Shuru
Apke Nagar Ki App…
सलकनपुर धाम में पैदल रास्ते के हालात , कचरे से बुरा हाल ।
ग्राम पंचायत मातापुर
सलकनपुर धाम में पैदल रास्ते के हालात , कचरे से बुरा हाल ।
More news from Sehore and nearby areas
- सीहोर के आष्टा में करणी सैनिकों पर हुए पथराव के बाद पुलिस ने चार आरोपियों की गिरफ्तारी की, बाकियों की पहचान CCTV फुटेज और वीडियो के आधार पर होगी,100 से ज्यादा अज्ञात आरोपियों पर बलवा तोड़फोड़ सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है1
- *आष्टा पूर्ण बंद* करणी सैनिक के साथ हुई घटना के विरोध में व आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर व्यापार महासंघ ने तेईस दिसंबर मंगलवार को दोपहर दो बजे तक आष्टा नगर बंद का आह्वान किया था। नगर के सभी व्यवसाइयों ने अपना कारोबार बंद कर व्यापारी एकता का परिचय दिया l अस्पताल चौराहे से एक जुलूस प्रारंभ होकर बुधवारा, गल चौराहा, कालोनी चौराह होते हुए तहसील कार्यालय पहुचा और एसडीओ राजस्व को ज्ञापन सौंपा l2
- बैरसिया।। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहै अत्याचार के विरोध में बैरसिया नगर में हिंदू समाज के द्वार आक्रोश जताया गया। और बांग्लादेश के प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया।1
- कृषि विज्ञान केंद्र गोविन्दनगर में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को तकनीकी व पोषण पर प्रशिक्षण बनखेड़ी। कृषि विज्ञान केंद्र गोविन्दनगर में सोमवार को सेवारत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की कार्यक्षमता को सुदृढ़ करना तथा उन्हें नवीन तकनीकी ज्ञान एवं पोषण संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराना रहा। प्रशिक्षण सत्र में केंद्र के प्रभारी वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. संजीव कुमार गर्ग ने तकनीकी स्थानांतरण में सोशल मीडिया की भूमिका विषय पर जानकारी देते हुए कहा कि डिजिटल युग में सोशल मीडिया कृषि, स्वास्थ्य, पोषण एवं शासकीय योजनाओं की जानकारी को तेजी से आमजन तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता इसके सकारात्मक उपयोग से समुदाय में जागरूकता बढ़ा सकती हैं। इस अवसर पर आहार एवं पोषण विशेषज्ञ डॉ. आकांक्षा पाण्डेय ने दैनिक आहार में श्री अन्न मिलेट्स के महत्व पर प्रशिक्षण दिया। उन्होंने बताया कि श्री अन्न फाइबर, आयरन, कैल्शियम सहित आवश्यक सूक्ष्म पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं, जो बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं किशोरियों के स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभकारी हैं। साथ ही उन्होंने श्री अन्न को भोजन में शामिल करने के सरल एवं व्यावहारिक तरीकों की जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने प्रशिक्षण को उपयोगी बताते हुए कहा कि प्राप्त ज्ञान उनके दैनिक कार्यों में तथा समुदाय में पोषण जागरूकता बढ़ाने में सहायक होगा।1
- किसानों के मसीहा पुर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरणसिंह जी कि जयंती पर शत् शत् नमन #भाकियूलोकशक्ती #किसानदिवस #किसान #shyorajsingh #bhartiyakisanyunionlokshakti #bkulokshakti #किसान #karnisena1
- बनखेडी-इन दिसंबर की ठंडी हवाओं में सुबह का मौसम बहुत ही सुहाना और स्वास्थ वर्धक होता है, यदि प्रातः काल सुबह उठकर नित्य क्रियो से निर्मित होकर आप एक से दो घंटे यदि इसका आनंद लेते हैं तो पूरा दिन आप ऊर्जा वान महसूस करेंगे , इसी बीच कुछ महेनती युवा और बच्चे भी भविष्य में स्वास्थ्य की कामना लिए टहलते हुए देखे जा सकते हैं!1
