Shuru
Apke Nagar Ki App…
छिबरामऊ में महिला का जला हुआ मिला शव।
पत्रकार विकास दीक्षित संवाददाता छिबरामऊ
छिबरामऊ में महिला का जला हुआ मिला शव।
More news from Farrukhabad and nearby areas
- दिन दहाड़े कैश कलेक्शन कर्मी के गोली मारकर हुई लूट कलेक्शन कर्मी जिला अस्पताल लोहिया में भर्ती फर्रुखाबाद। थाना कादरी गेट क्षेत्र में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद नजर आए कि दिनदहाड़े कैश कलेक्शन कर्मी को गोली मारकर लूट की वारदात को अंजाम दे दिया गया। जानकारी के अनुसार सकबाई निवासी राजेश शर्मा पुत्र कप्तान शर्मा आरसीएमएस कंपनी में कैश कलेक्शन का कार्य करते थे। वह अमेजॉन के कार्यालय में कैश कलेक्शन के लिए आए थे और कलेक्शन के बाद लगभग 7 लाख रूपयों से भरा बैग लेकर लौट रहे थे। दोपहर करीब 2:50 बजे जैसे ही वह मंडी रोड स्थित गुंजन विहार कॉलोनी के पास, आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के निकट पहुंचे, तभी स्प्लेंडर बाइक पर सवार दो अज्ञात लुटेरों ने उन्हें रोक लिया और रुपयों से भरा बैग छीनने का प्रयास करने लगे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लुटेरे लगातार बैग छीनने की कोशिश करते रहे, लेकिन जब वे सफल नहीं हो सके तो बाइक पर बैठे बदमाशों में से एक ने अचानक गोली चला दी। गोली राजेश शर्मा की कमर के पास जा लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर ही गिर पड़े। गोली चलने की आवाज से आसपास अफरा-तफरी मच गई। इसी दौरान बदमाश कैश से भरा बैग लेकर फरार हो गए। घटनास्थल पर लुटेरों का एक मोबाइल फोन भी छूट गया, जिसे पुलिस ने सबूत के तौर पर अपने कब्जे में ले लिया है। सूचना मिलते ही आईटीआई चौकी इंचार्ज विशेष कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू की। जिसके बाद सर्विलांस टीम एस ओ जी टीम और फोरेंसिक टीम भी मौके पर मौजूद घायल को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया। दिनदहाड़े हुई इस लूट की घटना से इलाके में दहशत का माहौल है और लोगों में भय व्याप्त है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि खुलेआम हुई इस वारदात से साफ है कि अपराधियों में पुलिस का कोई डर नहीं रह गया है। पुलिस मोबाइल फोन समेत अन्य साक्ष्यों के आधार पर लुटेरों की पहचान करने में जुटी है और जल्द खुलासे का दावा कर रही है।1
- @जयभोले https://www.facebook.com/share/v/17rVWu4Qbb/2
- सड़क हादसे एक की मौके पर मौत1
- संदलपुर ब्लाक के अस्लहनापुर गांव में आयोजित श्री विष्णु महायज्ञ की पूर्णाहुति व भागवग कथा विश्राम के बाद आयोजित हुआ कन्या भोज व भंडारा । आयोजक ब्लाक प्रमुख राहुल तिवारी मीनू ने बताया की रात को धनुष भंग की लीला का मंचन होगा ।1
- Post by Anoopshukla1
- बकेवर पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान वऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत परिवार से बिछड़े एक नाबालिग बालक को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया। बकेवर इटावा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन मे थाना बकेवर पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान व ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत परिवार से बिछड़े एक नाबालिग बालक को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया।वादिनी मंसूरी देवी पत्नी मेघ सिंह निवासी ग्राम उझियानी थाना बकेवर जनपद इटावा द्वारा थाना बकेवर पर सूचना दी गयी कि उसका पुत्र घर से मेरा मोबाइल चलाने को लेकर डांटने पर गुस्सा होकर कहीं चला गया है।थाना प्रभारी बकेवर विपिन मलिक ने तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई की। तभी खोये हुये बालक को थाना प्रभारी बकेवर विपिन मलिक तथा उनकी टीम ने हाइवे के किनारे होटल,ढाबो,पैट्रोल पम्प तथा जंगल आदि मे रातभर तलाश किया। दिनांक 18-12-2025 को समय करीब 10.00 बजे खोये हुये बालक नितिन कुमार उर्फ छोटू उपरोक्त को बालाजी होटल के पास से फोटो देखकर थाना बकेवर पुलिस द्वारा शिनाख्त कर सकुशल बरामद किया गया।थाना बकेवर पुलिस द्वारा नितिन कुमार उर्फ छोटू उम्र करीब 13 वर्ष पुत्र मेघ सिंह निवासी ग्राम उझियानी थाना बकेवर जनपद इटावा को उसके परिजनों को सकुशल सुपुर्द किया गया। वहीं अपने पुत्र को सकुशल पाकर उसके परिजनों द्वारा बकेवर थाना प्रभारी विपिन मलिक,उपनिरीक्षक निर्मल कुमार,हेड कांस्टेबल जितेन्द्र कुमार,कांस्टेबल अवधेश कुमार शर्मा,कांस्टेबल सतीश कुमार कांस्टेबल रवि पवार, कांस्टेबल पुष्पेन्द्र कुमार, कांस्टेबल सोन प्रकाश, कांस्टेबल संजय कुमार तथा बकेवर पुलिस की भूरि–भूरि प्रशंसा की गयी।।2
- ब्रेकिंग... कानपुर के बिठूर में भारी संख्या में लोग पहुंचकर थाने का कर रहे है घेराव बीते दिन बाइक सवार युवक की सड़क के किनारे रखे ईंटों में गिरकर हुई थी मौत, परिजन पुलिस पर लापरवाही का लगा रहे आरोप।1
- राम मंदिर निर्माण के लिए 5 सौ वर्षों से माताएं अपने सपूतों को बलिदान कर रही है राम मंदिर बनने पर उन माताओं का सपना पूरा हुआ है यह बात संदलपुर ब्लाक के असलहनापुर गांव में चल रहे श्रीविष्णु महायज्ञ एवं श्रीमद भागवत के कार्यक्रम में सम्बोधन के दौरान साध्वी ऋतम्भरा ने कही उन्होंने कहा कि भारत मे राम मंदिर बने ये हर हिंदू का सपना था राम मंदिर बनते ही देश का सपना पूरा हुआ है उन्होंने कहा की जो मानव धर्म के रास्ते पर चलता है उसका ईश्वर कल्याण करते है कार्यक्रम में राज्य मंत्री अजीत पाल ,ब्लाक प्रमुख राहुल तिवारी ,नगर पालिका अध्यक्ष अमित तिवारी डीएम व सीडीओ मौजूद रहे ।2