जयपुर के चौमू में पत्थरबाजों के घरों पर गरजा बुलडोजर 25 दिसंबर को हुए बवाल के आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस-प्रशासन इमाम चौक जाने वाले मार्ग और पठानों के मोहल्ले में बिना नगर परिषद की अनुमति के बने अवैध निर्माणों को तोड़ रहा है। दरअसल, 25 दिसंबर को चौमूं बस स्टैंड स्थित मस्जिद के बाहर लोहे की रेलिंग लगाने को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान पुलिस पर भी पथराव हुआ, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी। ऑपरेशन क्लीन के नाम से कार्रवाई आज हो रही अवैध निर्माण की कार्रवाई के दौरान स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। ये कार्रवाई ऑपरेशन क्लीन के नाम से की जा रही है। चौमूं में हुए विवाद में 6 पुलिसवालों के सिर फूट गए थे। कस्बे में दो दिन इंटरनेट भी बंद रहा था। अधिकारियों ने बताया कि रेलिंग के निर्माण अवैध तौर पर किया जा रहा था। 25 दिसंबर की देर रात जब पुलिस-प्रशासन ने उन्हें रोका तो भीड़ ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। इसके बाद कई थानों की पुलिस यहां तैनात की गई थी। #viralreelsシ #viralreelsfacebook #PoliceAction #RajasthanPolice #JaipurPoliceAtAction #jaiourpolice #चौमू #chomu
जयपुर के चौमू में पत्थरबाजों के घरों पर गरजा बुलडोजर 25 दिसंबर को हुए बवाल के आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस-प्रशासन इमाम चौक जाने वाले मार्ग और पठानों के मोहल्ले में बिना नगर परिषद की अनुमति के बने अवैध निर्माणों को तोड़ रहा है। दरअसल, 25 दिसंबर को चौमूं बस स्टैंड स्थित मस्जिद के बाहर लोहे की रेलिंग लगाने को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान पुलिस पर भी पथराव हुआ, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी। ऑपरेशन क्लीन के नाम से कार्रवाई आज हो रही अवैध निर्माण की कार्रवाई के दौरान स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। ये कार्रवाई ऑपरेशन क्लीन के नाम से की जा रही है। चौमूं में हुए विवाद में 6 पुलिसवालों के सिर फूट गए थे। कस्बे में दो दिन इंटरनेट भी बंद रहा था। अधिकारियों ने बताया कि रेलिंग के निर्माण अवैध तौर पर किया जा रहा था। 25 दिसंबर की देर रात जब पुलिस-प्रशासन ने उन्हें रोका तो भीड़ ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। इसके बाद कई थानों की पुलिस यहां तैनात की गई थी। #viralreelsシ #viralreelsfacebook #PoliceAction #RajasthanPolice #JaipurPoliceAtAction #jaiourpolice #चौमू #chomu
- जयपुर के निकट बूज गांव में 108 कुंडात्मक 9 दिवसीय श्री रुद्र महायज्ञ और संगीत में श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव 19 जनवरी से 27 जनवरी 2026 तक होगा** **** यज्ञ कर्ता:-श्री श्री 108 श्री दानेश्वर दास जी महाराज चित्रकूट के कर कमलों द्वारा हो रहा है । यज्ञचार्य ::-पंडित विकास शास्त्री जी फतेहपुर भाषा के नेतृत्व में 108 कुंडात्मक महायज्ञ होना है । कथा व्यास: श्री श्री 1008 श्री दयाल दास जी महाराज श्री सिद्ध बाबा की डूंगरी श्रीमद् भागवत कथा अपने मुखारविंद से करेंगें। 22 दिसंबर 2025 से बस स्टैंड पर रूद्र पाठ शांति पाठ वेद पाठ नियमित रूप से हो रहे हैं। तपो स्थान पर संत दानेश्वर दास जी महाराज के साथ पंडित तनीश शर्मा, पंडित हिमेश शर्मा,पंडित राहुल शास्त्री (श्री त्रिवेणी धाम) नियमित रूप से अपने मुखारविंद से पाठ करेंगे। इस प्रकार के अभूतपूर्व और अद्वितीय आयोजन सनातन धर्म की परंपरा को जीवंत रखने में अहम योगदान देते हैं।4
- Post by Osho rajneesh1
- चौमू में चला बुलडोजर पुलिस प्रशासन तैनात 25 दिसंबर को हुए पथराव के दौरान हुई घटना को लेकर1
- ब्रेकिंग : 51 कुंडीय " गायत्री राष्ट्र शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ, "1500 कलशौ की निकली विशाल कलश यात्रा, श्रद्धा और आस्था उमड़ा सैलाब2
- शाहपुरा पुलिया मुद्दा: भाजपा नेता उपेन यादव का अनोखा संकल्प, NHAI ने एक माह में काम पूरा करने का दिया आश्वासन जूते त्याग संकल्प से जागा सिस्टम! उपेन यादव के विरोध के आगे झुका NHAI जनता की आवाज बना संकल्प: शाहपुरा पुलिया निर्माण पर उपेन यादव के एक्शन से आया बड़ा मोड़ शाहपुरा (संतोष कुमार वर्मा) शाहपुरा क्षेत्र में लंबे समय से अधर में लटके पुलिया निर्माण कार्य को लेकर भाजपा नेता उपेन यादव ने अनोखे तरीके से विरोध दर्ज कराया। उन्होंने सार्वजनिक रूप से यह प्रण लिया कि जब तक पुलिया का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो जाता, तब तक वे जूते नहीं पहनेंगे। उपेन यादव के इस प्रतीकात्मक विरोध के बाद मामला गंभीरता से लिया गया। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के क्षेत्रीय अधिकारी (R.O.) ने निर्माण में हो रही देरी पर खेद व्यक्त करते हुए एक महीने के भीतर पुलिया का कार्य पूर्ण कराने का आश्वासन दिया। NHAI द्वारा तय समयसीमा का भरोसा मिलने के बाद भाजपा नेता उपेन यादव ने जूते नहीं पहनने के संकल्प को वापस ले लिया। इस घटनाक्रम के बाद शाहपुरा पुलिया निर्माण का मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है। स्थानीय लोगों ने भी पुलिया निर्माण में तेजी लाने की मांग करते हुए कहा कि समय पर कार्य पूरा होने से आमजन को राहत मिलेगी और यातायात व्यवस्था सुचारू होगी।1
- Post by शालिम खान1
- श्री परमानंद दास जी महाराज1
- Post by Osho rajneesh1
- *चौमूं में 25 दिसंबर की घटना के बाद, माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा जी की सरकार द्वारा अतिक्रमण और उपद्रवियों पर की गई कड़ी कार्रवाई स्वागत योग्य है।* राजस्थान में कानून का राज है। पत्थरबाजों और शांति भंग करने वालों के लिए प्रदेश में कोई जगह नहीं है। भाजपा सरकार नैतिकता और न्याय के सिद्धांतों पर अडिग है- भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक चौमूँ1