Shuru
Apke Nagar Ki App…
मध्य प्रदेश के जिला उज्जैन के खाचरोद में हालेण्ड मशीन को लेकर काका भतीजे के साथ की गई धोखाधड़ी मशीन मालिक ने पार्टनर शीप डलवार किए लाखो रुपये हजम जनसुनवाई में पुलिस अधिक्षक के पास पहुंचा मामला। मध्य प्रदेश के उज्जैन से हमारे संवाददाता मंगल देव राठौर की देखिए यह खास रिपोर्ट। प्रधान संपादक/डायरेक्टर मोहित कुमार
Mohit Kumar
मध्य प्रदेश के जिला उज्जैन के खाचरोद में हालेण्ड मशीन को लेकर काका भतीजे के साथ की गई धोखाधड़ी मशीन मालिक ने पार्टनर शीप डलवार किए लाखो रुपये हजम जनसुनवाई में पुलिस अधिक्षक के पास पहुंचा मामला। मध्य प्रदेश के उज्जैन से हमारे संवाददाता मंगल देव राठौर की देखिए यह खास रिपोर्ट। प्रधान संपादक/डायरेक्टर मोहित कुमार
More news from Haridwar and nearby areas
- बौल्या काका1
- SSP हरिद्वार के कुशल नेतृत्व लक्सर में हुई गोलीकांड का 24 घंटे के भीतर सफल खुलासा दोनों आरोपियों को पुलिस ने खानपुर के जंगलों से धर दबोचा पूर्व में काशीपुर में हुई डकैती में दोनों आरोपी जा चुके हैं जेल आरोपी सनी लगातार कर रहा था विनय त्यागी की रेकी प्रथम दृष्टया जांच में आरोपी सनी एवं विनय त्यागी के बीच पैसों का लेन-देन होना पाया गया नाम व पता आरोपित 1. सन्नी यादव उर्फ शेरा पुत्र कमल सिंह निवासी गुलजारपुर, थाना काशीपुर, जनपद उधमसिंह नगर 2. अजय पुत्र कुंवर सैन निवासी खरमासा कॉलोनी, थाना कोतवाली काशीपुर, जनपद उधमसिंह नगर बरामदगी 1. तमंचा 315 बोर मय 01 जिंदा कारतूस 2. तमंचा 32 बोर मय 02 जिंदा कारतूस1
- लो भाई। साथ में रील बनाते-बनाते हो गया कुछ ऐसा। दो युवक ने आपस में रचाई शादी। वीडियो बनाकर डाल सोशल मीडिया पर आ रही है अलग-अलग प्रतिक्रियाएं। आप भी वीडियो देखें और बताएं क्या यह भारतीय संस्कृति के हिसाब से सही है..???1
- खबर भोपाल से1
- पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ ने आज फिर मीडिया के सामने आकर स्वयं को उनकी पत्नी बताने वाली उर्मिला सनोवर पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस के इशारे भाजपा नेताओं को बदनाम कर रही है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कांग्रेस ने उर्मिला को देहरादून की राजपुर सीट से चुनाव लड़ाने का प्रलोभन दिया है। आज हरिद्वार में पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ ने कहा उर्मिला उन्हें लंबे समय से ब्लेकमैल कर रही है जिसकी भरपाई के लिए उन्हें अपनी एक फैक्टरी भी बेचनी पड़ी। उन्होंने कहा कि उर्मिला के खिलाफ उन्होंने पुलिस को भी शिकायत दी लेकिन उसपर कोई कार्रवाई नहीं की गई। सुरेश राठौड़ ने कहा कि उर्मिला ने भाजपा से भी चुनाव लड़ने की मांग की थी लेकिन जब बात नहीं बनी तो उसने भाजपा नेताओं को बदनाम करना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि वह स्वयं को उनकी पत्नी के रूप में प्रचारित कर भी लोगों और समाज को भ्रमित कर रही है यदि मैं उसका पति हूं तो वह कोर्ट जाए और साबित करे। पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ ने शासन प्रशासन से मांग की है कि उर्मिला के फोन को जब्त कर उसकी फोरेंसिक जांच कराई जाए। प्रेसवार्ता के दौरान अपनी बात कहते सुरेश राठौड़ कई बार भावुक भी हो गये।उल्लेखनीय है कि उर्मिला और कथित रूप से सुरेश राठौड़ का बताए जा रहे एक आडियो के बाद से सूबे की राजनीति गरमाई हुई है और मामले को लेकर एक ही दिन में हरिद्वार और देहरादून में उर्मिला और पूर्व विधायक के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमें दर्ज हुए हैं। मामले के अभी ओर बढ़ने की संभावना है।अभी यह भी देखना है कि सुरेश राठौड़ की इस प्रेसवार्ता के बाद उर्मिला का क्या बयान सामने आता है। (-कुमार दुष्यंत)1
- एक कारण यह भी है1
- खबर MP1
- जय गंगे मैय्या2
- विधायक उमेश कुमार शर्मा खानपुर उत्तराखंड हरिद्वार ने बाईपास शनि मन्दिर में कि पूजा अर्चना जय शनि महाराज1