देवगढ़ में जानलेवा हमले से पुजारी घायल, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसडीएम को ज्ञापन (Laxman Singh Rathor) राजसमंद जिले में देवगढ़ के गोस्वामी मोहल्ले में स्थित कालका माता मंदिर के पुजारी नारायणसिंह पर जानलेवा हमला कर गंभीर घायल करने वाले आरोपी आशादेवी पत्नी मोहननाथ को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर श्रद्धालुओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। शहर के छगनसिंह, मूलसिंह, मादुसिंह, भगवतसिंह, करणसिंह, रामसिंह, जीवनसिंह, मंगलसिंह, भीमसिंह, पूरणसिंह आदि ने ज्ञापन में बताया कि कालका मंदिर के पास आरोपी महिला द्वारा जबरन अतिक्रमण कर दिया, जिससे मंदिर में आवाजाही का रास्ता संकरा हो गया है। साथ ही आरोपी को मकान मंदिर के पास होने से आए दिन गदंगी फैलाते हैं, जिससे आम श्रद्धालु भी परेशान हैं। इसी अतिक्रमण को लेकर आशादेवी द्वारा मंदिर में रखी तलवार से ही पुजारी नारायणसिंह पर हमला कर दिया, जो गंभीर घायल होकर उपचाररत है। फिर भी आरोपी महिला की गिरफ्तारी नहीं होने पर लोगों ने आक्रोश जताते हुए उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। उपखंड अधिकारी ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
देवगढ़ में जानलेवा हमले से पुजारी घायल, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसडीएम को ज्ञापन (Laxman Singh Rathor) राजसमंद जिले में देवगढ़ के गोस्वामी मोहल्ले में स्थित कालका माता मंदिर के पुजारी नारायणसिंह पर जानलेवा हमला कर गंभीर घायल करने वाले आरोपी आशादेवी पत्नी मोहननाथ को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर श्रद्धालुओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। शहर के छगनसिंह, मूलसिंह, मादुसिंह, भगवतसिंह, करणसिंह, रामसिंह, जीवनसिंह, मंगलसिंह, भीमसिंह, पूरणसिंह आदि ने ज्ञापन में बताया कि कालका मंदिर के पास आरोपी महिला द्वारा जबरन अतिक्रमण कर दिया, जिससे मंदिर में आवाजाही का रास्ता संकरा हो गया है। साथ ही आरोपी को मकान मंदिर के पास होने से आए दिन गदंगी फैलाते हैं, जिससे आम श्रद्धालु भी परेशान हैं। इसी अतिक्रमण को लेकर आशादेवी द्वारा मंदिर में रखी तलवार से ही पुजारी नारायणसिंह पर हमला कर दिया, जो गंभीर घायल होकर उपचाररत है। फिर भी आरोपी महिला की गिरफ्तारी नहीं होने पर लोगों ने आक्रोश जताते हुए उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। उपखंड अधिकारी ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
- राजस्थान में भरतपुर जिले के अंतर्गत भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने विद्युत निगम के कनिष्ठ अभियंता और सहायक अभियंता को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है1
- पुष्टिमार्गीय वल्लभ संप्रदाय की प्रधान पीठ विश्व प्रसिद्ध श्रीनाथजी मंदिर में शनिवार सुबह देश के जानेमाने उद्योगपति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे की अंनत अंबानी की पत्नी राधिका मर्चेंट ने अपने परिवार के साथ ग्वाल झांकी के दर्शन किए। गुरुवार देर शाम धर्मिक यात्रा पर नाथद्वारा पहुँची अनंत अंबानी की पत्नी राधिका व मर्चेंट परिवार दो दिनों से प्रभु श्रीनाथजी के दर्शन कर आशीर्वाद ले रहा है। वहीं आज राधिका मर्चेंट अंबानी ने परिवार के साथ श्रीनाथजी की ग्वाल झांकी के दर्शन किए व मोती महल में युवाचार्य चिरंजीव गोस्वामी विशाल बावा से आशीर्वाद लिया, इस दौरान श्री विशाल बावा साहब ने राधिका को प्रभु की शीतकाल की सेवा प्रणालिका जैसे राग, भोग व श्रृंगार के बारे में विस्तार से समझाया। श्री विशाल बावा ने अनंत अंबानी को मिले ग्लोबल ह्यूमैनिटेरियन अवॉर्ड के लिए भी राधिका को बधाई दी। इसके साथ ही चिरंजीव विशाल बावा ने राधिका व मर्चेंट परिवार का उपरना रजाई ओढ़ाकर समाधान किया । इस दौरान कृष्ण भंडार के अधिकारी सुधाकर उपाध्याय, तिलकायत सलाहकार अंजन शाह, तिलकायत सचिव लीलाधर पुरोहित, सहायक अधिकारी अनिल सनाढ्य, जनम गांधी, जमादार विठ्ठल सनाढ्य, कैलाश पालीवाल, कमलेश पालीवाल, कल्पित जोशी सहित अन्य सेवादार मौजूद रहे ।2
- नंदलाल पुरबिया न्यू द्वारकेश न्यूज़ चैनल नांदोली राजसमंद राजस्थान से 9950408478 संपर्क सूत्र3
- hari.om3
- अतिक्रमण मुक्त कराया4
- Post by गोपाल सालवी1
- रमेश ईनाणी हत्याकांड में बड़ा खुलासा | शूटर से मिलवाने वाला कथित संत गिरफ्तार.... | रमता राम फरार...1
- राजसमंद शहर में आज सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा। वाहन चालकों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा।1