*सेवा पखवाड़ा का भव्य समापन : भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साह, गांधी-शास्त्री जयंती पर सेवा पखवाड़ा संपन्न* *सेवा पखवाड़ा में दिखी भाजपा की संगठनात्मक शक्ति, लोकार्पण से सम्मान तक छाए सेवा कार्य* कोरबा। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय तथा प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार 17 सितंबर यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन से 2 अक्टूबर महात्मा गाँधी व लाल बहादुर शास्त्री जयंती तक सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत प्रतिदिन विभिन्न सेवा कार्य किए गए। उक्त सेवा पखवाड़े का समापन देश के महापुरुषों श्रद्धेय लाल बहादुर शास्त्री जी व महात्मा गाँधी जी के जयंती पर सेवा कार्यों के साथ पखवाड़ा संपन्न किया गया। वाणिज्य और उद्योग, सार्वजनिक उपक्रम, वाणिज्यिक कर (आबकारी) श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री गोपाल मोदी, प्रदेश मंत्री सुश्री रितु चौरसिया, पूर्व महापौर श्री जोगेश लांबा, निवर्तमान जिलाध्यक्ष डॉ श्री राजीव सिंह, महामंत्री युवा मोर्चा श्री नरेंद्र देवांगन, जिला संयोजक भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ श्री विकास अग्रवाल ने महापुरुषों को माल्यार्पण किया। साथ ही विभिन्न सेवा के कार्यों के साथ सेवा पखवाड़ा का भव्य समापन हुआ। *राष्ट्र सेवा सर्वोपरि है - लखनलाल देवांगन* वाणिज्य और उद्योग मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने सेवा पखवाड़ा को भारतीय जनता पार्टी का एक मिशन बतलाया जो सदैव अनवरत रूप से चलता रहेगा, विकसित भारत के निर्माण के लिए यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के संकल्प को पूरा करने के लिए सेवा पखवाड़ा में समर्पित होकर पार्टी कार्यकर्ताओं की प्रशंसा की और बतलाया पार्टी के लिए राष्ट्र सेवा सर्वोपरि है तथा महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के योगदान पर व जीवन पर चर्चा की गई। *जय जवान जय किसान के उद्घोष के साथ मनाई गई जयंती* कोसाबाड़ी चौक पर श्रद्धेय श्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर फूल माला चढ़कर याद किया गया इस अवसर पर जय जवान जय किसान के उद्घोष के साथ जयंती मनाई गई, बुधवारी में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके योगदान, स्वच्छता अभियान तथा सेवा पखवाड़ा पर विशेष रूप से प्रकाश डाला गया, जिलाध्यक्ष श्री गोपाल मोदी जी ने अपने उद्बोधन में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत दिनांक 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चले विभिन्न सेवा कार्यक्रमों पर प्रकाश डालते हुए संगठनात्मक कार्यों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के समर्पण भाव की चर्चा की तथा कार्यक्रम के सहसंयोजक डॉ राजीव सिंह ने सेवा पखवाड़ा में संगठन कार्यकर्ताओं के बढ़कर भाग लेने की प्रशंसा की। *स्नेह कुटीर और आशा भवन का हुआ लोकार्पण* वाणिज्य और उद्योग मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने वार्ड क्रमांक तीन साकेत नगर में वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्नेह कुटीर और मितानिन व महिला समिति के लिए आशा भवन का लोकार्पण किया गया। साथ ही अन्य वरिष्ठजनों व मितानिनों का सम्मान किया गया। साथ ही एक पेड़ मां के नाम के तहत वृक्षारोपण किया गया। सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री माननीय लखन लाल देवांगन जी ने कार्यक्रमों पर प्रकाश डालते हुए सेवा को सर्वोपरि रखते हुए राजनीति में काम करने की बात पर जोर। जिलाध्यक्ष श्री गोपाल मोदी ने सेवा पखवाड़ा पर एक पेड़ मां के नाम, रक्तदान अभियान, स्वास्थ्य शिविर, निशक्त जनों के उपकरण वितरण