हिंदू एकता व हिन्दू सम्मेलन को लेकर संध्या संकिर्तन रामधुन फेरी प्रारंभ अधिक से अधिक संख्या में संध्या संकिर्तन फेरी आने की अपील निवाली, 8 जनवरी गुरूवार (स्वतंत्र पत्रकार सुनील सोनी 9993772073) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष को और महत्वपूर्ण बनाने के लिये पुरे देश में हिंदुओं को एक माला में पिरोने के लिये हिंदू एकता के लिये संघ द्वारा सन वर्ष से सतत् प्रयास किया जा रहा है पुरे देश में हिंदू जागरण को नई ऊर्जा एवं चेतना प्रदान करने हेतु सर्व हिन्दू समाज व्दारा सनातन संस्कृति सनातन धर्म एवं सामाजिक एकता के प्रतिक 16 जनवरी को निवाली में विशाल हिन्दू सम्मेलन का आयोजन पलसुद रोड़ पर निजी गार्डन में किया जा रहा है जिससे समाज में नई ऊर्जा का संचार होगा जहाँ सामुहिक भोज का आयोजन भी होगा उक्त सर्व समाज के लोगों को सपरिवार आमंत्रित किया गया है हिंदूओ को जगाने के उद्देश्य से आज 8 जनवरी गुरूवार रात्री 8 बजे से 9 बजे तक श्रीराम मंदीर से वाणी मोहल्ला सेंधवा रोड़ से पुनः समापन श्रीराम मंदीर मे होगा रामधुन सन्ध्या फेरी प्रारंभ कि गई ज्योति सोलंकी, ऊषा वाणी, ने संध्या फेरी में अधिक से अधिक संख्या में सपरिवार रामधुन व संकिर्तन मे भाग लेकर स्वयं का व अन्य सर्व हिन्दू समाज का मनोबल बढाये
हिंदू एकता व हिन्दू सम्मेलन को लेकर संध्या संकिर्तन रामधुन फेरी प्रारंभ अधिक से अधिक संख्या में संध्या संकिर्तन फेरी आने की अपील निवाली, 8 जनवरी गुरूवार (स्वतंत्र पत्रकार सुनील सोनी 9993772073) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष को और महत्वपूर्ण बनाने के लिये पुरे देश में हिंदुओं को एक माला में पिरोने के लिये हिंदू एकता के लिये संघ द्वारा सन वर्ष से सतत् प्रयास किया जा रहा है पुरे देश में हिंदू जागरण को नई ऊर्जा एवं चेतना प्रदान करने हेतु सर्व हिन्दू समाज व्दारा सनातन संस्कृति सनातन धर्म एवं सामाजिक एकता के प्रतिक 16 जनवरी को निवाली में विशाल हिन्दू सम्मेलन का
आयोजन पलसुद रोड़ पर निजी गार्डन में किया जा रहा है जिससे समाज में नई ऊर्जा का संचार होगा जहाँ सामुहिक भोज का आयोजन भी होगा उक्त सर्व समाज के लोगों को सपरिवार आमंत्रित किया गया है हिंदूओ को जगाने के उद्देश्य से आज 8 जनवरी गुरूवार रात्री 8 बजे से 9 बजे तक श्रीराम मंदीर से वाणी मोहल्ला सेंधवा रोड़ से पुनः समापन श्रीराम मंदीर मे होगा रामधुन सन्ध्या फेरी प्रारंभ कि गई ज्योति सोलंकी, ऊषा वाणी, ने संध्या फेरी में अधिक से अधिक संख्या में सपरिवार रामधुन व संकिर्तन मे भाग लेकर स्वयं का व अन्य सर्व हिन्दू समाज का मनोबल बढाये
- पोलाद स्टील कंपनी व्दारा निवाली मे *कस्तूरबा कन्या माध्यमिक विद्यालय एवं सान्दीपनी विद्यालय निवाली में चंद्रयान मिशन 1,2,3, की जानकारी दी।* निवाली 9जनवरी शुक्रवार (स्वतंत्र पत्रकार -सुनील सोनी) पोलाद स्टील कम्पनी द्वारा "चन्द्रयान मिशन 1,2,3" कार्यक्रम 8 जनवरी 2026 को कस्तूरबा कन्या माध्यमिक विद्यालय एवं सान्दीपनी विद्यालय निवाली में प्रोजेक्ट के माध्यम से "चन्द्रयान मिशन 1,2,3" कार्यक्रम दिखाया गया कार्यक्रम के बारे में छात्राओ एवं शिक्षको से बहुत ही उत्कृष्ट प्रतिक्रिया मिली, इस कार्यक्रम में लगभग 548 छात्राओ व 27 शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे, उक्त जानकारी संस्था के प्रधानपाठक बापुराव कापूरे ने देते हुए बताया कि छात्रओं को चंद्रयान, इसरो, अंतरिक्ष संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी देने के लिए पोलाद कंपनी और जय अंबे ट्रेडर्स निवाली, जिला बड़वानी के द्वारा गुरुवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया। सभी छात्रओ ने बड़े उमंग और उत्साह से कार्यक्रम को देखा। छात्रों को चंद्रयान के माध्यम से चंद्रमा पर उपलब्ध संभावनाओं का उपयोग तकनीकी के द्वारा किस प्रकार बेहतर उपयोग हो सके। छात्राओं का बताया कि वर्ष 2040 तक हमें उन संसाधनों का उपयोग सुनिश्चित करना है। विद्यालय में आकाश गंगा कार्यक्रम के श्री डी वीडियो के माध्यम से चंद्रयान मिशन 1, 2, 3 को दिखाया