बेलरायां खीरी खेत में काम कर रही महिला पर बाघ . ने अचानक किया हमला बेलरायां ग्राम सभा भेडौरी के पास गन्ने के खेत में काम कर रही एक महिला को बाघ ने हमला कर खेत के अंदर खीच लिया घटना के बाद से इलाके मे दहशत का माहौल बन हुआ है ग्रामीणो के साथ वन विभाग की टीम महिला की तलाश में जुटी है प्राप्त जानकारी के अनुसार ऊषा देवी 36 पत्नी पवन कुमार और गूंधनी देवी पत्नी छैल बिहार गन्ने के खेत में अगेड़ी काट काट रही थी अचानक बाघ ने ऊषा देवी को खेत के अंदर खींच ले गया यह देख कर गूंधनी देवी वहाँ से भागीं कर ईट की पथाई कर रहे पथेरो तक पहुंची कर बेहोश होकर गिर पड़ी घटना की सूचना मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गया और गन्ने के खेतों में तलाश शुरू कर दिया सूचना पर वन विभाग रेजर भूपेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ मैके पर पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से गन्ने के खेतों में तालाशी अभियान चलाया जा रहा है और ग्रामीणों से अकेले खेतो की और न जाने की अपील की देर शम तक ऊषा देवी का कोई सुराग नहीं लग सका ग्राम पंचायत भेडौरी के प्रधान ध्रुव वर्मा ने वन विभाग के द्वारा थर्मल ड्रोन मंगाया गया है बेलरायां और के आसपास क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है
बेलरायां खीरी खेत में काम कर रही महिला पर बाघ . ने अचानक किया हमला बेलरायां ग्राम सभा भेडौरी के पास गन्ने के खेत में काम कर रही एक महिला को बाघ ने हमला कर खेत के अंदर खीच लिया घटना के बाद से इलाके मे दहशत का माहौल बन हुआ है ग्रामीणो के साथ वन विभाग की टीम महिला की तलाश में जुटी है प्राप्त जानकारी के अनुसार ऊषा देवी 36 पत्नी पवन कुमार और गूंधनी देवी पत्नी छैल बिहार गन्ने के खेत में अगेड़ी काट काट रही थी अचानक बाघ ने ऊषा देवी को खेत के अंदर खींच ले गया यह देख कर गूंधनी देवी वहाँ से भागीं कर ईट की पथाई कर रहे पथेरो तक पहुंची कर बेहोश होकर गिर पड़ी घटना की सूचना मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गया और गन्ने के खेतों में तलाश शुरू कर दिया सूचना पर वन विभाग रेजर भूपेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ मैके पर पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से गन्ने के खेतों में तालाशी अभियान चलाया जा रहा है और ग्रामीणों से अकेले खेतो की और न जाने की अपील की देर शम तक ऊषा देवी का कोई सुराग नहीं लग सका ग्राम पंचायत भेडौरी के प्रधान ध्रुव वर्मा ने वन विभाग के द्वारा थर्मल ड्रोन मंगाया गया है बेलरायां और के आसपास क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है
- Post by Shivpal yadav1
- मनरेगा की योजना को लेकर मंत्री जी का बड़ा बयान2
- Post by Sajdhdk2
- लखीमपुर खीरी जिले के निघासन तहसील के क्षेत्र मटिया गांव में एक मगरमच्छ को सूखे तालाब मे देखने से हड़कंप मच गया, इसकी सूचना वनविभाग को दी गई इसके बाद वन विभाग ने रेस्क्यू कर मगरमच्छ को शरदा नदी में छोड़ दिया1
- विकासखंड रमियाबेहड़ के ग्राम पंचायत जम्हौरा ग्राम प्रधान जवाहरलाल के प्रतिनिधि से खास बातचीत। #jawaherlalyadav #lakhimpurkheridatsk1
- लखीमपुर खीरी | कोतवाली सदर (सिंघनिया थाना क्षेत्र) सिंघनिया थाना क्षेत्र में हिंदू परिवारों के घरों पर हमले व उत्पीड़न की गंभीर शिकायत सामने आई है। पीड़ित परिवारों ने आज पुलिस अधीक्षक महोदय से मुलाकात कर पूरे मामले से अवगत कराया और दोषियों के विरुद्ध कठोर व निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की। जनपद में शांति, कानून-व्यवस्था और नागरिकों की सुरक्षा सर्वोपरि है। प्रशासन से अपेक्षा है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि क्षेत्र में भय का माहौल समाप्त हो और आपसी सौहार्द बना रहे। टैग: @PoliceLakhimpurKheri @SP_LakhimpurKheri @DM_LakhimpurKheri @UPPolice @HomeUPGov हिंदू संगठन: @VishwaHinduParishad @BajrangDal @HinduYuvaVahini @RSS #LakhimpurKheri #Singhaniya #LawAndOrder #निष्पक्ष_कार्रवाई #शांति_व्यवस्था1
- दोस्तों बकरी चराना गलत बात है कि सही है भारतीय दिव्यांग यूनियन सदस्य सुभाष चंद्र1
- Post by Shivpal yadav1