सप्त शक्ति संगम के तहत मातृ सम्मेलन, नारी शक्ति पर दिया गया सशक्त संदेश धौलपुर । जिले केराजाखेड़ा के स्थानीय आदर्श विद्या मंदिर में सप्त शक्ति संगम के तत्वावधान में मातृ सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पूजा-अर्चना के साथ की गई, जिसके पश्चात उपस्थित सभी मातृशक्तियों का पुष्पहार व अभिनंदन कर स्वागत एवं सत्कार किया गया।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कविता गुप्ता रहीं, जबकि अध्यक्षता नूतन सिंह ने की।मुख्य वक्ता श्यामा गुप्ता रहीं। सभी अतिथियों के वक्ताओं ने नारी शक्ति की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज का युग महिलाओं का है और नारी अब किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। उन्होंने कहा कि शिक्षा, समाज, प्रशासन एवं राष्ट्र निर्माण में महिलाओं की भूमिका निरंतर सशक्त होती जा रही है और भारतवर्ष की नारी आत्मविश्वास के साथ नई ऊँचाइयों को छू रही है।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि रजनी शर्मा,दीपा शर्मा एवं कार्यक्रम संयोजिका सुनीता सक्सेना ने आयोजन की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए सप्त शक्ति संगम के उद्देश्य पर विस्तार से प्रकाश डाला।उन्होंने नारी सम्मान, स्वाभिमान और सामाजिक सहभागिता को सुदृढ़ करने का आह्वान किया।इस अवसर पर विद्यालय की छात्र-छात्राओं द्वारा गंगा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, जिनमें महिला सम्मान, नारी गौरव एवं भारतीय संस्कृति में नारी की महत्ता को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के दौरान भारतवर्ष में नारी सम्मान एवं नारी शक्ति की ऐतिहासिक और वर्तमान भूमिका पर भी सार्थक चर्चा की गई। विद्यालय समिति के सदस्यों कैलाश चिहार, पंकज गुप्ता,अनूप गुप्ता,दिनेश अलापुरिया, विशंभर दयाल शर्मा,विजेंद्र सिंह तोमर एवं मुरारीलाल जादौन की उपस्थिति रही।विद्यालय स्टाफ से प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार शर्मा सहित ज्ञान सिंह परमार, रामब्रज शर्मा, दिनेश शर्मा, ललित शर्मा, अशोक कुमार, हरेंद्र शर्मा, माखन सिंह, सूरज सिंह, मोहनलाल, विजेंद्र सोनी, रागिनी श्रीवास्तव, सुनीता श्रीवास्तव, नीलम रॉय, अर्चना सिंह एवं रुचि शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन क्षमा शर्मा ने किया। अंत में सभी अतिथियों,मातृशक्तियों एवं सहभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
सप्त शक्ति संगम के तहत मातृ सम्मेलन, नारी शक्ति पर दिया गया सशक्त संदेश धौलपुर । जिले केराजाखेड़ा के स्थानीय आदर्श विद्या मंदिर में सप्त शक्ति संगम के तत्वावधान में मातृ सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पूजा-अर्चना के साथ की गई, जिसके पश्चात उपस्थित सभी मातृशक्तियों का पुष्पहार व अभिनंदन कर स्वागत एवं सत्कार किया गया।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कविता गुप्ता रहीं, जबकि अध्यक्षता नूतन सिंह ने की।मुख्य वक्ता श्यामा गुप्ता रहीं। सभी अतिथियों के वक्ताओं ने नारी शक्ति की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज का युग महिलाओं का है और नारी अब किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। उन्होंने कहा कि शिक्षा, समाज, प्रशासन एवं राष्ट्र निर्माण में महिलाओं की भूमिका निरंतर सशक्त होती जा रही है और भारतवर्ष की नारी आत्मविश्वास के साथ नई ऊँचाइयों को छू रही है।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि रजनी शर्मा,दीपा शर्मा एवं कार्यक्रम संयोजिका सुनीता सक्सेना ने आयोजन की
रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए सप्त शक्ति संगम के उद्देश्य पर विस्तार से प्रकाश डाला।उन्होंने नारी सम्मान, स्वाभिमान और सामाजिक सहभागिता को सुदृढ़ करने का आह्वान किया।इस अवसर पर विद्यालय की छात्र-छात्राओं द्वारा गंगा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, जिनमें महिला सम्मान, नारी गौरव एवं भारतीय संस्कृति में नारी की महत्ता को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के दौरान भारतवर्ष में नारी सम्मान एवं नारी शक्ति की ऐतिहासिक और वर्तमान भूमिका पर भी सार्थक चर्चा की गई। विद्यालय समिति के सदस्यों कैलाश चिहार, पंकज गुप्ता,अनूप गुप्ता,दिनेश अलापुरिया, विशंभर दयाल शर्मा,विजेंद्र सिंह तोमर एवं मुरारीलाल जादौन की उपस्थिति रही।विद्यालय स्टाफ से प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार शर्मा सहित ज्ञान सिंह परमार, रामब्रज शर्मा, दिनेश शर्मा, ललित शर्मा, अशोक कुमार, हरेंद्र शर्मा, माखन सिंह, सूरज सिंह, मोहनलाल, विजेंद्र सोनी, रागिनी श्रीवास्तव, सुनीता श्रीवास्तव, नीलम रॉय, अर्चना सिंह एवं रुचि शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन क्षमा शर्मा ने किया। अंत में सभी अतिथियों,मातृशक्तियों एवं सहभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