गया। छात्र-छात्राओं से अंतरिक्ष विज्ञान से संबंधित दर्जनों प्रश्न पूछे गए। इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए - विद्यालय की शिक्षिका कपिला पाराशर ने बताया कि 23 अगस्त 2023 को इसरो के द्वारा चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर विक्रम लेंडर उपग्रह को सफलतापूर्वक भेजने का काम किया गया था। प्राचीन वैदिक ग्रंथों में भी खगोल विज्ञान व अंतरिक्ष विज्ञान की चर्चा की गई। चंद्रमा पर उपग्रह भेजने वाला भारत विश्व का चौथा देश बन गया है। भारत के राकेश शर्मा, कल्पना चावला तथा सुनीता विलियम्स ने अंतरिक्ष यात्रा के माध्यम से अंतरिक्ष अनुसंधान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। शिक्षक लोकेंद्र उपाध्याय ने कहा कि अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं, जिसमें छात्राएं पढ़ाई कर अपने करियर को संवारने के साथ साथ देश व विश्व के विकास में अपना योगदान दे सकते हैं। विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के समक्ष चंद्रयान-3 के चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर लैंडिंग का चित्रण किया गया। बताया गया कि चंद्रयान-3 चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर सफलतापूर्वक कैसे लँड किया था। इसके बाद सभी छात्राओं ने कई रोमांचक और शैक्षिक गतिविधियों में भाग लिया। समारोह का उद्देश्य छात्त्राओं में अंतरिक्ष विज्ञान के प्रति जिज्ञासा और रुचि जगाना था, जिससे उन्हें ब्रह्मांड के विशाल रहस्यों का पता लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके। कार्यक्रम समापन अवसर पर प्रधानपाठक ने छात्राओं की लगन और रचनात्मकता की सराहना की और कहा कि अंतरिक्ष विज्ञान के बारे में सीखने के लिए उनके उत्साह और प्रतिबद्धता के लिए हमें हमारी छात्राओं पर गर्व है, और कंपनी के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाऐं देते है। इस अवसर पर विद्यालय के सायबी चौहान,सोनायड़ी सोलंकी ,गोमती पटेल, सुलभा पाठक, विद्या नारखेड़े़, दुलसिंह रंधावे, झेंदलिया डुडवे ,राजेंद्र शर्मा ,राजकमल नायर, दीपक झारिया, योगेंद्र , जय अंबे ट्रेडर्स के विजय राठोड़ उपस्थित थे।4
- आज सुबह इंदौर में हुए सड़क हादसे में प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन की बेटी की मौत, अंतिम यात्रा में शामिल हुए हजारों लोग, वर्तमान सहित पूर्व मुख्यमंत्रियों, विधायक गण एवं बड़े नेताओं ने जताया दुख, क्षेत्र में शौक की लहर #rajpur #kasel #balabacchan #indore #barwani #sendhwa #drmohanyadav #shivrajsinghvhouhan #kamalnath1
- बड़वानी इंदौर सड़क हादसा में पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन की बेटी प्रेरणा समेत तीन की मौत, पैतृक गांव कासेल में अंतिम संस्कार सचिन यादव बोले दुख की घड़ी में असंवेदनशील बयान मानवता पर आघात1
- *अवैध हथियारों के विरुद्ध बड़वानी पुलिस की बड़ी कार्रवाई* *अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गिरफ्तार, 08 फायर आर्म्स जब्त* *थाना वरला पुलिस ने महाराष्ट्-कल्याण के 01 आरोपी को गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से 8 फायर आर्म्स 05 जिंदा कारतूस जप्त किए* पुलिस महानिरीक्षक ग्रामीण जोन इंदौर के निर्देशानुसार जिले में अवैध गतिविधियों—विशेषकर अवैध हथियार, अवैध शराब एवं मादक पदार्थों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु सतत कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री जगदीश डावर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री धीरज बब्बर एवं एसडीओपी सेंधवा श्री अजय वाघमारे के मार्गदर्शन में थाना वरला पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। घटना का विवरण थाना प्रभारी निरीक्षक नारायण रावल के नेतृत्व में अवैध हथियारों के विरुद्ध मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया था। दिनांक 09.01.2026 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति ग्राम उमर्टी से हथियार खरीदकर घेंगाव की ओर जा रहा है, जिसके पास एक बैग में अवैध हथियार हैं। