बेलरायां खीरी खेत में काम कर रही महिला पर बाघ . ने अचानक किया हमला बेलरायां ग्राम सभा भेडौरी के पास गन्ने के खेत में काम कर रही एक महिला को बाघ ने हमला कर खेत के अंदर खीच लिया घटना के बाद से इलाके मे दहशत का माहौल बन हुआ है ग्रामीणो के साथ वन विभाग की टीम महिला की तलाश में जुटी है प्राप्त जानकारी के अनुसार ऊषा देवी 36 पत्नी पवन कुमार और गूंधनी देवी पत्नी छैल बिहार गन्ने के खेत में अगेड़ी काट काट रही थी अचानक बाघ ने ऊषा देवी को खेत के अंदर खींच ले गया यह देख कर गूंधनी देवी वहाँ से भागीं कर ईट की पथाई कर रहे पथेरो तक पहुंची कर बेहोश होकर गिर पड़ी घटना की सूचना मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गया और गन्ने के खेतों में तलाश शुरू कर दिया सूचना पर वन विभाग रेजर भूपेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ मैके पर पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से गन्ने के खेतों में तालाशी अभियान चलाया जा रहा है और ग्रामीणों से अकेले खेतो की और न जाने की अपील की देर शम तक ऊषा देवी का कोई सुराग नहीं लग सका ग्राम पंचायत भेडौरी के प्रधान ध्रुव वर्मा ने वन विभाग के द्वारा थर्मल ड्रोन मंगाया गया है बेलरायां और के आसपास क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है
बेलरायां खीरी खेत में काम कर रही महिला पर बाघ . ने अचानक किया हमला बेलरायां ग्राम सभा भेडौरी के पास गन्ने के खेत में काम कर रही एक महिला को बाघ ने हमला कर खेत के अंदर खीच लिया घटना के बाद से इलाके मे दहशत का माहौल बन हुआ है ग्रामीणो के साथ वन विभाग की टीम महिला की तलाश में जुटी है प्राप्त जानकारी के अनुसार ऊषा देवी 36 पत्नी पवन कुमार और गूंधनी देवी पत्नी छैल बिहार गन्ने के खेत में अगेड़ी काट काट रही थी अचानक बाघ ने ऊषा देवी को खेत के अंदर खींच ले गया यह देख कर गूंधनी देवी वहाँ से भागीं कर ईट की पथाई कर रहे पथेरो तक पहुंची कर बेहोश होकर गिर पड़ी घटना की सूचना मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गया और गन्ने के खेतों में तलाश शुरू कर दिया सूचना पर वन विभाग रेजर भूपेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ मैके पर पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से गन्ने के खेतों में तालाशी अभियान चलाया जा रहा है और ग्रामीणों से अकेले खेतो की और न जाने की अपील की देर शम तक ऊषा देवी का कोई सुराग नहीं लग सका ग्राम पंचायत भेडौरी के प्रधान ध्रुव वर्मा ने वन विभाग के द्वारा थर्मल ड्रोन मंगाया गया है बेलरायां और के आसपास क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है
- विकासखंड रमियाबेहड़ के ग्राम पंचायत जम्हौरा ग्राम प्रधान जवाहरलाल के प्रतिनिधि से खास बातचीत। #jawaherlalyadav #lakhimpurkheridatsk1
- लखीमपुर खीरी | कोतवाली सदर (सिंघनिया थाना क्षेत्र) सिंघनिया थाना क्षेत्र में हिंदू परिवारों के घरों पर हमले व उत्पीड़न की गंभीर शिकायत सामने आई है। पीड़ित परिवारों ने आज पुलिस अधीक्षक महोदय से मुलाकात कर पूरे मामले से अवगत कराया और दोषियों के विरुद्ध कठोर व निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की। जनपद में शांति, कानून-व्यवस्था और नागरिकों की सुरक्षा सर्वोपरि है। प्रशासन से अपेक्षा है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि क्षेत्र में भय का माहौल समाप्त हो और आपसी सौहार्द बना रहे। टैग: @PoliceLakhimpurKheri @SP_LakhimpurKheri @DM_LakhimpurKheri @UPPolice @HomeUPGov हिंदू संगठन: @VishwaHinduParishad @BajrangDal @HinduYuvaVahini @RSS #LakhimpurKheri #Singhaniya #LawAndOrder #निष्पक्ष_कार्रवाई #शांति_व्यवस्था1
- आंगनवाड़ी एजुकेटर भर्ती प्रक्रिया को लेकर एक बड़ा और चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है। इस मामले में लोधी विकिल राजपूत ने विधायक विनोद शंकर अवस्थी द्वारा लगाए गए गुमराह करने के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कैमरे के सामने खुला बयान दिया है। विकिल लोधी ने साफ शब्दों में कहा— “अगर मेरे द्वारा लगाए गए आरोप गलत या निराधार साबित होते हैं, तो मेरे ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।” उन्होंने दावा किया कि उनके पास ठोस और प्रमाणिक साक्ष्य मौजूद हैं, जो यह साबित करते हैं कि आंगनवाड़ी एजुकेटर भर्ती मैरिट के आधार पर नहीं, बल्कि पैसों के आधार पर की जा रही है। विकिल लोधी का कहना है कि विधायक द्वारा लगाए गए सभी आरोप भ्रामक और तथ्यहीन हैं, और लेटर पैड पर लिखे गए सभी तथ्यों की प्रति विधायक जी को विधिवत रिसीव कराई जा चुकी है। अब सवाल यह है— क्या आंगनवाड़ी भर्ती की निष्पक्ष जांच होगी? क्या दोषियों पर कार्रवाई होगी? और क्या सच्चाई जनता के सामने आएगी? 👉 पूरी खबर देखने के लिए वीडियो अंत तक देखें 👉 सच के साथ खड़े होने के लिए वीडियो को Like, Share और Subscribe करें1
- 40 वाँ श्री विष्णु महायज्ञ मानस सम्मेलन का हुआ समापन किया गया1
- बरवर। चौकी क्षेत्र के दिलवाल नगर में शॉर्ट सर्किट से तीन घरों में आग लग गई। आग की चपेट में आकर तीनों घरों की पूरी गृहस्थी जलकर राख हो गई। घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंचे लोगों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक भारी नुकसान हो चुका1
- mynameisritikraj istudyinclassmyschoolnameisshriharpalsingmemorialacademy1
- ये मेरे दोस्त लौट के आजा acting video 🌹🥀🪻🌱🪴1
- लखीमपुर खीरी जनपद में कलेक्टर सभागार में एक बैठक का आयोजन किया जा रहा था जिसमें जनपद के प्रभारी मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे जिसमें जनपद के आला अधिकारी मौके पर मौजूद थे व जनप्रतिनिधि मौजूद थे सदर विधायक योगेश वर्मा नाराज होकर निकले जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हालांकि अधिकारियों ने फिर उन्हें बैठक में बुला ले गए जिसका मुख्य कारण था की सदर विधायक को कुर्सी नहीं मिली2