Shuru
Apke Nagar Ki App…
एत्मादपुर में लॉ एंड ऑर्डर तारतार, दबंगई का दुस्साहस लॉ एंड ऑर्डर तार तार, दबंगई का दुस्साहस खनन माफिया ने किया अखबार के क्षेत्रीय कार्यालय पर कब्जे का प्रयास खबर से बौखलाए खनन माफियाओं की दुस्साहसिक वारदात खनन माफियाओं ने दिनदहाड़े दी लॉ एंड ऑर्डर को को दी चुनौती कार्यालय की दीवारों से नाम की पुताई कर डाले ताले कार्यालय में घुसकर की दारू पार्टी फिर की वीडियो वायरल । पीड़ित पत्रकार शशिकांत गुप्ता ने दी थाने में नामजद तहरीर 2 दिन पहले एक पत्रकार से खनन माफियाओं ने अभद्रता कर छीना था मोबाइल एत्मादपुर थाना क्षेत्र के रायपुर गांव के पास की घटना
टी. एन न्यूज़ 24
एत्मादपुर में लॉ एंड ऑर्डर तारतार, दबंगई का दुस्साहस लॉ एंड ऑर्डर तार तार, दबंगई का दुस्साहस खनन माफिया ने किया अखबार के क्षेत्रीय कार्यालय पर कब्जे का प्रयास खबर से बौखलाए खनन माफियाओं की दुस्साहसिक वारदात खनन माफियाओं ने दिनदहाड़े दी लॉ एंड ऑर्डर को को दी चुनौती कार्यालय की दीवारों से नाम की पुताई कर डाले ताले कार्यालय में घुसकर की दारू पार्टी फिर की वीडियो वायरल । पीड़ित पत्रकार शशिकांत गुप्ता ने दी थाने में नामजद तहरीर 2 दिन पहले एक पत्रकार से खनन माफियाओं ने अभद्रता कर छीना था मोबाइल एत्मादपुर थाना क्षेत्र के रायपुर गांव के पास की घटना
More news from Agra and nearby areas
- आगरा ब्रेकिंग।।। एत्मादपुर:– शादी समारोह में विदा के दौरान हुआ पथराव पथराव में कई पुरुष व महिला हुईं घायल बीती रात्रि में डीजे बजाने को लेकर हुई थी कहासुनी सुबह विदा के दौरान दर्जन भर लोगों ने की मारपीट व पथराव पथराव व मारपीट का वीडियो हो रहा सोशल मीडिया पर वायरल वायरल वीडियो में महिला व बच्चे दिख रहे जान बचाते हुए थाना एत्मादपुर क्षेत्र के छलेसर का मामला1
- राहुल मिश्रा सुसाइड केस... पत्नि व उसके बॉयफ्रेंड सहित 3 पर FIR, पुलिस ने पत्नि व उसकी माँ क़ो जेल भेजा UP के वाराणसी में राहुल मिश्रा ने 4 साल पहले गर्लफ्रेंड से पत्नी बनी संध्या सिंह की बेवफाई से तंग आकर फांसी लगाकर जान दे दी। संध्या 8 माह से मायके में रह रही थी। मरने से पहले एक वीडियो बनाया.. जिसमे उसने पत्नि की बेवफाई का दर्द बयान किया.. उसने कहा... मेरी wife क़ो कोई और होटल ले जाए..मुझे अच्छा नही लगता.. में जीना चाहता था..मुझे मेरे बेटे से भी मिलने नही दिया गया। राहुल की माँ की तरफ से संध्या, उसके बॉयफ्रेंड शुभम व संध्या की माँ पर FIR कराई। संध्या व उसकी माँ अरेस्ट है।1
- मरीजों की जान बचाने वाली 108 एंबुलेंस अब सवारी ढोने का धंधा बन गई है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें सरकारी 108 एंबुलेंस में मरीज की जगह 5-6 सवारियां भरकर ले जाया जा रहा है। वायरल वीडियो मऊगंज जिले के देवतलाव क्षेत्र का बताया जा रहा है। एंबुलेंस रीवा के संजय गांधी अस्पताल से एक प्रसूता को खटखरी छोड़कर वापस लौट रही थी। वापसी में ड्राइवर ने रास्ते में कलेक्ट्रेट के सामने से 4-5 सवारियां बैठा लीं और देवतलाव में उतारने लगा। तभी कुछ स्थानीय युवकों ने इसका वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि जब लोगों ने ड्राइवर संजय कुमार साकेत से सवाल किए तो वह बार-बार बचाव करते नजर आए। वहीं 108 एंबुलेंस के नोडल अधिकारी ने कहा कि “वीडियो संज्ञान में आया है। जिसकी सत्यता की जांच की जा रही है। संबंधित गाड़ी व कर्मचारी को चिन्हित कर लिया गया है। जल्द ही सख्त कार्रवाई होगी। बतादें कि यह कोई पहला मामला नहीं है। इसके पहले भी संजय गांधी अस्पताल के सामने 108 एंबुलेंस में सवारियां बैठाने का वीडियो वायरल हो चुका है।1
- Uttar Pradesh mein bilo ke upar kis tarah Se atyachar ho raha hai1
- आगरा से संवाददाता ् मंडल ब्यूरो चीफ राजीव कुमार सिंह सिकरवार दिल्ली की चिट सिस्टम वाली मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ये देखे और विकास विश्वास साथ बाद में करे वरना हिंदू टैक्स धारियों का विनाश हो जाएगा । प्रधानमंत्री भी जागे ् दिल्ली के जामा मस्जिद और उसके आस पास के 2000 दुकानों ने 1947 से आज तक बिजली का बिल भरा ही नहीं है ,इस हिंदूवादी नेता की RTI से हुआ खुलासा मतलब अपनी बचत की कमाई से टैक्स भरे देश की आम मिडिल क्लास जनता और मौज करे मुसलमान ये अब नहीं चलेगा । कृपया केंद्र और राज्य सरकार जागे और इस मामले में एक्शन ले तत्काल.4
- रीवा जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम डिहिया स्थित नहर में आज सुबह एक युवक का शव उतरता हुआ मिलने से सनसनी फैल गई। शव की शिनाख्त रीवा शहर के समान थाना क्षेत्र शारदापुरम निवासी रवि पटेल के रूप में हुई है। रवि पिछले तीन दिनों से लापता था। वह इलाके में ही किराने की दुकान चलाता था। परिजनों के अनुसार रवि 8 दिसंबर को अपनी पल्सर बाइक से घर से निकला था और उसके बाद वापस नहीं लौटा। लापता होने की रिपोर्ट भी समान थाने में दर्ज कराई गई थी। नहर किनारे मृतक की चप्पल और जैकेट मिली है, लेकिन उसकी मोटरसाइकिल अब तक गायब है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। सुबह नहर में शव देख कर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही गोविंदगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। फिलहाल पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों ही कोण से मामले की जांच शुरू कर दी है। बाइक की तलाश भी की जा रही है। वहीं परिजन सदमे में हैं और हत्या की आशंका के चलते न्याय की गुहार लगा रहे हैं।1
- *बहुत ही इंटरेस्टिंग इंटरव्यू है मिस ना करें* *बड़े बड़े हॉस्पिटल में क्या क्या हो सकता है सावधान* 🙏🙏🙏🙏*1
- यूपी के आगरा में एक दुल्हन ने शादी के चार दिन बाद पूरे परिवार को खाने में नींद की गोलियां मिलाकर बेहोश किया और घर में रखी ज्वेलरी, कैश और तमाम कीमती सामान लेकर फरार हो गई1