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम गठित कर ग्राम घेंगाव–उमर्टी रोड पर घेराबंदी की गई। मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए के अनुसार एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ की गई। आरोपी का विवरण नाम पूछने पर उसने अपना नाम— स्मित पिता बालु सिंदे, उम्र 35 वर्ष, निवासी उल्हासनगर, कल्याण, महाराष्ट्र बताया। जब्ती की कार्रवाई आरोपी के पास मौजूद बैग की तलाशी लेने पर निम्न अवैध हथियार बरामद किए गए— 02 नग हाथ से बनी देशी पिस्टल 06 नग 12 बोर हाथ से बने देशी कट्टे 05 नग जिंदा कारतूस उक्त हथियारों को मौके पर ही पंचों के समक्ष विधिवत जब्त किया गया। कानूनी कार्रवाई आरोपी के विरुद्ध धारा 25 एवं 27 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया है। जब्त हथियार कहां से लाए गए तथा इनके संभावित उपयोग के संबंध में आरोपी से पृथक से पूछताछ कर विस्तृत विवेचना की जा रही है। जब्त मशरूका का विवरण 02 नग देशी पिस्टल — अनुमानित कीमत ₹50,000/- 06 नग देशी 12 बोर कट्टे — अनुमानित कीमत ₹60,000/- 05 नग जिंदा कारतूस — अनुमानित कीमत ₹5,000/- कुल मशरूका कीमत — ₹1,15,000/- विशेष भूमिका इस कार्रवाई में निरीक्षक नारायण रावल, उनि रमेशचंद्र चौहान, सउनि मेहताब सिंह चौहान, प्रधान आरक्षक 428 दीपक, आरक्षक 403 विपेसिंह, आरक्षक 150 राजवीर, आरक्षक चालक 556 सतीश की सराहनीय भूमिका रही। बड़वानी पुलिस द्वारा अवैध हथियारों के विरुद्ध यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।1
- Post by राहुल अन्ना1
- - प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट से सर्किट हाउस शराब पीकर मिलने पहुंचे कार्यकर्ता को मंत्री जी ने पहचान लिया। - मंत्री जी ने कार्यकर्ता से पूछा कितनी पी तूने आज, मंत्री जी ने कहा एक बात सुनो में उसके चेहरे से बता दु, - फिर कार्यकर्ता का लाड किया, दुलारा, फिर कार्यकर्ता के गले में भगवा पंछा डाला।2
- बेटमा - PDA ग्राउंड पर कल होगा सैनिक कब क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन, तैयारियां जोरों पर1
- प्रेरणा बच्चन का गृह ग्राम कासेल में होगा दिह संस्कार कई बड़े नेताओं के पहुचने की संभावना निवाली,9 जनवरी शुक्रवार (स्वतंत्र पत्रकार सुनील सोनी) पुर्व गृहमंत्री राजपुर विधायक बाला बच्चन की बेटी प्रेरणा बच्चन व प्रखर कासलीवाल व मनजत संधु की मौके पर ही मौत हो गई एक गंभीर घायल लड़की अनुष्का का ईलाज चल रहा है दुर्घटना की सुचना मिलते ही सभी मृतकों के परिजनों सहीत कांग्रेस भाजपा व अन्य प्रमुख लोग भी एम वाय अस्पताल पहुंचे अस्पताल में भारी भीड़ जमा हो गई इंदौर मे शुक्रवार प्रातः पांच बजे के आसपास रालामंडल बाईपास पर हुई भीषण सड़क हादसे में पूर्व गृह मंत्री राजपुर विधायक बाला बच्चन की बेटी प्रेरणा बच्चन के निधन कि सुचना से संपुर्ण बडवानी एवं खरगोन जिले में शोक की लहर छा गई सैकड़ों लोग राजपुर विधायक बाला बच्चन के गृह ग्राम का कासेल पहुंचे और कुमारी प्रेरणा बच्चन की शवयात्रा मे भाग लिया श्रद्धांजलि देकर पुर्व गृहमंत्री राजपुर विधायक बाला बच्चन को ढांढस बंधाया उनके शोक में सम्मिलित हुवे बाला बच्चन अपनी लाडली बेटी प्रेरणा का शव पोस्टमार्टम के बाद लेकर इंदौर से अपने गृह ग्राम कासेल के लिये निकल चुके हैं तीन बजे बाद पहुचने की संभावना है और सुर्यास्त से पुर्व दाहसंस्कार किया जायेगा अंतिम क्रिया कर्म मे कांग्रेस भाजपा व बडे लोगों के कासेल पहुचने की संभावना है ह्रदय विदारक वाहन दुर्घटना में प्रेरणा बच्चन और कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आनंद कासलीवाल के बेटे प्रखर कासलीवाल की हुई है मौत, प्रखर कासलीवाल का कल जन्मदिन था और जन्मदिन की पार्टी मनाने के लिए घर से निकले थे सभी दोस्त रालामंडल से विजय नगर की तरफ जाते वक्त हुआ भीषण सड़क हादसा हादसे में पूर्व गृहमंत्री की बेटी सहित तीन लोगोंकी हुई है मौत एक अन्य युवती अनुष्का गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में इलाज जारी हैं3