बार एसोसिएशन फतेहपुर कीउपनिबंधक कार्यालय को लेकर प्रदर्शन शुरू फतेहपुर बाराबंकी। उपनिबन्धक कार्यालय फतेहपुर प्रस्तावित स्थान पर बनाये जाने की भनक लगते ही अधिवक्ता लामबन्द हो गये। एकत्रित अधिवक्ताओं ने तहसील चौराहा जाम कर जोरदार प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी करते हुए अनिश्चित कालीन कलमबन्द हडताल शुरू कर दी है। पूर्व में बाईपास स्थित भूखण्ड पर उपनिबन्धक कार्यालय बनाये जाने के विरोध में वकीलों ने 15 दिन की हडताल की थी। जिसमें एसडीएम ने आश्वासन दिया था कि प्रस्तावित स्थल पर निर्माण प्रक्रिया अमल में नही लाई जायेगी। जिस पर वकीलों ने 11 नवम्बर को प्रदर्शन समाप्त कर दिया था। ब्रहस्पतिवार को पुनः महामंत्री संजय सिंह नम्बरदार को उपनिबन्धक अवधेश कुमार मिश्रा ने फोन से सूचित किया कि अधिवक्ता जिस स्थान पर उपनिबन्धक कार्यालय का निर्माण प्रस्तावित है उस पर सहमति दे दें। यह बात आग की तरह अधिवक्ताओं में फैल गयी। बार अध्यक्ष प्रदीप कुमार निगम की अगुवाई में एक प्रतिनिधि मण्डल एसडीएम से वार्ता करने पहुंचा। एसडीएम के साथ अधिवक्ताओं ने पुरानी तहसील स्थित दो तीन स्थान दिखाये। जिस पर उपनिबन्धक कार्यालय बनाये जाने के लिए कहा गया जिसके पश्चात् एसडीएम से की गयी वार्ता के पश्चात् सन्तुष्ट नही दिखाई पडे। बार सभागार में तत्काल आमसभा की बैठक आहूत की गयी। जिसमें यह निर्णय लिया गया कि जब तक लिखित रूप से यह नही दिया जाता है कि उपनिबन्धक कार्यालय तहसील परिसर के आसपास ही रहेगा तब तक कलमबन्द हडताल जारी रहेगी। अधिवक्ताओं ने तहसील चौराहें को जामकर करीब आधे घंटे तक जमकर नारेबाजी करते हुए उपनिबन्धक कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान बार अध्यक्ष ने कहा कि पूर्व में जब निर्माण का विरोध किया गया था तब अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया गया था कि उक्त स्थान पर निर्माण नही कराया जायेगा। आश्वासन के पश्चात् पुनः यह बात उठकर सामने आयी है जिसके लिए जब तक लिखित रूप से नही दिया जाता है तब तक हडताल जारी रहेगी। इस मौके पर उपाध्यक्ष प्रेमचन्द्र पाल, टी पी मिश्रा, राकेश श्रीवास्तव,राजीव नयन तिवारी, ओमप्रकाश यादव, अनीत रावत, अनीक सिद्दीकी, अनीस अहमद, नफीस अहमद, मो0 फहद, अवधेश श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, राम कृष्ण श्रीवास्तव, विकास श्रीवास्तव, गणेश शंकर मिश्रा, के के मिश्रा, सर्वेश श्रीवास्त, महेन्द्र सिंह, जितेंद्र रावत,नियाज वारिस सहित समस्त अधिवक्ता मौजूद थे।
बार एसोसिएशन फतेहपुर कीउपनिबंधक कार्यालय को लेकर प्रदर्शन शुरू फतेहपुर बाराबंकी। उपनिबन्धक कार्यालय फतेहपुर प्रस्तावित स्थान पर बनाये जाने की भनक लगते ही अधिवक्ता लामबन्द हो गये। एकत्रित अधिवक्ताओं ने तहसील चौराहा जाम कर जोरदार प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी करते हुए अनिश्चित कालीन कलमबन्द हडताल शुरू कर दी है। पूर्व में बाईपास स्थित भूखण्ड पर उपनिबन्धक कार्यालय बनाये जाने के विरोध में वकीलों ने 15 दिन की हडताल की थी। जिसमें एसडीएम ने आश्वासन दिया था कि प्रस्तावित स्थल पर निर्माण प्रक्रिया अमल में नही लाई जायेगी। जिस पर वकीलों ने 11
नवम्बर को प्रदर्शन समाप्त कर दिया था। ब्रहस्पतिवार को पुनः महामंत्री संजय सिंह नम्बरदार को उपनिबन्धक अवधेश कुमार मिश्रा ने फोन से सूचित किया कि अधिवक्ता जिस स्थान पर उपनिबन्धक कार्यालय का निर्माण प्रस्तावित है उस पर सहमति दे दें। यह बात आग की तरह अधिवक्ताओं में फैल गयी। बार अध्यक्ष प्रदीप कुमार निगम की अगुवाई में एक प्रतिनिधि मण्डल एसडीएम से वार्ता करने पहुंचा। एसडीएम के साथ अधिवक्ताओं ने पुरानी तहसील स्थित दो तीन स्थान दिखाये। जिस पर उपनिबन्धक कार्यालय बनाये जाने के लिए कहा गया जिसके पश्चात् एसडीएम से की
गयी वार्ता के पश्चात् सन्तुष्ट नही दिखाई पडे। बार सभागार में तत्काल आमसभा की बैठक आहूत की गयी। जिसमें यह निर्णय लिया गया कि जब तक लिखित रूप से यह नही दिया जाता है कि उपनिबन्धक कार्यालय तहसील परिसर के आसपास ही रहेगा तब तक कलमबन्द हडताल जारी रहेगी। अधिवक्ताओं ने तहसील चौराहें को जामकर करीब आधे घंटे तक जमकर नारेबाजी करते हुए उपनिबन्धक कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान बार अध्यक्ष ने कहा कि पूर्व में जब निर्माण का विरोध किया गया था तब अधिकारियों द्वारा आश्वासन
दिया गया था कि उक्त स्थान पर निर्माण नही कराया जायेगा। आश्वासन के पश्चात् पुनः यह बात उठकर सामने आयी है जिसके लिए जब तक लिखित रूप से नही दिया जाता है तब तक हडताल जारी रहेगी। इस मौके पर उपाध्यक्ष प्रेमचन्द्र पाल, टी पी मिश्रा, राकेश श्रीवास्तव,राजीव नयन तिवारी, ओमप्रकाश यादव, अनीत रावत, अनीक सिद्दीकी, अनीस अहमद, नफीस अहमद, मो0 फहद, अवधेश श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, राम कृष्ण श्रीवास्तव, विकास श्रीवास्तव, गणेश शंकर मिश्रा, के के मिश्रा, सर्वेश श्रीवास्त, महेन्द्र सिंह, जितेंद्र रावत,नियाज वारिस सहित समस्त अधिवक्ता मौजूद थे।
- Karuna Shankar is live1
- Post by Sitapur VTV news1
- 🤎🍂!1
- क्षेत्रीय विधायक द्वारा कई जगहों का किया लोकार्पण सीतापुर)महमूदाबाद नगर में1
- महमूदाबाद में बेस्ट कपड़े यहीं मिलते हैं1
- कार सिखने का दूसरा दिन महमूदाबाद रोड1
- Mahmudabad MLA Asha_maurya ने महमूदाबाद विधायक आशा मौर्य ने किया कई नवीन परियोजनाओं लोकार्पण1
- सीतापुर जिला के महमूदाबाद के पास एक ऐसा आश्रम जिसमें है गुफा1