इत्यादि पर विस्तार से कार्यक्रमों की जानकारी दी एवं भाजपा संगठन के मूलमंत्र सदैव सेवा, समाज निर्माण एवं एकता पर बल दिया। *इनकी गरिमामय उपस्थित में आयोजित हुआ कार्यक्रम* इस अवसर पर जिला महामंत्री अजय विश्वकर्मा, जिला उपाध्यक्ष मंजू सिंह, श्रीमती मनोरमा शर्मा, रूखमणि नायर, सह कोषाध्यक्ष नवीन अरोड़ा, कोसाबाड़ी मंडल अध्यक्ष डॉ. राजेश राठौर, कोरबा मंडल अध्यक्ष योगेश मिश्रा, जिला मीडिया प्रभारी अर्जुन गुप्ता, जिला सह मीडिया प्रभारी शैलेंद्र यादव, मंडल महामंत्री मिलाप राम बरेठ, राहुल नवनीत शुक्ला, नरेंद्र पाटनवार, राकेश नागरमल अग्रवाल, प्रकाश अग्रवाल, परविंदर सिंह, नीरज ठाकुर, प्रदीप सिंह, सूरज पांडेय, रिपु जायसवाल, कमलेश यादव, राम शंकर साहू, सतविंदर पाल बग्गा, मुन्ना साहू, भरत सोनी, गुलजार सिंह, मीरा सोनी, गोपलाल राठिया, सरस्वती पटेल, राजमोहिनी भगत, पार्षदगण ममता यादव, पंकज देवांगन, लक्ष्मण श्रीवास, अजय गोंड चंद्रकली शिव जायसवाल, स्वाति कश्यप, पुष्प कला साहू, गिरधारी साहू किया सेन प्रीति चौहान, धरम पाल सोलंकी, शिव चंदेल, संजीव शर्मा, भजन कंवर, आरिफ़ खान, लीला राम पटेल, मनोज कंवर, दीप नारायण सोनी, रजनीश सिंह राखी तिवारी, शैलेन्द्र सिंह, रामावतार पटेल, राम कुमार पटेल, रानी यादव, पूर्णिमा पासवान, प्रमिला सागर, सुकेश दलाल, विजय गुप्ता, शांति यादव जी, प्रमिला सागर, उदय श्रीवास्तव जी, सतीश केसरवानी जी, निमेश्वरी पवार, सुलोचना यादव जी, ईश्वर पटेल, संगीता साहू, गिरीश नामदेव , शत्रुघ्न सिंह, संतोष मिश्रा जी, अनिल गुप्ता, ऊषा यादव, अन्नपूर्णा श्रीवास, स्मिता सिंह, कमला गुप्ता, ममता बाचड़, तारकेश्वर तिवारी, रविंद्र शर्मा, संजय सारथी, हेमलाल टंडन, कृष्णा यादव, संतोष मिश्रा, दादू, अशोक श्रीवास्तव, मनु, सुखदेव सिंह, सनी सिंह ,अरविंद गोस्वामी, अमीन मेमन, जितेंद्र महराज, प्रमोद साहू , दिनेश झा, अशोक निर्मलकर सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए। *अर्जुन गुप्ता* जिला मीडिया प्रभारी *शैलेन्द्र यादव* जिला सह मीडिया प्रभारी *भारतीय जनता पार्टी* *जिला कोरबा (छ.ग.)*
*सेवा पखवाड़ा का भव्य समापन : भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साह, गांधी-शास्त्री जयंती पर सेवा पखवाड़ा संपन्न* *सेवा पखवाड़ा में दिखी भाजपा की संगठनात्मक शक्ति, लोकार्पण से सम्मान तक छाए सेवा कार्य* कोरबा। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय तथा प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार 17 सितंबर यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन से 2 अक्टूबर महात्मा गाँधी व लाल बहादुर शास्त्री जयंती तक सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत प्रतिदिन विभिन्न सेवा कार्य किए गए। उक्त सेवा पखवाड़े का समापन देश के महापुरुषों श्रद्धेय लाल बहादुर शास्त्री जी व महात्मा गाँधी जी के जयंती पर सेवा कार्यों के साथ पखवाड़ा संपन्न किया गया। वाणिज्य और उद्योग, सार्वजनिक उपक्रम, वाणिज्यिक कर (आबकारी) श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री गोपाल मोदी, प्रदेश मंत्री सुश्री रितु चौरसिया, पूर्व महापौर श्री जोगेश लांबा, निवर्तमान जिलाध्यक्ष डॉ श्री राजीव सिंह, महामंत्री युवा मोर्चा श्री नरेंद्र देवांगन, जिला संयोजक भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ श्री विकास अग्रवाल ने महापुरुषों को माल्यार्पण किया। साथ ही विभिन्न सेवा के कार्यों के साथ सेवा पखवाड़ा का भव्य समापन हुआ। *राष्ट्र सेवा सर्वोपरि है - लखनलाल देवांगन* वाणिज्य और उद्योग मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने सेवा पखवाड़ा को भारतीय जनता पार्टी का एक मिशन बतलाया जो सदैव अनवरत रूप से चलता रहेगा, विकसित भारत के निर्माण के लिए यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के संकल्प को पूरा करने के लिए सेवा पखवाड़ा में समर्पित होकर पार्टी कार्यकर्ताओं की प्रशंसा की और बतलाया पार्टी के लिए राष्ट्र सेवा सर्वोपरि है तथा महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के योगदान पर व जीवन पर चर्चा
