Shuru
Apke Nagar Ki App…
अभी अभी यह हुआ विकास😳 बाबा पथ हुरहुरू रोड बना कुआं?😳 हजारीबाग बीजेपी सासंद विधायक नगर निगम का खोला पोल समाजसेवी अभिषेक कुमार ने जमीनी हकीकत एकदम अलग पीएम मोदी जी आप ही समझिए स्मार्ट सिटी का नारा दिए हैं यह है smart City? बताते चलें कि लगभग पांच साल से नहीं बना रोड हजारों लोग आते जाते हैं माताएं बहनें ने कहा सिर्फ वोट लेने समय आते है अब झाड़ू देगे ll एक बहन ने कहा मुझे चोट भी लगा यहां पर गिरे है भईया अब आप ही कुछ कीजिए ll DC Hazaribagh महोदय तत्काल संज्ञान लिया जाए आम जनता त्रस्त सादर 🙏 तब पहुचे पूर्व सांसद प्रत्याशी अभीषेक कुमार आगे क्या हुआ देखिए 👇#road #इंडिया Office of Chief Minister, Jharkhand अभी अभिषेक क्रांतिवीर Hemant Soren Kalpana Murmu Soren Irfan Ansari @highlight
अभि अभिषेक कुमार क्रांतिकारी
अभी अभी यह हुआ विकास😳 बाबा पथ हुरहुरू रोड बना कुआं?😳 हजारीबाग बीजेपी सासंद विधायक नगर निगम का खोला पोल समाजसेवी अभिषेक कुमार ने जमीनी हकीकत एकदम अलग पीएम मोदी जी आप ही समझिए स्मार्ट सिटी का नारा दिए हैं यह है smart City? बताते चलें कि लगभग पांच साल से नहीं बना रोड हजारों लोग आते जाते हैं माताएं बहनें ने कहा सिर्फ वोट लेने समय आते है अब झाड़ू देगे ll एक बहन ने कहा मुझे चोट भी लगा यहां पर गिरे है भईया अब आप ही कुछ कीजिए ll DC Hazaribagh महोदय तत्काल संज्ञान लिया जाए आम जनता त्रस्त सादर 🙏 तब पहुचे पूर्व सांसद प्रत्याशी अभीषेक कुमार आगे क्या हुआ देखिए 👇#road #इंडिया Office of Chief Minister, Jharkhand अभी अभिषेक क्रांतिवीर Hemant Soren Kalpana Murmu Soren Irfan Ansari @highlight
- कसतु ओटारामRani, Pali😤on 15 August
More news from Hazaribagh and nearby areas
- ब्राउन शुगर के धंधे का विरोध पड़ा भारी, युवक के अपहरण की कोशिश व जानलेवा हमला, इलाके में दहशत डी1
- वोट चोर गद्दी छोड़। रामलीला मैदान दिल्ली1
- तालीम-ए-निसवां कॉन्फ्रेंस में गूंजी लड़कियों की शिक्षा की अहमियत __ मुल्क भर के मशहूर उल्मा-ए-कराम ने कुरआन व सुन्नत की रोशनी में पेश किया पैग़ाम ___ हजारीबाग। हजारीबाग जिला के कटकमसांडी प्रखंड अंतर्गत रोमी पंचायत के अलगडिहा (पबरा रोड) में शनिवार देर रात जामिया गौसिया लिलबनात के उद्घाटन समारोह के मुबारक मौके पर तालीम-ए-निसवां कॉन्फ्रेंस का भव्य और रूहानी आयोजन किया गया। इस ऐतिहासिक कॉन्फ्रेंस में मुल्क भर से तशरीफ़ लाए मशहूर उल्मा-ए-कराम ने शिरकत कर मजहब-ए-इस्लाम में लड़कियों की तालीम की अहमियत पर कुरआन व हदीस की रोशनी में असरदार बयान फरमाए। कॉन्फ्रेंस की सरपरस्ती पीर-ए-तरीकत अल्लामा व मौलाना इमरान रजा खान उर्फ समनानी मियां बरेली ने की, जबकि मंच संचालन हज़रत हसन रजा अतहर बोकारवी ने अपने खूबसूरत इस्लामी अंदाज में किया। सभी वक्ताओं ने अपने खिताब में कहा कि इस्लाम में औरतों की तालीम को बुनियादी अहमियत हासिल है और एक तालीमयाफ्ता बेटी ही एक बेहतर घर, बेहतर समाज और बेहतर मुल्क की बुनियाद रखती है। कॉन्फ्रेंस में बयान फरमाने वालों में मुफ्ती महबूब आलम मिस्बाही, कारी शाहिद अंजुम, कारी महमूद रजा नूरी, हाफिज अहमद शाह नवाज आलम, कारी सादिक रजा, कारी अब्दुल गफ्फार, कारी शमशेर रिजवी, कारी अशफाक हशमति, कारी इकराम, कारी निसार (कोलकाता), शायर-ए-इस्लाम दिलबर शाही, कारी मुबारक हुसैन, कारी आसिफ रजा सादी, कारी अब्दुल गफ्फार हशमति, सदर-ए-जलसा मौलाना गुलाम वारिस हशमति, मौलाना मुमताज नजमी, मौलाना जलालुद्दीन चिश्ती, कारी समसुद्दीन, मौलाना अब्दुल सलाम, मौलाना अब्दुल शकूर सहित कई नामवर उल्मा-ए-कराम शामिल रहे। इस रूहानी और इल्मी कॉन्फ्रेंस का आयोजन जामिया गौसिया लिलबनात एकेडमी के निदेशक नौशाद आलम, मोहम्मद नसीम रजा और उमर नूरानी के सौजन्य से किया गया। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में अकीदतमंदों ने शिरकत कर तालीम-ए-निसवां के पैग़ाम को दिल से कुबूल किया। अंत में मुल्क की तरक्की, अमन-ओ-अमान और कौम की बेहतरी के लिए दुआएं की गईं।4
- Post by Dabang bihari Pandey ji1
- मतलबी लोग कभी आपके...1
- jangli hathi Bina Koi nuksan ka yahan se gaya sirf dhaan khaya do Boda1
- Post by Abhay Ahir kumar Yadav2
- ऑलवेज ग्रुप फाउंडेशन की अहम बैठक संपन्न ___ गरीब, शोषित और असहाय वर्ग की निःस्वार्थ सेवा के लिए संकल्प दोहराया ____ हजारीबाग। ऑलवेज ग्रुप फाउंडेशन की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को हजारीबाग शहर स्थित पूजा रेस्टोरेंट में आयोजित की गई। बैठक में संस्था के उद्देश्यों, कार्यों और भावी योजनाओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। संस्था के अध्यक्ष राजा मोहम्मद ने उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए बताया कि ऑलवेज ग्रुप फाउंडेशन गरीब, शोषित, पीड़ित एवं असहाय वर्ग के लोगों की निःस्वार्थ सेवा के लिए सतत रूप से कार्य कर रही है। संस्था का मुख्य उद्देश्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाना है। उन्होंने जानकारी दी कि अब तक संस्था से लगभग 400 लोग जुड़ चुके हैं। संस्था का केंद्रीय कार्यालय हजारीबाग शहर के नवाबगंज, लक्ष्मी पेट्रोल पंप के सामने स्थित झील टावर के पांचवीं मंजिल पर है, जहां आम लोग आकर संस्था की सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं तथा अधिक से अधिक लोग संस्था से जुड़ सकते हैं। संस्था के सचिव आशीष चंदन ने कहा कि गरीबी उन्मूलन, मजदूरों के पलायन को रोकना, बेरोजगार युवाओं को सरकारी योजनाओं से जोड़ना और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना संस्था का अहम मकसद है। वहीं उपाध्यक्ष आफताब आलम ने कहा कि हर जरूरतमंद व्यक्ति तक सेवा पहुंचाना ही संस्था का मूल लक्ष्य है। कहा कि नशा मुक्त समाज का निर्माण करना भी ऑलवेज ग्रुप फाउंडेशन की प्रमुख प्राथमिकताओं में शामिल है। कोषाध्यक्ष ताहिर हुसैन ने शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुंचाने को संस्था की प्राथमिकता बताया। उन्होंने कहा कि असहाय और जरूरतमंद लोगों को भोजन एवं वस्त्र उपलब्ध कराना तथा सस्ते दर पर खाद्यान्न मुहैया कराना संस्था के प्रमुख कार्यों में शामिल है। संस्था से जुड़े सदस्य सह जन कल्याण हॉस्पिटल के निदेशक राजकुमार मेहता ने बताया कि जो लोग ऑलवेज फाउंडेशन संस्था से जुड़े हैं उन लोगों को हमारे हॉस्पिटल में सभी प्रकार की चिकित्सा सुविधा और पैथोलॉजी जांच जो लाइफ केयर पैथोलॉजी में किया जाएगा सभी पर 25% की डिस्काउंट की सुविधा दी जाएगी ताकि उन लोगों की इलाज में सहायता मुहैया कराया जाए। इस मौके पर अजय कुमार सिन्हा, नईम राही, इम्तियाज हसन विक्की, निसार अहमद, खलील अंसारी जमाल अहमद हीरो, सरफराज अहमद, मोहम्मद मुर्तजा, कमरूजमां, मोकीम खान, शमीम खान, मोहम्मद फैज, श्वेता दुबे, निक्की सिन्हा, राखी, शबनम, परवीन, शमा सितारा, फरजाना खुशबू, रेहाना, मंजू सहित अन्य शामिल थे। 👇 https://youtu.be/AKcu_DxE7E4?si=Ha_WAHTAlEj5IQwb1