गुजरात से बांसवाड़ा जा रही अवैध बजरी पर वरदा पुलिस का शिकंजा ओवरलोड डंपर किया जब्त, चालक धराया संवाददाता - संतोष व्यास डूंगरपुर। जिले में अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत वरदा थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने गुजरात राज्य से तस्करी कर अवैध रूप से बांसवाड़ा ले जाई जा रही बजरी से भरे एक डंपर को जब्त किया है। जिला पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के निर्देशन और सागवाड़ा वृत्ताधिकारी रूप सिंह के सुपरविजन में यह कार्रवाई की गई। वरदा थानाधिकारी रिजवान खान ने बताया कि क्षेत्र में अवैध परिवहन की रोकथाम के लिए टीम मुस्तैद थी। इसी दौरान एक डंपर को रुकवाया गया, जो गुजरात की तरफ से आ रहा था। जांच करने पर पाया गया कि डंपर में क्षमता से अधिक बजरी भरी हुई थी और इसे अवैध रूप से परिवहन कर बांसवाड़ा ले जाया जा रहा था। मामले में पुलिस ने डंपर चालक बांसवाड़ा जिले के कलिंजरा थाना क्षेत्र के पारड़ा बोडीगामा निवासी पप्पू मसार पुत्र नानूराम मसार को चिन्हित किया है। वहीं, डंपर को डिटेन कर थाना परिसर में खड़ा करवा दिया है। मामले में अग्रिम कार्रवाई और जुर्माने के लिए खनन विभाग डूंगरपुर को सूचित कर दिया गया है। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में थानाधिकारी रिजवान खान के साथ सहायक उप निरीक्षक भंवरसिंह, कांस्टेबल पवन पाटीदार और कांस्टेबल श्रवण कुमार शामिल रहे।
गुजरात से बांसवाड़ा जा रही अवैध बजरी पर वरदा पुलिस का शिकंजा ओवरलोड डंपर किया जब्त, चालक धराया संवाददाता - संतोष व्यास डूंगरपुर। जिले में अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत वरदा थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने गुजरात राज्य से तस्करी कर अवैध रूप से बांसवाड़ा ले जाई जा रही बजरी से भरे एक डंपर को जब्त किया है। जिला पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के निर्देशन और सागवाड़ा वृत्ताधिकारी रूप सिंह के सुपरविजन में यह कार्रवाई की गई। वरदा थानाधिकारी रिजवान खान ने बताया कि क्षेत्र में अवैध परिवहन की रोकथाम के लिए टीम मुस्तैद थी। इसी दौरान एक डंपर को रुकवाया गया, जो गुजरात की तरफ से आ रहा था। जांच करने पर पाया गया कि डंपर में क्षमता से अधिक बजरी भरी हुई थी और इसे अवैध रूप से परिवहन कर बांसवाड़ा ले जाया जा रहा था। मामले में पुलिस ने डंपर चालक बांसवाड़ा जिले के कलिंजरा थाना क्षेत्र के पारड़ा बोडीगामा निवासी पप्पू मसार पुत्र नानूराम मसार को चिन्हित किया है। वहीं, डंपर को डिटेन कर थाना परिसर में खड़ा करवा दिया है। मामले में अग्रिम कार्रवाई और जुर्माने के लिए खनन विभाग डूंगरपुर को सूचित कर दिया गया है। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में थानाधिकारी रिजवान खान के साथ सहायक उप निरीक्षक भंवरसिंह, कांस्टेबल पवन पाटीदार और कांस्टेबल श्रवण कुमार शामिल रहे।
- Post by Bapulal Ahari1
- ओलम्पिक विजेता लिंबाराम के भाई की कार दुर्घटनाग्रस्त, प्रभुलाल गंभीर घायल1
- जयपुर : प्रदेश की सबसेबडी सोसायटी डाँ .आम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी के चुनाव समपन्न । नव निर्वाचित अध्यक्ष रि . ips सत्यवीर जी एवं पदाक्षिकारियो ने संभाला कार्यभार4