की गई। *जय जवान जय किसान के उद्घोष के साथ मनाई गई जयंती* कोसाबाड़ी चौक पर श्रद्धेय श्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर फूल माला चढ़कर याद किया गया इस अवसर पर जय जवान जय किसान के उद्घोष के साथ जयंती मनाई गई, बुधवारी में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके योगदान, स्वच्छता अभियान तथा सेवा पखवाड़ा पर विशेष रूप से प्रकाश डाला गया, जिलाध्यक्ष श्री गोपाल मोदी जी ने अपने उद्बोधन में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत दिनांक 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चले विभिन्न सेवा कार्यक्रमों पर प्रकाश डालते हुए संगठनात्मक कार्यों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के समर्पण भाव की चर्चा की तथा कार्यक्रम के सहसंयोजक डॉ राजीव सिंह ने सेवा पखवाड़ा में संगठन कार्यकर्ताओं के बढ़कर भाग लेने की प्रशंसा की। *स्नेह कुटीर और आशा भवन का हुआ लोकार्पण* वाणिज्य और उद्योग मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने वार्ड क्रमांक तीन साकेत नगर में वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्नेह कुटीर और मितानिन व महिला समिति के लिए आशा भवन का लोकार्पण किया गया। साथ ही अन्य वरिष्ठजनों व मितानिनों का सम्मान किया गया। साथ ही एक पेड़ मां के नाम के तहत वृक्षारोपण किया गया। सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री माननीय लखन लाल देवांगन जी ने कार्यक्रमों पर प्रकाश डालते हुए सेवा को सर्वोपरि रखते हुए राजनीति में काम करने की बात पर जोर। जिलाध्यक्ष श्री गोपाल मोदी ने सेवा पखवाड़ा पर एक पेड़ मां के नाम, रक्तदान अभियान, स्वास्थ्य शिविर, निशक्त जनों के उपकरण वितरण इत्यादि पर विस्तार से कार्यक्रमों की जानकारी दी एवं भाजपा संगठन के मूलमंत्र सदैव
सेवा, समाज निर्माण एवं एकता पर बल दिया। *इनकी गरिमामय उपस्थित में आयोजित हुआ कार्यक्रम* इस अवसर पर जिला महामंत्री अजय विश्वकर्मा, जिला उपाध्यक्ष मंजू सिंह, श्रीमती मनोरमा शर्मा, रूखमणि नायर, सह कोषाध्यक्ष नवीन अरोड़ा, कोसाबाड़ी मंडल अध्यक्ष डॉ. राजेश राठौर, कोरबा मंडल अध्यक्ष योगेश मिश्रा, जिला मीडिया प्रभारी अर्जुन गुप्ता, जिला सह मीडिया प्रभारी शैलेंद्र यादव, मंडल महामंत्री मिलाप राम बरेठ, राहुल नवनीत शुक्ला, नरेंद्र पाटनवार, राकेश नागरमल अग्रवाल, प्रकाश अग्रवाल, परविंदर सिंह, नीरज ठाकुर, प्रदीप सिंह, सूरज पांडेय, रिपु जायसवाल, कमलेश यादव, राम शंकर साहू, सतविंदर पाल बग्गा, मुन्ना साहू, भरत सोनी, गुलजार सिंह, मीरा सोनी, गोपलाल राठिया, सरस्वती पटेल, राजमोहिनी भगत, पार्षदगण ममता यादव, पंकज देवांगन, लक्ष्मण श्रीवास, अजय गोंड चंद्रकली शिव जायसवाल, स्वाति कश्यप, पुष्प कला साहू, गिरधारी साहू किया सेन प्रीति चौहान, धरम पाल सोलंकी, शिव चंदेल, संजीव शर्मा, भजन कंवर, आरिफ़ खान, लीला राम पटेल, मनोज कंवर, दीप नारायण सोनी, रजनीश सिंह राखी तिवारी, शैलेन्द्र सिंह, रामावतार पटेल, राम कुमार पटेल, रानी यादव, पूर्णिमा पासवान, प्रमिला सागर, सुकेश दलाल, विजय गुप्ता, शांति यादव जी, प्रमिला सागर, उदय श्रीवास्तव जी, सतीश केसरवानी जी, निमेश्वरी पवार, सुलोचना यादव जी, ईश्वर पटेल, संगीता साहू, गिरीश नामदेव , शत्रुघ्न सिंह, संतोष मिश्रा जी, अनिल गुप्ता, ऊषा यादव, अन्नपूर्णा श्रीवास, स्मिता सिंह, कमला गुप्ता, ममता बाचड़, तारकेश्वर तिवारी, रविंद्र शर्मा, संजय सारथी, हेमलाल टंडन, कृष्णा यादव, संतोष मिश्रा, दादू, अशोक श्रीवास्तव, मनु, सुखदेव सिंह, सनी सिंह ,अरविंद गोस्वामी, अमीन मेमन, जितेंद्र महराज, प्रमोद साहू , दिनेश झा, अशोक निर्मलकर सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए। *अर्जुन गुप्ता* जिला मीडिया प्रभारी *शैलेन्द्र यादव* जिला सह मीडिया प्रभारी *भारतीय जनता पार्टी* *जिला कोरबा (छ.ग.)*
