Shuru
Apke Nagar Ki App…
महिला हत्या की अफवाह से मचा हड़कंप, 3 घंटे तक छानबीन में जुटी रही पुलिस मामला निकला डिलीवरी का, महिला सुरक्षित
Pankaj Yadav शाहजहांपुर पब्लिक ऐप रिपोर्टर
महिला हत्या की अफवाह से मचा हड़कंप, 3 घंटे तक छानबीन में जुटी रही पुलिस मामला निकला डिलीवरी का, महिला सुरक्षित
More news from Pilibhit and nearby areas
- आवारा पशुओं से फसल बर्बाद किसान रात भर ठंड में खेतों की रखवाली को मजबूर।1
- सरकार हमारी उत्तर प्रदेश को नंबर वैन पर लाने के लिए काम कर रही है1
- shahajhanpur भाजपा कार्यालय का घेराव करने जा रहे हैं कांग्रेसियों की पुलिस से धक्का मुक्की1
- भुता ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम अहिरोला दबंग कोटेदार नहीं आ रहा अपनी आदतों से बाज नहीं दे रहा पूरा राशन।1
- @जयभोले https://www.facebook.com/share/v/17rVWu4Qbb/2
- दिन दहाड़े कैश कलेक्शन कर्मी के गोली मारकर हुई लूट कलेक्शन कर्मी जिला अस्पताल लोहिया में भर्ती फर्रुखाबाद। थाना कादरी गेट क्षेत्र में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद नजर आए कि दिनदहाड़े कैश कलेक्शन कर्मी को गोली मारकर लूट की वारदात को अंजाम दे दिया गया। जानकारी के अनुसार सकबाई निवासी राजेश शर्मा पुत्र कप्तान शर्मा आरसीएमएस कंपनी में कैश कलेक्शन का कार्य करते थे। वह अमेजॉन के कार्यालय में कैश कलेक्शन के लिए आए थे और कलेक्शन के बाद लगभग 7 लाख रूपयों से भरा बैग लेकर लौट रहे थे। दोपहर करीब 2:50 बजे जैसे ही वह मंडी रोड स्थित गुंजन विहार कॉलोनी के पास, आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के निकट पहुंचे, तभी स्प्लेंडर बाइक पर सवार दो अज्ञात लुटेरों ने उन्हें रोक लिया और रुपयों से भरा बैग छीनने का प्रयास करने लगे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लुटेरे लगातार बैग छीनने की कोशिश करते रहे, लेकिन जब वे सफल नहीं हो सके तो बाइक पर बैठे बदमाशों में से एक ने अचानक गोली चला दी। गोली राजेश शर्मा की कमर के पास जा लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर ही गिर पड़े। गोली चलने की आवाज से आसपास अफरा-तफरी मच गई। इसी दौरान बदमाश कैश से भरा बैग लेकर फरार हो गए। घटनास्थल पर लुटेरों का एक मोबाइल फोन भी छूट गया, जिसे पुलिस ने सबूत के तौर पर अपने कब्जे में ले लिया है। सूचना मिलते ही आईटीआई चौकी इंचार्ज विशेष कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू की। जिसके बाद सर्विलांस टीम एस ओ जी टीम और फोरेंसिक टीम भी मौके पर मौजूद घायल को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया। दिनदहाड़े हुई इस लूट की घटना से इलाके में दहशत का माहौल है और लोगों में भय व्याप्त है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि खुलेआम हुई इस वारदात से साफ है कि अपराधियों में पुलिस का कोई डर नहीं रह गया है। पुलिस मोबाइल फोन समेत अन्य साक्ष्यों के आधार पर लुटेरों की पहचान करने में जुटी है और जल्द खुलासे का दावा कर रही है।1
- *प्रेस नोट- साइबर हेल्प डेस्क थाना कांट* *जनपद शाहजहाँपुर* *सराहनीय कार्य दिनांक : 17.12.2025* *“साइबर हेल्प डेस्क थाना कांट जनपद शाहजहाँपुर द्वारा 01 शिकायत में शिकायतकर्ता के साथ हुई आनलाइन धोखाधड़ी की शत प्रतिशत कुल धनराशि रु0 3500/- वापस कराई गयी”* श्री राजीव कृष्ण, पुलिस महानिदेशक महोदय उ0प्र0 के आदेशानुसार जनपद मे साइबर अपराध मे Golden Hour की महत्ता को समझा जाए एवं उस दौरान की जाने वाली कार्यवाहीयो को भी समय के अन्दर किया जाए, जिससे ज्यादा से ज्यादा धनराशी फ्रीज कर वापस करायी जाए इसी क्रम में श्री रमित शर्मा, अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन, बरेली व श्री अजय कुमार साहनी, पुलिस उप महानिरीक्षक बरेली, परिक्षेत्र बरेली महोदय के निर्देशानुसार, श्री राजेश द्विवेदी पुलिस अधीक्षक जनपद शाहजहाँपुर के कुशल निर्देशन मे, श्री देवेन्द्र कुमार पुलिस अधीक्षक नगर शाहजहाँपुर व श्री शुभम वर्मा क्षेत्राधिकारी साइबर क्राइम जनपद शाहजहाँपुर के कुशल पर्यवेक्षण में आवेदक को धनराशी वापस दिलाने मे बडी सफलता प्राप्त हुई। *संक्षिप्त विवरणः-* श्री हरदीप पुत्र खुशीराम निवासी ग्राम इन्देपुर थाना कांट जनपद शाहजहांपुर द्वारा साइबर कम्पलेंट नं0 33106250063235 दिनांक 28.06.2025 को दर्ज करायी गयी । अन्जान व्यक्ति द्वारा शिकायतकर्ता से धोखाधडी कर गूगल-पे के माध्यम से अपना खाता में ट्रांसफर कर लिये गये है । इसी क्रम में उपरोक्त शिकायतकर्ता की प्राप्त शिकायत का साइबर हेल्पडेस्क थाना कांट की टीम द्वारा तत्परता से संज्ञान लिया गया तथा शिकायतकर्ता से संबंधित शिकायत की डिटेल्स प्राप्त कर गहनता से छानबीन करते हुए उनके साथ हुई आनलाइन धोखाधडी की शत प्रतिशत धनराशि वापस करायी गयी । *पुलिस टीम का विवरण:-* 1. निरीक्षक अपराध दिगम्बर सिंह प्रभारी साइवर हेल्प डेस्क थाना कांट जिला शाहजहाँपुर 2. म0का0 2865 शालू सोम नोडल साइबर हेल्प डेस्क थाना कांट शाह0 *जागरुक रहे-सजक रहे, साइबर अपराध से सुरक्षित रहे ।* *साइबर अपराध होने पर तत्काल साइबर क्राइम* *हेल्पलाइन नं0 1930 पर काल कर अपनी शिकायत दर्ज कराये ।*1
- पूरनपुर मंडी समिति सरकारी धान केन्द्रो पर अंगूठे का खेल, किसान बेहाल विचोलिए मालामाल।1
- सिख समाज ने बड़े ही धूमधाम से मनाया प्रकाश उत्सव जगह-जगह हुआ स्वागत1