- मनवाड़ा में हुए चचरे भाई की हत्याकांड का मुख्य आरोपी पहले ही काट चुका था हत्या के मामले में सजा। एंकर नर्मदापुरम/ जिले के बाबई से लगे हुए ग्राम मनवाड़ा में दो चचेरे भाइयों की विगत दिनों हत्या की गई थी। इस पूरे मामले को लेकर एसपी साई कृष्णा ने प्रेस वार्ता की, जिसमें पूरे हत्या के मामले में सम्मिलित पांच आरोपियों ने क्यों हत्या की थी इसकी जानकारी दी। मुख्य आरोपी पहले भी हत्या के मामले में सजा काट चुका है। यह पूरा मामला शराब पीने के बाद बढे विवाद से हुआ। जिसमें आरोपियों ने मिलकर पहले उन्हें अचेत किया और इसी अवस्था में ऑटो में डालकर बागरा तवा के जंगल ले गए। इसके बाद दोनों को अलग-अलग लोकेशन पर मार कर फेंक दिया था। इसके बाद पुलिस को आरोपी ने गुमराह करते हुए पूरा मामला रेट कंपनी पर डाल दिया था, लेकिन पुलिस की जांच में सच्चाई सामने आने के बाद आरोपी की गिरफ्तारी की गई। नर्मदापुरम एसपी साईं कृष्णा ने बताया कि पुलिस ने पूरे मामले के 5 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, दोहरे हत्याकांड में गांव के ही केवल कीर से शराब पीने के बाद -विवाद की स्थिति निर्मित हुई थी। जिसके बाद केवल ने शुभम ओर करण कीर को अपने रिश्तेदार के साथ मिलकर मारपीट की, साथ ही उन्हें यहां से बागरा तवा के जंगल में ले जाकर मारपीट की है, वही एक की मौत बागरा तवा के जंगल में हो गई और दूसरे को वह से 20 किमी दूर ले जाकर रेलवे ट्रैक पर डाल दिया। जिससे करण की मौत रेल एक्सीडेंट से हो गई। दोनों की लाश बरामद होने के बाद पुलिस ने हर बिंदु पर जांच कर आरोपियों की धरपकड़ शुरू की , पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। वही पूरी टीम को आई जी महोदय से निवेदन कर 25 हजार रुपए का ईमान दिलाया जाएगा।1
- 📢 गंजबासौदा | बड़ी खबर किसान–व्यापारी विवाद में किया गया चक्काजाम अब व्यापारियों के लिए भारी पड़ता दिख रहा है। चक्काजाम के दौरान अधिवक्ताओं से कथित मारपीट के बाद मामला पूरी तरह पलट गया है। जानकारी के मुताबिक, किसानों के विरोध में सड़क जाम कर रहे व्यापारियों के दौरान विवाद इतना बढ़ा कि एक अधिवक्ता के साथ बदसलूकी और मारपीट का आरोप लगा है। इसके बाद वकील समाज में जबरदस्त आक्रोश फैल गया। 👉 अभिभाषक संघ ने 24 दिसंबर को जय स्तंभ चौक, गंजबासौदा में धरना-प्रदर्शन का ऐलान किया है। वकीलों का साफ कहना है कि यह हमला किसी एक व्यक्ति पर नहीं, बल्कि पूरे अधिवक्ता समाज के सम्मान पर हमला है। सूत्रों के अनुसार, चक्काजाम और मारपीट से जुड़ी धाराएं अब व्यापारियों पर लग सकती हैं और कुछ व्यापारियों के खिलाफ FIR भी दर्ज हो चुकी है। अभिभाषक संघ गंजबासौदा के नवनियुक्त अध्यक्ष अमान सिंह राजपूत ने दो टूक कहा 🗣️ “हमारे साथी अधिवक्ता के साथ बदसलूकी और संघ परिसर में मारपीट की गई। इसी के विरोध में धरना रखा गया है, ताकि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो।” अब सवाल साफ है— ❓ क्या आंदोलन की आड़ में कानून हाथ में लिया गया? ❓ क्या 24 दिसंबर का धरना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बनेगा? ✍️ आपकी राय क्या है? कमेंट में जरूर बताएं। #GanjBasoda #ChakkaJam #TraderLawyerDispute #AdvocateProtest #BasodaNews #VidishaNews #MPNews #BreakingNews #LawAndOrder #LocalNews #FacebookReels #ViralNews1
- मध्य प्रदेश किसान सभा द्वारा विरोध जताते हुए मध्य प्रदेश शासन का पुतला दहन करते हुए संदेश दिया। गाडरवारा साली चौका क्षेत्र में जिला नरसिंहपुर1