- hanumaan dhara ki dhukhat ghatna1
- Post by Hari sharma Sharma1
- गणित की दुनिया में 0 से अनंत तक की यात्रा कभी समाप्त नहीं होती। हर संख्या के बाद एक और बड़ी संख्या मौजूद होती है। यही कारण है कि गणित में “आख़िरी नंबर” जैसा कोई सिद्धांत नहीं है। संख्या रेखा सकारात्मक और नकारात्मक दोनों दिशाओं में अनंत तक फैली होती है। यह अवधारणा हमें सिखाती है कि संख्याएँ बिना किसी सीमा के बढ़ती और घटती रह सकती हैं। #Infinity #MindBlowingFacts #MathFacts #DidYouKnow #KnowledgeReels #ExploreMore1
- Bhau Dada khanwar tahsil lanji jila Balaghat10
- श्रीराम कन्ट्रकशन डामर प्लाट पेन्ड्रीडीह मे अचानक हार्ड अटेक आने से कर्मचारी की हुई मौत हिर्री पुलिस जांच मे जुटी शनिवार की रात 10 बजे हिर्री पुलिस से मिली जानकारी अनुसार नाम सूचक - धर्मेन्द्र कुमार नापित पिता स्व. श्री छोटेलाल नापित उम्र 29 साल साकिन सिरौली थाना मंझौली जिला सिंधी मध्य प्रदेश मृतक का नाम - राजेश कुमार पिता अमरनाथ मारन पता ग्राम जरही थाना राजेन्द्र नगर जिला अनुपपुर मध्य प्रदेश विवरण- सूचक धर्मेन्द्र कुमार नापित पिता स्व. श्री छोटेलाल नापित उम्र 29 साल साकिन सिरौली थाना मंझौली जिला सिंधी मध्य प्रदेश हमराह नफिस खान पिता स्व. मिराज खान उम्र 29 साल साकिन राज नगर कालोनी थाना रामनगर जिला अनुपपुर मध्य प्रदेश के साथ शनिवार की सुबह 11.20 बजे थाना उपस्थित आकर मौखिक मर्ग इंटीमेशन चाक कराया कि श्रीराम कन्ट्रकशन डामर प्लाट पेन्ड्रीडीह चौक में काम करने वाला राजेश कुमार पिता अमरनाथ मारन ग्राम जरही थाना राजेन्द्र ग्राम जिला अनुपपुर मध्य प्रदेश का दिनांक 12.12.2025 के रात्रि को मेस में खाना खा कर अपने साथीयों के साथ रूम में सो गये थे कि दिनांक 13.12.2025 के रात्रि 01.30 बजे राजेश कुमार उठ कर बताये कि मेरे सिने में दर्द हो रहा है और बोला कि मुझे ईलाज कराने कही ले चलो तो हम लोग उसको पानी पिलाये फिर ज्यादा दर्द होने से उसको ईलाज कराने के लिये मै एवं मेरे साथी अलाम असारी ड्रायवर प्रकाश शुक्ला के साथ फोर वीलर वाहन से बिलासपुर के लाईफ केयर अस्पताल ले गये जहाँ डांक्टर द्वारा चेक करने पर डांक्टर साहब ने मृत होना बताया तब हम लोग उसके शव को श्रीराम कन्ट्रकशन डामर प्लाट पेन्ड्रीडीह वापस ले आये वहां उसके रूम के सामने शव को रखे है फिर उसके बाद फोन से घटना कि सूचना उसके परिजन को दिये है कि सूचक की सूचना पर मर्ग क्रमांक 50/2025 धारा 194 बी एन एस एस कायम कर मर्ग पंचनामा कार्यवाही में लिया गया है जिसके बाद परिजनों के आने के बाद शव को बिल्हा के चिर घर ले जा कर पी एम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया हैं इस घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हैं सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार मृतक के दो बेटे और एक पत्नी हैं जिनके खातिर मृतक राजेश मध्यप्रदेस से बिलासपुर कमाने खाने आया हुवा था उसे भी पता नहीं था की उसकी मौत अचानक हार्ड अटेक से हों जाएगी फिलहाल पुलिस मामले की जांच मे जुटी हुई हैं1
- तथाकथित पत्रकार और षड्यंत्रकारी संस्था की तीसरी चाल भी बेअसर।**1
- हरियाणा में संत रामपाल जी महाराज का जलवा बड़े बड़े लगे पोस्टर और प्लेक्स1
- Bhau Dada khanwar tahsil lanji jila Balaghat10