लखनऊ से बड़ी खबर… शहर में फैशन और ग्लैमर की दुनिया का सबसे भव्य आयोजन Filmiagi Fashion Week 17 और 18 जनवरी को आयोजित होने जा रहा है। इस ग्रैंड रनवे शो के Organiser हैं Mr. Abhishek Drohar, जबकि पूरे इवेंट की कमान Miss Akanksha संभाल रही हैं। आयोजन को विशेष सहयोग मिल रहा है Power Partner – Priyanka Srinet, Supporting Partner – Priti, और Brand Partner👇 TUBA LEATHER इस मेगा इवेंट में Celebrity Guest के तौर पर Mr. Kramik Yadav जी की विशेष उपस्थिति भी रहने वाली है, जो शो की शोभा को और बढ़ाएंगे। Filmiagi की Head – Tarushi और Sheely, साथ ही Grooming Team – Abhay, Ujjwal, Saurabh और Hitesh, मॉडल्स को पूरी तरह प्रोफेशनल स्तर पर तैयार करेगी। यह मंच सिर्फ एक फैशन शो नहीं, बल्कि ऐसा प्लेटफॉर्म है जहाँ से Models को work, promotion और पहचान एक ही जगह से मिलती है। साथ ही Makeup Artists और Designers के लिए भी यह इवेंट बड़े अवसर लेकर आ रहा है। जो भी Models, Makeup Artists या Designers इस ग्रैंड शो का हिस्सा बनना चाहते हैं, वे दिए गए नंबर पर कॉल कर सकते हैं। 9650801601 17 और 18 जनवरी — Filmiagi Fashion Week, Lucknow।”
लखनऊ से बड़ी खबर… शहर में फैशन और ग्लैमर की दुनिया का सबसे भव्य आयोजन Filmiagi Fashion Week 17 और 18 जनवरी को आयोजित होने जा रहा है। इस ग्रैंड रनवे शो के Organiser हैं Mr. Abhishek Drohar, जबकि पूरे इवेंट की कमान Miss Akanksha संभाल रही हैं। आयोजन को विशेष सहयोग मिल रहा है Power Partner – Priyanka Srinet, Supporting Partner – Priti, और Brand Partner👇 TUBA LEATHER इस मेगा इवेंट में Celebrity Guest के तौर पर Mr. Kramik Yadav जी की विशेष उपस्थिति भी रहने वाली है, जो शो की शोभा को और बढ़ाएंगे। Filmiagi की Head – Tarushi और Sheely, साथ ही Grooming Team – Abhay, Ujjwal, Saurabh और Hitesh, मॉडल्स को पूरी तरह प्रोफेशनल स्तर पर तैयार करेगी। यह मंच सिर्फ एक फैशन शो नहीं, बल्कि ऐसा प्लेटफॉर्म है जहाँ से Models को work, promotion और पहचान एक ही जगह से मिलती है। साथ ही Makeup Artists और Designers के लिए भी यह इवेंट बड़े अवसर लेकर आ रहा है। जो भी Models, Makeup Artists या Designers इस ग्रैंड शो का हिस्सा बनना चाहते हैं, वे दिए गए नंबर पर कॉल कर सकते हैं। 9650801601 17 और 18 जनवरी — Filmiagi Fashion Week, Lucknow।”
- *लखनऊ में तालकटोरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत चोरी करता पकड़ा गया युवक।* चोरी करते पकड़े जाने पर अवैध तमंचा लगा करके गया भाग। आगे जाकर के क्षेत्रीय जनता ने पकड़ा युवक को, खुद अपना जुर्म करा युवक ने कुबूल। maa anandi news updet 👍1
- bhagwan Shri Radhe Rani ki kripa Se India mein Jeet Gai aur sath mein trophy bhi India team ke liye बहुत-बहुत badhai 🏆🏆🙏🙏1
- Post by Anoopshukla1
- भाजपा जिला अध्यक्ष का जोरदार स्वागत अभिनंदन हैदरगढ़ बाराबंकी। हैदरगढ़ तहसील मुख्यालय से डाक-बंगला तक भारतीय जनता पार्टी बाराबंकी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष राम सिंह वर्मा उर्फ भूल्लन जिला अध्यक्ष बनने के पश्चात हैदरगढ़ विधानसभा में आए और भारतीय जनता पार्टी के देव तुल्य कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष का फूल मालाओं बुकेट व श्री रामचन्द जी की तस्वीरें देकर सम्मानित जोरदार स्वागत एवं अभिनंदन किया गया ।। उपरोक्त मौके पर क्षेत्र के भाजपा विधायक दिनेश रावत भाजपा मंडल अध्यक्ष रजत मिश्रा पूर्व मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह मुन्नू राजकुमार अग्रवाल वेद प्रकाश बाजपेई भाजपा सक्रिय कार्यकर्ता कृष्ण कुमार द्विवेदी वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश श्रीवास्तव पत्रकार लव सिंह पत्रकार आदि सहित सैकड़ो की संख्या में गणमान्य मौजूद रहे। जिला अध्यक्ष ने कहा कि इस भाजपा डबल इंजन की सरकार में अगर भूले- बिसरे किसी को कोई समस्या उत्पन्न होती है तो तत्काल निवारण करवाया जाएगा। जनपद का विकास ही हमारी पहचान होगी। सभी उपस्थित एक एक गणमान्यो से मिलकर उनका हालचाल पूछा सभी ने जिला अध्यक्ष जिंदाबाद भाजपा जिंदाबाद के नारे लगाए । राजकुमार अग्रवाल के निवास स्थान पर भोजन व्यवस्था का व्यापक प्रबंध भी रहा।4
- लोकेशन : चमोली, उत्तराखंड तारीख: 14 दिसंबर होटल को मुस्लिम खरीदार को बेचे जाने की खबर के बाद हिंदू राष्ट्रवादी संगठनों और व्यापारी संगठनों के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने “लैंड जिहाद”, “होटल जिहाद”, “लव जिहाद” और “थूक जिहाद” जैसी साज़िशी थ्योरी वाले नारे लगाए।1
- Billi ka gussa dekho kaise1
- Post by Anoopshukla1
- मैं हमारे सारे मुस्लिम रहनुमाओं को कहना चाहता हूं कि नीतीश कुमार के खिलाफ एक्शन ले ~शाही इमाम पंजाब1
- कानपुर ब्रेकिंग... कानपुर कमिश्नरेट के साउथ जोन डीसीपी,एसीपी के नेतृत्व में क्षेत्र में अपराध एवं अपराधियों की धरपकड़ के प्रयास के तहत नौबस्ता थाना प्रभारी बहादुर सिंह एवं सहयोगी पुलिस टीम ने यशोदा नगर क्षेत्र में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए लाखों रुपये कीमत का गांजा बरामद किया है... कार्रवाई के दौरान मौके से करीब 74 पैकेट गांजा जब्त किए गए हैं, जबकि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में गांजा तस्करी के नेटवर्क से जुड़े अहम सुराग मिलने की बात कही जा रही है.. पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई शहर में सक्रिय नशे के अवैध कारोबार पर करारा प्रहार है। आगे की जांच जारी है और अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है... Police Commissionerate Kanpur Nagar #kanpurnews #crime #BreakingNews1