Shuru
Apke Nagar Ki App…
नौतन पुलिस व STF की संयुक्त कार्रवाई, 3.748 किलो गांजा के साथ चार तस्कर गिरफ्तार
Akash Kumar
नौतन पुलिस व STF की संयुक्त कार्रवाई, 3.748 किलो गांजा के साथ चार तस्कर गिरफ्तार
More news from Bihar and nearby areas
- Delhi gyarah sal ki 🌺 bechane wali masoom ke sath rep1
- इस वीडियो में ब्रह्मांड की विशालता को ऐसे दिखाया गया है कि इंसान की मौजूदगी एक बिंदु से भी छोटी महसूस होती है। पृथ्वी, आकाशगंगा और अनंत अंतरिक्ष के सामने मानव जीवन कितना क्षणिक है, यह दृश्य साफ़ करता है। यह वीडियो सिर्फ़ विज्ञान नहीं, बल्कि इंसान को उसकी वास्तविक हैसियत का एहसास भी कराता है। #Universe #Cosmos #HumanExistence #RealityCheck #SpaceFacts #Astronomy #ScienceReels #ViralVideo #MindBlowing #Explore #Perspective1
- सरस्वती पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन को लेकर जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से जिला पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस कप्तान ने थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही जुलूस मार्ग, विसर्जन स्थल एवं संवेदनशील स्थानों पर तैनात पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।पुलिस कप्तान ने निरीक्षण के दौरान संबंधित थानों से जानकारी ली कि कहीं भी किसी प्रकार का विवाद, तनाव या अप्रिय घटना तो नहीं हुई है। इस दौरान सभी थाना क्षेत्रों से स्थिति पूरी तरह सामान्य और शांतिपूर्ण होने की सूचना मिली।मोतिहारी जिला पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया कि मूर्ति विसर्जन के दौरान पूरी तरह सतर्कता बरती जा रही है और जिले में शांति एवं सौहार्द का माहौल बना हुआ है।1
- डिलीवरी बॉय से गलती से बीएमडब्ल्यू पर खरोंच लग गई।1
- एक रील की कीमत बनी दो ज़िंदगियां, ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत1
- खड्डा के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र प्रमुख मार्गों पर आये दिन गन्ना लदे ओवरलोड ट्राले के चपेट में आकर राहगीर हादसे का शिकार हो रहे, तो कोई घायल हो लम्बे समय तक इलाज करा रहा हैं। हादसे दर हादसे होने के बाद भी इन मौत के ट्रालो पर अंकुश लगाने में सरकारी महकमा फिसड्डी साबित हो रहा है। क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर अलग-अलग चीनी मिलों के गन्ना तौल केन्द्र बनाए गए हैं। मिल चालू होने के बाद सेंटरों से अवैध जुगाड़ू ट्रालो से चीनी मिलों को गन्ना ढुलाई कराईं जा रही है। जबकि यह ट्राले न कृषि कार्य में पंजीकृत हैं न ही कामर्शियल में। यातायात नियम कानून की धज्जियां उड़ाते हुए दो पहिया से लेकर छः पहिया इन ट्रालो पर तीन सौ से चार सौ कुंतल गन्ने लादे जा रहें हैं। नाबालिग लड़के जब गन्ना लदे ट्राला लेकर रोड़ पर फर्राटा भर रहे हैं तो लोगों की सांसें अटक जा रही है। भीड़भाड़ जगहों पर ट्रालो को आता देख लोग खुद को सुरक्षित करने के लिए इधर-उधर भागने लग रहें हैं। साउंड सिस्टम लगा कर तेज आवाज में फ़ूहड़ गाने बजाते हुए चलने से पीछे से आ रहे वाहन चालकों को पास लेने के लिए काफी दूरी तय करनी पड़ रही है। अधिक उंचाई तक गन्ना लदे होने से इमरजेंसी में ब्रेक लगाते हीं ट्राले रोड़ पर पलट जा रहें। पिपरा वर सिवान के किसान राकेश मोहन ने कहा कि जब ट्राले से ढुलाई प्रतिबंधित है तो किसके सह पर संचालन हो रहा है। क्या ठेकेदार कानून से ऊपर है।