Shuru
Apke Nagar Ki App…
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी सिर्फ पार्टी नहीं, एक मिशन हैं। गांव,किसान,मजदूर,जल,जंगल,जमीन को बचाने का मिशन। हमारे लिए राजनीति एक धंधा नहीं, शुभ को सच में बदलने का कर्मयोग हैं। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के 34वीं वर्षगांठ पर आप सभी गोंडवाना के जागरूक, भविष्य व प्रकृति के प्रति सचेत/संवेदनशील नागरिकों को हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई…💐💐💐💐💐 अनिल सिंह धुर्वे युवा मोर्चा राष्टीय अध्यक्ष गोगपा भारत
Satendra markam रिपोर्टर
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी सिर्फ पार्टी नहीं, एक मिशन हैं। गांव,किसान,मजदूर,जल,जंगल,जमीन को बचाने का मिशन। हमारे लिए राजनीति एक धंधा नहीं, शुभ को सच में बदलने का कर्मयोग हैं। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के 34वीं वर्षगांठ पर आप सभी गोंडवाना के जागरूक, भविष्य व प्रकृति के प्रति सचेत/संवेदनशील नागरिकों को हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई…💐💐💐💐💐 अनिल सिंह धुर्वे युवा मोर्चा राष्टीय अध्यक्ष गोगपा भारत
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- Post by Voice of the common man1
- मंडला भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी प्रधानमंत्री सड़क योजना1
- यातायात जागरूकता का नायाब तरीका, मंडला में यातायात नियमों का पालन करने के लिए हाथी ने समझाया हेलमेट का महत्व मंडला में यातायात नियमों के पालन को लेकर पुलिस द्वारा लगातार नवाचार किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में मंडला पुलिस ने हेलमेट की अनिवार्यता समझाने के लिए एक ऐसा तरीका अपनाया, जिसने राह चलते लोगों का ध्यान भी खींचा और गहरा संदेश भी दिया।हेलमेट पहनने के महत्व को समझाने के लिए मंडला पुलिस ने सोमवार शाम करीब 4 बजे एक अनोखा और प्रभावशाली प्रयोग किया। इस जागरूकता कार्यक्रम में हाथी के माध्यम से यह बताया गया कि सुरक्षा कितनी जरूरी है। दरअसल, हाथी ने सबसे पहले बिना किसी सुरक्षा के नारियल को तोड़कर दिखाया, जो आसानी से टूट गया। इसके बाद उसी नारियल के ऊपर हेलमेट रखकर उसे तोड़ने की कोशिश की गई, लेकिन हेलमेट की मजबूती के कारण नारियल नहीं टूटा । इस दृश्य के जरिए यह संदेश दिया गया कि जिस तरह हेलमेट नारियल को सुरक्षा देता है, उसी तरह दोपहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट सिर की सुरक्षा करता है। बिना हेलमेट सिर कितना असुरक्षित होता है, यह बात इस प्रयोग से सहज रूप में लोगों तक पहुंचाई गई। मंडला पुलिस द्वारा यातायात जागरूकता को लेकर किए जा रहे इन रचनात्मक प्रयासों की चारों ओर सराहना हो रही है। लोग न केवल इस पहल को देख रहे हैं, बल्कि इससे सीख भी ले रहे हैं।1
- स्टेशन की मलेरिया कॉलोनी के पास अज्ञात जानवर बना रहा पालतू मवेशियों को अपना शिकार दहशत में क्षेत्रवासी1
- मंडला - राष्ट्रीय युवा दिवस पर मंत्री संपतिया उइके ने युवाओं को दी सौगात, विवेकानंद फिटनेस सेंटर का उद्घाटन, ‘मण्डला गॉट टैलेंट’ व ‘खेलो एमपी यूथ गेम्स’ का भव्य शुभारंभ1
- ज्योत तेरी जगाए सुबह-शाम हम..1
