भक्ति रस में डूबा मितौली – थाना प्रभारी शिवा जी दुबे की भजनों से बंधी महफ़िल कड़क पुलिसिंग के साथ अब भक्ति सुरों में भी माहिर निकले शिवा जी दुबे लखीमपुर खीरी/मितौली जहां एक ओर मितौली कोतवाली प्रभारी शिवाजी दुबे अपनी तेज़तर्रार पुलिसिंग और अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए जाने जाते हैं, वहीं दूसरी ओर जन्माष्टमी महोत्सव के अवसर पर उनका एक अलग ही रूप देखने को मिला। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की भव्य संध्या पर कोतवाली प्रभारी शिवाजी दुबे ने अपनी सुरीली आवाज़ में भजनों की प्रस्तुति देकर भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनके कंठ से निकले भक्ति रस में डूबे गीतों ने पूरे पंडाल का वातावरण आल्हादित कर दिया। तालियों की गड़गड़ाहट और जयकारों के बीच श्रोता भाव-विभोर हो उठे।स्थानीय लोगों का कहना है कि शिवाजी दुबे न केवल एक सख़्त और ईमानदार पुलिस अधिकारी हैं, बल्कि समाज और संस्कृति से जुड़े आयोजनों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। जन्माष्टमी के मौके पर उनका यह अनोखा अंदाज़ देखकर लोग अभिभूत हो गए और पंडाल देर तक भक्ति रस में सराबोर रहा। अपराध पर लगाम और समाज में संस्कार – यही है शिवाजी दुबे की असली पहचान।
भक्ति रस में डूबा मितौली – थाना प्रभारी शिवा जी दुबे की भजनों से बंधी महफ़िल कड़क पुलिसिंग के साथ अब भक्ति सुरों में भी माहिर निकले शिवा जी दुबे लखीमपुर खीरी/मितौली जहां एक ओर मितौली कोतवाली प्रभारी शिवाजी दुबे अपनी तेज़तर्रार पुलिसिंग और अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए जाने जाते हैं, वहीं दूसरी ओर जन्माष्टमी महोत्सव के अवसर पर उनका एक अलग ही रूप देखने को मिला। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की भव्य संध्या पर कोतवाली प्रभारी शिवाजी दुबे ने अपनी सुरीली आवाज़ में भजनों की प्रस्तुति देकर भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनके
कंठ से निकले भक्ति रस में डूबे गीतों ने पूरे पंडाल का वातावरण आल्हादित कर दिया। तालियों की गड़गड़ाहट और जयकारों के बीच श्रोता भाव-विभोर हो उठे।स्थानीय लोगों का कहना है कि शिवाजी दुबे न केवल एक सख़्त और ईमानदार पुलिस अधिकारी हैं, बल्कि समाज और संस्कृति से जुड़े आयोजनों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। जन्माष्टमी के मौके पर उनका यह अनोखा अंदाज़ देखकर लोग अभिभूत हो गए और पंडाल देर तक भक्ति रस में सराबोर रहा। अपराध पर लगाम और समाज में संस्कार – यही है शिवाजी दुबे की असली पहचान।
- *अमरोहा के सिपाही का बच्चा है, बिना शादी के मां बनी लड़की ने मुरादाबाद पुलिस से DNA टेस्ट कराने की गुहार लगाई* *बिन ब्याही युवती के मां बनने के एक महीने बाद उसके दोस्त (प्रशिक्षु सिपाही) की डीएनए जांच पुलिस कराएगी। युवती ने मुरादाबाद पुलिस से मिलकर दावा किया कि बच्चा अमरोहा के रहने वाले सिपाही का है। वहीं सिपाही ने बच्चा खुद का होने और उसे अपनाने से इनकार कर दिया हैं। मुरादाबाद पुलिस अब मुख्य चिकित्साधिकारी से डीएनए के प्रकिया पूरी कराएगी।* *मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र के गांव की निवासी युवती ने मुरादाबाद के एसपी सिटी से मिलकर बताया कि अमरोहा जिले के डिडौली क्षेत्र निवासी प्रशिक्षु सिपाही से उसके दो साल से प्रेम संबंध थे। सिपाही ने उसे कई बार मुरादाबाद में अलग-अलग होटल बुलाकर शारीरिक संबंध बनाए। जून 2025 को प्रेमी ट्रेनिंग लेने फिरोजाबाद चला गया। इस बीच युवती बुखार और तबीयत खराब रहे लगी। परिजनों ने कराए अल्ट्रासाउंड में उसके चार महीने की गर्भवती होने की जानकारी मिली।*1
- निघासन सिंगाही मार्ग पर एक गाने से भरा ट्रक पलट गया, गाड़ी चालक बाल बाल बच गया, बड़ा हादसा टला1
- प्रियंका गांधी आज संसद भवन स्थित मंत्री गडकरी से वायनाड की सड़कों से जुड़े काम को लेकर मिलने गई थी....चर्चा के दैरान गडकरी ने मजाकिया अंदाज में कहा-आपके भाई राहुल गांधी का काम कर दिया अब आपका नहीं करूंगा तो लोग कहेंगे भाई का काम तो कर दिया पर बहन का नहीं किया...1
- देखो बांग्लादेश में क्या हो रहा है#shorts1
- आगे शेयर करो1
- आज जनपद सीतापुर में जिलाधिकारी जी की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन हुआ जिसमें जिला अध्यक्ष मयंक सिंह चौहान जी के नेतृत्व में सैकड़ो किसान पहुंचे वहां पर किसानों की समस्याएं जिलाधिकारी के सामने उठाई गई तथा जिलाधिकारी की ईमानदारी को लेकर उनके सम्मान दो शब्द बोलकर उन्हें सम्मानित किया3
- दिव्य दर्शन https://www.facebook.com/share/v/1BqQntXvKS/2
- महेंद्र प्रताप सिंह यादव पूर्व विधायक जी ने जनता की समस्याओं को सुना और उन पर कार्रवाई करने का अनुशासन दिया4