*लोन दिलाने के नाम पर ठगी, पीड़ित ने की कार्यवाही की मांग* पिहानी/हरदोई थाना क्षेत्र के धोबिया निवासी ओमकार पुत्र भयन्नू ने बताया कि वह बैंक गया था लोन लेने के लिए वहीं संतोष निवासी कल्याणी कोतवाली पिहानी दलाल मिला और कहा कि हम लोन दिलवा देंगे और 25000 पच्चीस हजार रुपए देना होगा। पीड़ित ओमकार ने 25000 रुपए दे दिए काफी दिन बीत जाने के बाद भी लोन नहीं मिला और दलाल संतोष से पैसे मांगे तो कहा एक दो दिन में दे दूंगा लेकिन फिर भी नहीं दिए फोन पर वार्ता की तब संतोष ने कहा कि तुम हरिजन पद गए हो इसलिए हम कुछ नहीं कर पा रहे है। हरिजन न होते तो hm हरिजन का मुकदमा लिखवा देते फिर नहीं मांगते पैसे बात चीत का ऑडियो सुरक्षित है। उक्त दलाल ने कई लोगों का पैसा मार लिया है और कई लोगों पर फर्जी एस सी एसटी का मुकदमा भी पंजीकृत करा चुका है।संतोष काफी शातिर व्यक्ति है। संतोष पर करीब 10 मुकदमे दर्ज हैं पीड़ित ने कोतवाली पिहानी में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
*लोन दिलाने के नाम पर ठगी, पीड़ित ने की कार्यवाही की मांग* पिहानी/हरदोई थाना क्षेत्र के धोबिया निवासी ओमकार पुत्र भयन्नू ने बताया कि वह बैंक गया था लोन लेने के लिए वहीं संतोष निवासी कल्याणी कोतवाली पिहानी दलाल मिला और कहा कि हम लोन दिलवा देंगे और 25000 पच्चीस हजार रुपए देना होगा। पीड़ित ओमकार ने 25000 रुपए दे दिए काफी दिन बीत जाने के बाद भी लोन नहीं मिला और दलाल संतोष से पैसे मांगे तो कहा एक दो दिन में दे दूंगा लेकिन फिर भी नहीं दिए फोन
पर वार्ता की तब संतोष ने कहा कि तुम हरिजन पद गए हो इसलिए हम कुछ नहीं कर पा रहे है। हरिजन न होते तो hm हरिजन का मुकदमा लिखवा देते फिर नहीं मांगते पैसे बात चीत का ऑडियो सुरक्षित है। उक्त दलाल ने कई लोगों का पैसा मार लिया है और कई लोगों पर फर्जी एस सी एसटी का मुकदमा भी पंजीकृत करा चुका है।संतोष काफी शातिर व्यक्ति है। संतोष पर करीब 10 मुकदमे दर्ज हैं पीड़ित ने कोतवाली पिहानी में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
- UP मे ज़िला हरदोई के थाना शाहबाद थाना कैंपस मे युवती द्वारा भोजपुरी गाने पर रील्स बना इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दी गई। वीडियो वायरल होते ही पुलिस एक्शन मे आ गई। वीडियो में क्या-क्या दिखा? पहला सीन: युवती लाल रंग का सलवार-सूट पहने थाने के गेट के सामने डांस करती और रील बनाती नजर आ रही है। दूसरा सीन: वह सड़क पर रखे पुलिस के ट्रैफिक बैरिकेड्स को खुद हटाती है। तीसरा सीन: चलती स्कॉर्पियो गाड़ी के बोनट पर बैठकर खतरनाक स्टंट करती है। इसके अलावा एक बाग में एयरगन कंधे पर रखकर पोज देती दिखी। बैकग्राउंड में भोजपुरी गाना बज रहा था- 'दिहलू तू हमके फंसाए, 100 नंबर बुला के।' युवती कंधे पर एयरगन लहराते हुए रंगबाजी करती रही।1
- Post by IndiaNews 9Live1
- दिल्ली : शास्त्री पार्क से खजूरी चौक रोड पर पांचवें पुस्ते के आगे पावर हाउस के पास नमो ग्राउंड से पहले, भुमाफियाओं ने डीडीए की जमीन पर कब्जा कर अवैध पार्किंग बना लीं है, दिल्ली सरकार अपना ध्यान आकर्षित कर इस डीडीए की जमीन को मुक्त कराएं,1
- चीन में लाइव कॉन्सर्ट के दौरान टेक्नोलॉजी ने नया इतिहास रच दिया। Unitree का G1 robot पहली बार स्टेज पर डांसर बना। Wang Leehom के चेंगदू कॉन्सर्ट में रोबोट्स ने उनके साथ परफॉर्म किया। जैसे ही गाना Open Fire शुरू हुआ, रोबोट्स ने इंसानों की तरह तालमेल में डांस कर दर्शकों को हैरान कर दिया। #AI #Robots #FutureTech #China #AIDance #LiveConcert #Automation #TechNews #FutureIsHere #ArtificialIntelligence1
- Post by Dilnawaj Khan2
- 7983263901 Full Video Link https://youtu.be/vuOhnzpmztg?si=ZJt1mC5wk_LaD66M1
- दिनांक 13/oct/2015: एक यू टर्न के कारण हुआ हादसा हालांकि गाड़ी में मौजूद लोगों को थोड़ा बहुत चोट आई लेकिन सब सुरक्षित बच गए।2
- एक अफगान युवक ने अरब और इस्लामी देशों के नेताओं से भावुक अपील की है। उसने कहा: “मैं एक अफगान नौजवान हूं और अफगान युवाओं की ओर से अरब और इस्लामी देशों के नेताओं को संदेश देना चाहता हूं। मज़लूम फ़िलिस्तीन को बचाइए और ज़ालिम इज़राइल के खिलाफ उनका साथ दीजिए। हमें पता है कि अरब देशों के नेताओं में इस्राइली कब्जे के खिलाफ जंग लड़ने का जज़्बा या हिम्मत नहीं है। लेकिन अगर जंग नहीं लड़ सकते, तो कम से कम हमारे लिए सरहदें खोल दीजिए, ताकि हम वहां पहुंचकर फ़िलिस्तीनियों और हमास लड़ाकों की मदद कर सकें।” यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और कई देशों में बहस का विषय बना हुआ है।1