आरा से संजय श्रीवास्तव एस एन मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल करमन टोला के बच्चे राष्ट्रीय हिंदी प्रतिभा सम्मान लेने के लिए दिल्ली हुए रवाना शहर के काफ़ी तेजी से बढ़ता संस्थान एस एन मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल करमन टोला आरा में तो ऐसा माने कि सारे पदक अपने ही नाम कर के रहेंगे । ऐसा इसलिए कहना पड़ रहा है कि हिंदी विकास संस्थान, नई दिल्ली द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड 2026 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया जिसमें से दो बच्चें रिशु कुमार कक्षा 9 का छात्र एवं सृष्टि कुमारी कक्षा 8 की छात्रा और हिंदी के शिक्षक विपुल चन्द्र पाठक को हिंदी विकास संस्थान के द्वारा आमंत्रण पत्र देकर बुलाया गया जहां इन दोनों बच्चों को बाल श्रेष्ठ पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा । बच्चों को दिल्ली या देश के किसी भी कोने पर जाने के लिए सारा खर्च वहन करता हैं यही इस विद्यालय की सबसे अच्छी बात है जो अभिभावकों को अपनी तरफ खींचता रहता है ।यह पल पूरे विद्यालय प्रशासन के लिए गर्व की बात रहेगी जब आरा जैसे एक छोटे से शहर के बच्चे दिल्ली के मंच पर सम्मान प्राप्त करेंगे ।इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक जनमेजय सिंह, प्रबंधिका डॉक्टर स्मिता सिंह, प्राचार्य राजीव कुमार सिंह ने बच्चों को बधाई देते हुए सदैव बच्चों के लिए हर उस मोड़ खड़े रहने के लिए कहा और इसी तरह जम के मेहनत करते रहने को कहा ।इस मौके पर सोनी सिंह, संतोष कुमार, प्रिया कुमारी, रुमेला मित्रा, संध्या कुमारी, अर्चना तेजस्विनी इत्यादि मौजूद रहे।
आरा से संजय श्रीवास्तव एस एन मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल करमन टोला के बच्चे राष्ट्रीय हिंदी प्रतिभा सम्मान लेने के लिए दिल्ली हुए रवाना शहर के काफ़ी तेजी से बढ़ता संस्थान एस एन मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल करमन टोला आरा में तो ऐसा माने कि सारे पदक अपने ही नाम कर के रहेंगे । ऐसा इसलिए कहना पड़ रहा है कि हिंदी विकास संस्थान, नई दिल्ली द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड 2026 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया जिसमें से दो बच्चें रिशु कुमार कक्षा 9 का छात्र एवं सृष्टि कुमारी कक्षा 8 की छात्रा और हिंदी के शिक्षक विपुल चन्द्र पाठक को हिंदी विकास संस्थान के द्वारा आमंत्रण पत्र देकर बुलाया गया जहां इन दोनों बच्चों को बाल श्रेष्ठ पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा । बच्चों को दिल्ली या देश के किसी भी कोने पर जाने के लिए सारा खर्च वहन करता हैं यही इस विद्यालय की सबसे अच्छी बात है जो अभिभावकों को अपनी तरफ खींचता रहता है ।यह पल पूरे विद्यालय प्रशासन के लिए गर्व की बात रहेगी जब आरा जैसे एक छोटे से शहर के बच्चे दिल्ली के मंच पर सम्मान प्राप्त करेंगे ।इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक जनमेजय सिंह, प्रबंधिका डॉक्टर स्मिता सिंह, प्राचार्य राजीव कुमार सिंह ने बच्चों को बधाई देते हुए सदैव बच्चों के लिए हर उस मोड़ खड़े रहने के लिए कहा और इसी तरह जम के मेहनत करते रहने को कहा ।इस मौके पर सोनी सिंह, संतोष कुमार, प्रिया कुमारी, रुमेला मित्रा, संध्या कुमारी, अर्चना तेजस्विनी इत्यादि मौजूद रहे।
- भोजपुर आरा के रमना मैदान में डिज्नीलैंड मेला का हुआ शुभारंभ जिसमें अनेकों झूले ब्रेक डांस चरखा एवं आधुनिक मेले के साथ मेले का आकर्षण जलपरी है जिसको लेकर उप महापौर प्रतिनिधि सरोज सिंह तथा मेले के प्रोपराइटर ने अपनी बात रखी1
- भोजपुर के आरा में डीजनीलैंड मेले का हुआ उदघाटन.... https://youtu.be/FQEJ5lsJgEw?si=0LkulI5Gf2cIeGaV 👆👆👆👆👆👆1
- क्षत्रीय छोटा साधू बाबा ढोढनाथ जनता बाजार सारण1
- रोजगार देने की घोषणा,और रोजगार छीना जा रहा,यही इंसफ है जनता के साथ,प्रशांत किशोर! #bihar #shot #pk1
- पटना जिला के पालीगंज नगर पंचायत के नगमा जेल रोड के पास सड़क किनारे अतिक्रमण मुक्त किया गया रिपोर्ट अशोक कुमार (संध्या न्यूज़ NH139) पालीगंज1
- Pranjal baba short movise korji hospital pranjal baba ka jnam huaa1
- आरा। बिहार के भोजपुर जिले के आरा स्थित अल-हाफ़िज़ कॉलेज में छात्र-छात्राओं ने जमकर हंगामा मचाया है, छात्र-छात्राओं का आरोप था कि पोर्टल बंद होने से पहले हम लोगों ने कॉलेज प्रशासन को एडमिशन और रजिस्ट्रेशन के लिए पैसा जमा किया था। पर अब तक हम लोगों का एडमिट कार्ड नहीं आ पाया है और 2 फरवरी से परीक्षा होने वाला है। अब हम लोग क्या करें समझ में नहीं आ रहा है क्योंकि हमारा अब भविष्य अंधकार में चला जाएगा और परीक्षा न होने से सेशन हमारा पीछे हो जाएगा। कई छात्र-छात्राओं का आरोप है कि पैसा लेने के बावजूद भी कॉलेज प्रशासन पोर्टल पर नाम नहीं चढ़ाया है। इसका आक्रोश भी कॉलेज में देखा गया काफी संख्या में छात्राओं ने इसका विरोध किया और जमकर हंगामा मचाया।3
- कुंडेश्वर गांव में मारपीट का कहर जारी: किसी का हाथ टूटा, किसी का सिर फटा – घायलों को कराया गया अस्पताल में भर्ती1
- मोदी जी ने घोषणा किये की कितना दे,80 हजार दे की 90 हजार दे, 90 हजार दे की 1 लाख दे,और जनता ने वोट दे दिया तो सब पैसा रख लिए, प्रशांत किशोर! #vairal #vidio #bihar #news #shortvidio1