औरैया। जनपद में नए साल के अवसर पर बुधवार को बाजार रेस्टोरेंट व पर्यटन स्थल, मंदिर गुलजार रहे। नववर्ष का स्वागत सभी लोगों अपने-अपने अंदाज में किया। नव वर्ष को लेकर बुजुर्ग से लेकर बच्चे तक सभी उत्साहित दिखे। इस दौरान फूलों एवं बुके की जबरदस्त खरीददारी हुई, जगह- जगह फूलों की दुकानें सजी रहीं, इस दौरान सुबह से लेकर देर रात तक फूलों की बिक्री चलती रही। इस दौरान जनपद भर के मंदिरों में नववर्ष के पहले दिन भगवान का आशीर्वाद लेने के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। हालांकि नववर्ष मनाने का जोर और शुभकामनाएं देने का सिलसिला मंगलवार रात 12 बजे से ही शुरु हो गया था। इस दौरान इंटरनेट और एसएमएस से भी लोगों ने अपनों को नए वर्ष का बधाई संदेश भेजे। शहर में जगह-जगह फूलों की दुकानें सजी रहीं। दुकानों पर हैंडल और डलिया बुके की मांग रही। जिनकी कीमत दो सौ रुपए से लेकर 15 सौ रुपये तक है। गुलाब फूल के गुलदस्ते 60 रुपये से 300 रुपये तक में बिक रहे है। हाड़कपा देने वाली सर्दी भी लोगों को नव वर्ष के आगमन का स्वागत करने में पीछे नहीं रख सकी।
औरैया। जनपद में नए साल के अवसर पर बुधवार को बाजार रेस्टोरेंट व पर्यटन स्थल, मंदिर गुलजार रहे। नववर्ष का स्वागत सभी लोगों अपने-अपने अंदाज में किया। नव वर्ष को लेकर बुजुर्ग से लेकर बच्चे तक सभी उत्साहित दिखे। इस दौरान फूलों एवं बुके की जबरदस्त खरीददारी हुई, जगह- जगह फूलों की दुकानें सजी रहीं, इस दौरान सुबह से लेकर देर रात तक फूलों की बिक्री चलती रही। इस दौरान जनपद भर के मंदिरों में नववर्ष के पहले दिन भगवान का आशीर्वाद लेने के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। हालांकि नववर्ष मनाने का जोर और शुभकामनाएं देने का सिलसिला मंगलवार रात 12 बजे से ही शुरु हो गया था। इस दौरान इंटरनेट और एसएमएस से भी लोगों ने अपनों को नए वर्ष का बधाई संदेश भेजे। शहर में जगह-जगह फूलों की दुकानें सजी रहीं। दुकानों पर हैंडल और डलिया बुके की मांग रही। जिनकी कीमत दो सौ रुपए से लेकर 15 सौ रुपये तक है। गुलाब फूल के गुलदस्ते 60 रुपये से 300 रुपये तक में बिक रहे है। हाड़कपा देने वाली सर्दी भी लोगों को नव वर्ष के आगमन का स्वागत करने में पीछे नहीं रख सकी।
- 100 करोड़ की भूमि कब्जा मुक्त कराने को अभियान1
- एक बार फिर यूपी के औरैया में गरजा बाबा का बुलडोजर यूपी में नहीं थमने का नाम ले रहा है बाबा का बुलडोजर सरकारी ज़मीन पर होगा अवैध कब्जा तो नहीं छोड़ेगा बुलडोजर यह कब्ज़ा औरैया रोड़वेज के बगल में पुरानी लकड़ी का है जोकि औरैया डीएम डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी के आदेश पर लकड़ी मंडी को खाली कराया गया डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी ने यह भी बताया कि ये जमीन नॉन जेडीए लैंड है और इसे खाली कराने के लिए एक हफ़्ते का समय भी दिया गया था1
- बंदरिया को काम करते देख,आप भी हो जाएंगे हैरान #news #रायबरेली @viralnewsupdate51
- सदर कोतवाली क्षेत्र के महटोली मामा होटल के पास जूते चप्पल की दुकान बंद कर के घर जा रहे एक व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। रोविल दुबे पुत्र बलराम दुबे निवासी भाऊपुर शुक्रवार की रात घर जाने के लिए रोड पार करते समय बाइक को तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर 50 सैया अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर ने उसे मृतक घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल में पहुंच गए। पुलिस ने आगे की कार्रवाई की है।1
- Post by Ramchandr1
- बाबा साहेब 💙❤️1
- मा० नगर पालिका अध्यक्ष श्री अनूप कुमार गुप्ता जी।1
- Gail Gaon New year 2025 party enjoy Dibiyapur Auraiya Uttar pradesh गेल गांव न्यू ईयर 2025 पार्टी1