अकोदिया पुलिस को मिली बडी सफलता ग्राम मुगोद से चोरी गई सोयाबीन बरामद आरोपी गिरफ्तार संवाददाता किशोर नाथ राजगुरु दिनांक 29.11.24 को फरियादी दिनेश पिता ऊंकार सिहं परमार उम्र 45 साल निवासी ग्राम मुगोंद ने थाना आकर मौखिक रिपोर्ट किया कि उसके घर के सामने ट्राली मे रखी सोयाबीन की तीन बोरियां आरोपी अनिल पिता मानसिहं सेन मुंगोद चोरी कर ले गया है फरियादी की रिपोर्ट पर से अप.क्र.287/24 धारा 303 (2) बीएनएस का पंजीबद्द कर विवेचना मे लिया गया। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री यशपाल सिहं राजपूत, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री टी.एस. बघेल एंव एसडीओपी शुजालपुर श्री पिन्टु कुमार बघेल के निर्देशन मे टीम गठित की जाकर चोरी गये मश्रुका एंव आरोपी की तलाश शुरु की गई इसी दौरान आज मुखबीर की सूचना पर आरोपी अनिल पिता मानसिहं सेन मुंगोद को गिरफ्तार कर चोरी की गई सोयाबीन की तीन बोरियां किमती 6000/- रुपये की जप्त की गई। उक्त सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी रामकिशन गौड, प्रधान आरक्षक विपिन तोमर, बलराम यादव, आरक्षक रवि रघुवंशी, यासिर, रवि वर्मा, जगदीश, होकम कारपेन्टर एंव तेजसिहं की महत्वपूर्ण भुमिका रही
अकोदिया पुलिस को मिली बडी सफलता ग्राम मुगोद से चोरी गई सोयाबीन बरामद आरोपी गिरफ्तार संवाददाता किशोर नाथ राजगुरु दिनांक 29.11.24 को फरियादी दिनेश पिता ऊंकार सिहं परमार उम्र 45 साल निवासी ग्राम मुगोंद ने थाना आकर मौखिक रिपोर्ट किया कि उसके घर के सामने ट्राली मे रखी सोयाबीन की तीन बोरियां आरोपी अनिल पिता मानसिहं सेन मुंगोद चोरी कर ले गया है फरियादी की रिपोर्ट पर से अप.क्र.287/24 धारा 303 (2) बीएनएस का पंजीबद्द कर विवेचना मे लिया गया। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री यशपाल सिहं राजपूत, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री टी.एस. बघेल एंव एसडीओपी शुजालपुर श्री पिन्टु कुमार बघेल के निर्देशन मे टीम गठित की जाकर चोरी गये मश्रुका एंव आरोपी की तलाश शुरु की गई इसी दौरान आज मुखबीर की सूचना पर आरोपी अनिल पिता मानसिहं सेन मुंगोद को गिरफ्तार कर चोरी की गई सोयाबीन की तीन बोरियां किमती 6000/- रुपये की जप्त की गई। उक्त सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी रामकिशन गौड, प्रधान आरक्षक विपिन तोमर, बलराम यादव, आरक्षक रवि रघुवंशी, यासिर, रवि वर्मा, जगदीश, होकम कारपेन्टर एंव तेजसिहं की महत्वपूर्ण भुमिका रही
- नमस्ते शाजापुर आपका स्वागत है आपके अपने शहर शाजापुर के मित्रम सैंडविच पर यहां उपलब्ध है, चीज़ चटनी सैंडविच, वेज मसाला सैंडविच, आलु मसाला सैंडविच, वेज चीज़ सैंडविच, चीज़ कार्न सैंडविच, तंदूरी पनीर सैंडविच और मित्रम स्पेशल सैंडविच, एड्रेस बस स्टैंड साई पेलेस के सामने, मोबाईल नम्बर 62675452081
- पूज्य संत श्री गोविन्द जाने Shajapur 📍 govind_jane_1
- Post by Bhupendra1
- #नर्मदाकीपुकार# शाजापुर,जिले की मोमन बड़ोदिया जनपद ग्राम पंचायत मुडलाय सरपंच एवं सचिव की मनमानी1
- विशाल प्राचीन मंदिर पचेटी माताजी शाजापुर जिला विशेष रूप पर पत्ता भी दिया जाता है माता रानी के नाम पर अगर कोई मन्नत मांगता है वहां से और पटटा मिलता है तो आपका काम पूरे होने पर दुपट्टा आपको वापस उसे मां के दरबार में रखना जाना पड़ता है1
- श्री कष्टभंजन देव 🚩🚩 सारंगपुर 🚩1