सौरहा खुर्द के किसान कुंवर पटेल ने कहा कि शाम होते ही जब ट्रालो का रेला सड़क पर दिख रहा है तो मन आशंकित हो जा रहा है।आये दिन हादसे में लोग जान गंवा रहे हैं। प्रशासन को रोक लगानी चाहिए _______________________________________ तीन वर्षों में 30 लोग ट्राले से गंवा चुके हैं जान खड्डा के बहोरा छपरा नहर पर महराजगंज के धनेवा निवासी अनूप शर्मा की ट्राले से दब कर मौत, सात दिसंबर को खैरी निवासी विष्णु की ट्राला के चपेट में मौत, एक दिसम्बर को जड़ार निवासी राज कुशवाहा व अल्ताफ की गन्ना लदे ट्राले से दब कर मौत,बिहार के हथुवा निवासी सुधाकर की विशुनपुरा के बांसगांव के पास ट्राल की ठोकर से मौत। कप्तानगंज के आनंद दुबे की छः जनवरी को ट्राले से मौत हो चुकी है।नौरंगिया निवासी रामू, धर्मेंद्र को 14 जनवरी को ढोलहा के पास ट्राले ने ठोकर मार दिया था जिसमें वह गम्भीर रूप से घायल हो गए थे, अभी पूर्ण स्वस्थ नहीं हो पाये हैं। कोटवा में बाड़ी के पास 17 जनवरी को मठिया आलम निवासी मुलाजीम को ट्राले से कुचल कर मौत हो गई थी। कोटवा बाज़ार निवासी प्रदीप की भी 22 जनवरी को ट्राला के चपेट में आने के चलते मौत। नौरंगिया की शोभा देवी की 5 फरवरी को सिंगहा में ट्राले से कुचल कर मौत हो गई।रामकोला में महेन्द्र की 22 जनवरी को ट्राले के चपेट में आकर मौत हो गई। 4 मार्च को मलाही पट्टी निवासी राजकुमार की ट्राले से दब कर मौत हो गई।13 मार्च को बेलवा घाट निवासी सिंधु की पिपरा बुजुर्ग में ट्राले से दब कर मौत ।धुआटीकर निवासी राशिद की भी पिछले वर्ष ट्राले से दब कर मौत हो गई थी। __________________________ टैक्स बचाने के लिए कर रहे हैं ट्राले से ढुलाई। सेन्टरों से चीनी मिल को गन्ना ढुलाई कराने के जो ट्राले लगायें गये हैं उनका कामर्शियल कार्य में पंजिकरण भी नहीं है। बेल्डिंग वर्कशॉप के यहां से अपने मन माफिक ट्राले बनवा उसे गन्ना ढुलाई में लगा दिया गया है।जान कारों के मुताबिक कागज़ों में ट्रक से ढुलाई दिखा कर भूगतान लिया जा रहा है। टैक्स बचाने के लिए ठेकेदार ट्रालो का संचालन करा रहे हैं क्या कहते हैं अधिकारी। _____________________________ इस सम्बन्ध में डीसीओ हुद्दा सिद्दीकी ने बताया कि गन्ना ढुलाई ट्रकों से ही किया जाना है। सभी ट्रांसपोर्ट को पत्र जारी कर मिल संचालन से पूर्व ही अवगत करा दिया गया है।यह कानून का उलंघन है।2
- singa pur ka no.one.sarkas1
- कानपुर में प्रेमिका के घर छिपा बॉयफ्रेंड, लोहे के बक्से से निकलते पकड़ा गया, पुलिस हिरासत में कानपुर में बॉयफ्रेंड अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए उसके घर पहुंचा। उसी वक्त गर्लफ्रेंड के घर वाले आ गए। छिपाने के लिए गर्लफ्रेंड ने बॉयफ्रेंड को लोहे के बक्से में बंद कर दिया। बक्से से आहट हुई तो उसे खुलवाया गया, तब बॉयफ्रेंड बाहर निकला। पुलिस ने हिरासत में लिया।1
- जहाँ शोर थम जाए, सुकून बोलने लगे ,कैमरे से ज़्यादा दिल में कैद होने वाला नज़ारा एक नज़र, और दिल यहीं ठहर जाए सिवान का पंचमंदीरा पोखरा—जहाँ शांत जल में प्रकृति मुस्कुराती है, हवा मधुर संगीत रचती है और हर पल मन को सुकून दे जाता है। 🌿✨ 👇यहाँ आओ, कुछ पल खुद से मिलो। #पंचमंदीरा_पोखरा #सिवान #प्राकृतिक_सुंदरता #सुकून #जिलाधिकारी_सिवान #सिवान_एडमिनिस्ट्रेशन https://www.facebook.com/share/v/1D52XPPH6L/1