- विकसित भारत-जी राम जी एक्ट, 2025' से ग्रामीण रोजगार व्यवस्था में हुआ ऐतिहासिक बदलाव, जिला योजना भवन में आयोजित हुई प्रेस वार्ता, पीएचई मंत्री ने कहा विकसित भारत GRAMG: मजदूरों के सम्मान, भरोसे और समय पर मजदूरी की गारंटी देगी मध्यप्रदेश शासन की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री ने सोमवार को दोपहर 3:30 बजे आयोजित प्रेस वार्ता में ग्रामीण रोजगार से जुड़े नए कानून 'विकसित भारत-जी राम जी एक्ट, 2025 विकसित भारत GRAMG)' की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह केवल किसी योजना का नाम परिवर्तन नहीं है, बल्कि ग्रामीण रोजगार व्यवस्था के पूरे सिस्टम में आमूलचूल परिवर्तन है, जिसमें मजदूरों की मेहनत, भरोसा, सम्मान और स्वाभिमान को केंद्र में रखा गया है। मंत्री ने कहा कि विकसित भारत GRAMG के तहत अब मजदूरी का भुगतान एक सप्ताह के भीतर करना कानूनी रूप से अनिवार्य होगा। यदि किसी कारणवश 15 दिनों के भीतर भुगतान नहीं होता है, तो मजदूरों को 0.05 प्रतिशत की दर से अतिरिक्त मजदूरी ब्याज के रूप में दी जाएगी। पहले भुगतान में में देरी होने पर मजदूरों को कोई क्षतिपूर्ति नहीं मिलती थी, लेकिन अब देरी करने वालों को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। इससे मजदूरों का भरोसा सिस्टम पर और मजबूत होगा। उन्होंने बताया कि 'विकसित भारत-जी राम जी एक्ट, 2025' के अंतर्गत अब 100 दिनों की बजाय 125 दिनों के रोजगार की कानूनी गारंटी दी गई है। साथ ही, यदि किसी कारण से काम उपलब्ध नहीं हो पाता है, तो बेरोजगारी भत्ते के प्रावधान को और अधिक प्रभावी एवं सशक्त बनाया गया है। ज्यादा दिन काम का अर्थ है ज्यादा आय, ज्यादा सुरक्षा और ग्रामीण परिवारों के जीवन में अधिक स्थिरता। इस अवसर पर कलेक्टर सोमेश मिश्रा के साथ जिले के पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।1
- सालीचौका में मामूली विवाद पर बुजुर्ग के साथ आरोपियों ने किया जानलेवा हमला घायल को नरसिंहपुर जिला अस्पताल से जबलपुर किया रेफर1
- 📰 जबलपुर के विजय नगर थाना क्षेत्र स्थित सनातन चौक पर रविवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें ट्रांजिट मिक्चर की टक्कर से एक महिला की मौत हो गई। --- 📍 जबलपुर सड़क हादसा • घटना स्थान: विजय नगर थाना क्षेत्र, सनातन चौक – जबलपुर • समय: रविवार दोपहर करीब 12 बजे . • तेज रफ्तार ट्रांजिट मिक्चर (MP20 HB 8558) ने एक्टिवा सवार दो महिलाओं को टक्कर मारी . • हादसा इतना भीषण था कि ➤ एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई ➤ दूसरी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई . • मृतका की पहचान: ➤ सुषमा सतनामी ➤ निवासी: कांचघर झंडा चौक, जबलपुर . • घायल महिला को ➤ मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया . • हादसे के बाद ➤ ट्रांजिट मिक्चर चालक मौके से फरार . • पुलिस कार्रवाई: ➤ विजय नगर पुलिस मौके पर पहुंची ➤ वाहन जब्त किया गया ➤ आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं . • पुलिस ने ➤ मर्ग कायम कर जांच शुरू की ➤ फरार चालक की तलाश तेज कर दी है . • स्थानीय लोगों में आक्रोश ➤ भारी वाहनों की तेज रफ्तार पर सवाल ➤ सख्त कार्रवाई की मांग --- 📍 स्थान: विजय नगर | सनातन चौक, जबलपुर 🗣️ रिपोर्ट: दीपक विश्वकर्मा 📰 Sach Tak Patrika News हर खबर, हर मुद्दा — सच के साथ1