- Episode- XX-12 💥 Happy Republic Day- 2026 💥 गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई... आ गया आर्टिस्ट कश्यप आपके समक्ष...4
- Post by Rajesh singh Kushwaha Mirgpura1
- नाले निर्माण में हो रहा भ्रष्टाचार1
- hmare yaha dahina gaon me gurjar mohalla me light ki bahut samsya ho rhi yha par deepu ka roj taar hat jata h or isse aag lagne or kisi ko karant lagne ka bahut khatra h kripa kr ise jald se jald iski marmmat krbaye yha paani ki bahut samsya ho rhi hai2
- नट कलोनी कनकट पुरा क्रौला पंचायत बनमार जिला मुरैना में एक गांव हे, नट कलोनी इस गांव की आबादी 2 हजार से अधिक है, फिर भी गांव में एक भी नल नहीं, पानी के लिए कोई हेडपैंप नहीं .73554512161
- पुलिस आयुक्त दीपक कुमार जी के निर्देशन में सभी अपराधियों पर निरंतर कार्यवाही करते हुए थाना कांगरोल क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने पर बड़ी कार्रवाई बताया जा रहा है कि कार्रवाई करते समय नकली शराब बनाने का कार्य कर रही थी जिसके उपरांत पुलिस ने कार्यवाही कर चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से 74 शराब की नकली पेटी बरामद की गई है जिनमें नकली स्टिकर लगाकर इंग्लिश शराब बनाने का कार्य कर रहे थे इस उपरांत एक कर भी बरामद की गई और चारों अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार नेशनल मीडिया न्यूज़ एजेंसी के माध्यम से आगरा से पत्रकार धर्मेंद्र कुमार राजपूत1
- धौलपुर । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) धौलपुर संजीव मागो के मार्गदर्शन में बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धौलपुर की सचिव एडीजे रेखा यादव ने जिले में पीडित महिलाओं की सहायता हेतु महिला अधिकारिता विभाग द्वारा निर्भया योजना के अंतर्गत संचालित सखी वन स्टॉप सेन्टर का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान केंद्र पर महिलाओं को प्रदान की जा रही विभिन्न सेवाओं का गहन अवलोकन किया ।सचिव ने निरीक्षण के समय भवन की स्वच्छता, सुरक्षा व्यवस्था, रजिस्टर संधारण, केस फाइलों की गोपनीयता एवं चौबीसों घंटे सहायता व्यवस्था की भी जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान सचिव रेखा यादव द्वारा सखी वन स्टॉप सेंटर द्वारा पीडित महिलाओं को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का जायजा लिया एवं वन स्टोप सेंटर में दर्ज हिंसा पीड़ित महिलाओं के केस रजिस्टरों की भी जांच की गई निरीक्षण दौरान दो बालिकाएं मिली जिनकी सचिव द्वारा जानकारी लेने पर वन स्टॉप अधीक्षक ने बताया कि उन्हें बाल कल्याण समिति द्वारा भेजा गया है उन बालिकाओं से उनकी स्वास्थ्य, रहन सहन खान-पान के संबंध में तथा उनके प्रकरण के बारे में भी जानकारी ली एवं वनस्टॉप अधीक्षक को उन बालिकाओं की देखरेख के निर्देश दिए साथ ही सचिव रेखा यादव ने वन स्टॉप सेंटर में सभी कमरों की साफ-सफाई, पंखे, भोजन, पानी एवं सर्दियों के मौसम को देखते हुए उसके बचाव हेतु उपलब्ध रजाई गद्दों इत्यादि का भी निरीक्षण किया गया।निरीक्षण में पाया गया कि वन स्टॉप सेंटर में पीड़ित महिलाओं के लिए काउंसलिंग, कानूनी सहायता, मेडिकल सहायता, पुलिस समन्वय एवं अस्थायी आश्रय जैसी आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं। केंद्र पर नियुक्त स्टाफ द्वारा महिलाओं की समस्याओं को संवेदनशीलता के साथ सुना जा रहा है तथा उन्हें त्वरित सहायता प्रदान की जा रही है।3
- Episode- XX-11 💥 Happy Republic Day- 2026 💥 गणतंत्र दिवस की बहुत बहुत बधाई आप सभी को...4
- जब आग खुद के घर पर लगी तो पता चला😱🥵#facebookpost#vairalreels...#OriginalPost#originalcontent#performance#forview#trendingreel1