- सुखोदय प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट 2026 का बड़े धूमधाम से चंद्रप्रभु टीम की विजय के साथ हुआ समापन दिनांक 9 जनवरी 2026 को श्री 1008 मुनिसुव्रत नाथ सुखोदय तीर्थ क्षेत्र नसिया जी नौगामा के ग्राउंड पर SPL क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 5 का समापन बड़े धूमधाम से हुआ सुखोदय प्रीमियर लीग 2026 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन पिछले 7 दिनों से सुखोदय क्षेत्र नौगामा के क्रिकेट ग्राउंड पर हुआ *आज दिनांक 9 जनवरी 2026 को मुनिसुव्रत टीम एवं चंद्रप्रभु टीम के बीच इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया। इस टूर्नामेंट के फाइनल मैच मैं चंद्रप्रभु टीम ने जीत हासिल कर ट्रॉफी अपने नाम की साथी मुनिसुव्रत टीम उपविजेता रही। फाइनल मैच के दौरान गांव के सभी नागरिक भारी मात्रा में उपस्थित रहे। फाइनल मैच के अंपायरिंग कल्पेश पंचोरी एवं श्री विपुल गांधी द्वारा की गई। फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच महिम पिंडारमिया रहे। पूरी टूर्नामेंट के बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर का अवार्ड रीगल गांधी को दिया गया साथ ही पूरी सीरीज में बेस्ट प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड भी रीगल गांधी को मिला। टूर्नामेंट के फाइनल मैच की जीत के अवसर पर टीम के स्पॉन्सर राजेश पिंडारमिया द्वारा सभी खिलाड़ियों का अभिवादन एवं स्वागत किया गया। मैच के दौरान कमेंट्री बॉक्स में राजेश जी गांधी एवं मुकेश गांधी द्वारा पूरे मैच का आंखों देखा हाल बताया गया स्कोर शीट का संधारण दर्शन पंचोरी द्वारा किया गया। पूरी टूर्नामेंट के दौरान ऑनलाइन स्कोरिंग एवं लाइव प्रसारण के लिए आदित्य पंचोरी, अमित गांधी, नितेश पिंडारमिया द्वारा सहयोग प्रदान किया जा रहा है। विजेता टीम और उपविजेता टीम दोनों टीमों के ट्रॉफी के स्पॉन्सर दर्शन फर्नीचर अखिल गांधी द्वारा प्रदान की गई. इस अवसर पर जैन समाज अध्यक्ष विपुल पंचोरी द्वारा सफल आयोजन पर सभी का आभार प्रकट किया.1
- hari.om3
- घायल पक्षियों की सूचना के हेल्पलाइन पोस्टर का किया विमोचन। आबूरोड। शिवसेना एवं समाजसेवियो द्वारा डाक बंगले में घायल पक्षियों की सूचना के हेल्पलाइन पोस्टर का विमोचन किया गया। मकर संक्रांति के उपलक्ष में पतंग को डोरी में पक्षी उलझ जाते हैं जिससे घायल हो जाते हैं और कई पक्षी काल का ग्रास भी बना जाते हैं। पक्षियों की सुरक्षा के लिए आबूरोड शिवसेना एवं समाजसेवियों द्वारा घायल पक्षियों की सूचना के हेल्पलाइन नंबर का पोस्टर जारी कीया गया। शहर में कहीं भी पतंग की डोरी से पक्षी घायल हो तो इन नंबर 9610556255, 9982109026 पर सूचना दी जाए जिससे उनका सही समय पर उपचार हो सके। इस अवसर पर शिवसेना जिला प्रमुख रमेश रावल, आबूरोड शहर प्रमुख लालाराम खारवाल, उमेश छंगाणी, डॉक्टर हबीब खान, जगदेव भाई पशु विभाग, बीके जगदीश, बीके कोमल, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष नेमिचंद अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, कांग्रेस नगर अध्यक्ष नरगिस कायमखानी, सागर अग्रवाल, सुमेर सिंह ठेकेदार, जितेंद्र परिहार, दीपेश मरडिया, अमित जोशी, निखिल जोशी, राहुल कुमावत, नरेंद्र अग्रवाल, छोटू भाई अग्रवाल, धर्मेश जैन, गोविंद अग्रवाल, सुरेंद्र कच्छावा, नरेश लोधी, अमर सिंह, सुरेश परिहार मोरथला, सनी जैन, नरेंद्र सिंह भाटी, माधव मारू, विजय परिहार, नवीन सांखला, भवनीश बारोट, दिलीप सोनी, गोविंद कटारिया, राजेश राठौर खडात, सवा भाई, गोपी कीर, कपिल भमभानी समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।3
- Aवन टॉप चाय नीमच रोड छोटी सादड़ी राजस्थान1
- कोल्यारी बाईपास स्थित देवडावास के पास शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और मानवता का परिचय देते हुए तत्काल 108 एम्बुलेंस को सूचना दी।1