*हरदोई खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने मारा छापा, 90 हजार रू0 की औषधियाॅ मिली स्टोर, प्रतिष्ठान को किया सीज* हरदोई। प्राप्त शिकायत के आधार पर बृजेश कुमार सहायक आयुक्त (औषधि) औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी (विक्रय) लखनऊ मण्डल, लखनऊ को सूचना देने के उपरान्त स्वागतिका घोष औषधि निरीक्षक, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन तथा थाना अतरौली पुलिस बल के साथ ग्राम-शन्तीखेड़ा पोस्ट महंगवा, जनपद हरदोई में छापे की कार्यवाही सम्पादित की गयी। कार्यवाही के दौरान बिना औषधि विक्रय अनुज्ञप्ति तथा मेडिकल स्टोर का नाम व बोर्ड के ही मोहम्मद सुफील पुत्र मो0 हनीफ निवासी-ग्राम शन्तीखेड़ा, पोस्ट महंगवा, जनपद हरदोई, उत्तर प्रदेश द्वारा मेडिकल स्टोर संचालित करते हुए पाया गया है। छापे के दौरान फर्म के अन्दर से अनुमानित मूल्य 90000/-रू0 (नब्बे हजार रू0) की औषधियाॅ भण्डारित पायी गयी। उक्त औषधियों को सीज करते हुए उक्त प्रतिष्ठान को भी मौके पर सीज किया गया। उक्त प्रतिष्ठान से संदिग्ध के आधार पर 02 एलोपैथिक औषधियों के नमूनें संग्रहीत कर जांच एवं विश्लेषण हेतु राजकीय जनविश्लेषक प्रयोगशाला को प्रेषित किया जा रहा है। उक्त नमूनों की जाँच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त प्रतिष्ठान के विरूद्ध औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम-1940 व विनियमावली-1945 में निहित प्राविधानों के अन्तर्गत सम्बन्धित के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जायेगी।
*हरदोई खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने मारा छापा, 90 हजार रू0 की औषधियाॅ मिली स्टोर, प्रतिष्ठान को किया सीज* हरदोई। प्राप्त शिकायत के आधार पर बृजेश कुमार सहायक आयुक्त (औषधि) औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी (विक्रय) लखनऊ मण्डल, लखनऊ को सूचना देने के उपरान्त स्वागतिका घोष औषधि निरीक्षक, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन तथा थाना अतरौली पुलिस बल के साथ ग्राम-शन्तीखेड़ा पोस्ट महंगवा, जनपद हरदोई में छापे की कार्यवाही सम्पादित की गयी। कार्यवाही के दौरान बिना औषधि विक्रय अनुज्ञप्ति तथा मेडिकल स्टोर का नाम व बोर्ड के ही मोहम्मद सुफील पुत्र मो0 हनीफ निवासी-ग्राम शन्तीखेड़ा, पोस्ट महंगवा, जनपद हरदोई, उत्तर प्रदेश द्वारा मेडिकल स्टोर संचालित करते हुए पाया गया है। छापे के दौरान फर्म के अन्दर से अनुमानित मूल्य 90000/-रू0 (नब्बे हजार रू0) की औषधियाॅ भण्डारित पायी गयी। उक्त औषधियों को सीज करते हुए उक्त प्रतिष्ठान को भी मौके पर सीज किया गया। उक्त प्रतिष्ठान से संदिग्ध के आधार पर 02 एलोपैथिक औषधियों के नमूनें संग्रहीत कर जांच एवं विश्लेषण हेतु राजकीय जनविश्लेषक प्रयोगशाला को प्रेषित किया जा रहा है। उक्त नमूनों की जाँच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त प्रतिष्ठान के विरूद्ध औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम-1940 व विनियमावली-1945 में निहित प्राविधानों के अन्तर्गत सम्बन्धित के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जायेगी।
- वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर नवनिर्वाचित अधिवक्ता जयप्रकाश गुप्ता का किया गया स्वागत हरदोई शाहाबाद अवध रेस्टोरेंट बस स्टैंड पर नगर आगमन पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर नवनिर्वाचित अधिवक्ता जय प्रकाश गुप्ता का फुल माला के साथ किया गया भव्य स्वागत पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि नवनीत गुप्ता, बार काउंसिल शाहाबाद के महामंत्री वसंत गुप्ता ने फूल माला के साथ किया स्वागत इस स्वागत समारोह के दौरान सभासद रमाकांत मौर्या, सभासद रचित गुप्ता सभासद इमरान ख़ान ,सभासद मुईद खां फूल्लू सभासद ,अतुल मिश्रा, अधिवक्ता सुभाष जोशी अधिवक्ता प्रिंस मिश्रा, अमित गुप्ता ,धर्मेन्द्र गुप्ता बन्टू , श्याम जी , ज्ञान प्रकाश गुप्ता सतेन्द्र शर्मा , अग्निवेश गुप्ता सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। संवाददाता शैलेन्द्र कुमार1
- Post by Ayush Samrat1
- Thank you mallawanhitters 👍 🏏🤞🔥1
- Dost ke saath waqt ka pata hi nahi chalta 👍1
- Post by Usha maurya1
- Combo Started 79/- Boom Boom Cafe Combo Started Only 79rs/- 1 Veg Pizza & Cold Drink Combo Available location 📍 Nagheta Road Near Domino’s Pizza hardoi More Queary ☎️ 91614326661
- हरदोई गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर गुस्से में सपाई, सपा कार्यालय पर किया प्रदर्शन1
- संजीव कुमार ग्राम भटौली पोस्ट सांडी जिला हरदोई आत्म शांति के लिए पहुंचे श्मशान घाट सांडी में1