कैराना में गूंजा स्वदेशी का बिगुल, व्यापार प्रकोष्ठ भाजपा ने चलाया जागरूकता अभियान कैराना। स्वदेशी की राह पकड़ो, देश की अर्थव्यवस्था को सशक्त करो—इसी संदेश के साथ रविवार को नगर के जुड़वा कुआं बाजार में भारतीय जनता पार्टी के व्यापार प्रकोष्ठ द्वारा ज़ोरदार स्वदेशी जन जागरण अभियान चलाया गया। इस मौके पर व्यापारियों, उपभोक्ताओं और समाजसेवियों की भारी भीड़ जुटी और सभी ने स्वदेशी उत्पादों के प्रयोग का संकल्प लिया। कार्यक्रम का नेतृत्व जिला सह संयोजक विनय वालिया ने किया। उन्होंने बाजार में मौजूद व्यापारियों व ग्राहकों से संवाद करते हुए कहा कि स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग केवल आर्थिक दृष्टि से ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय आत्मनिर्भरता और गौरव से भी जुड़ा हुआ है। उन्होंने जोर देकर कहा कि विदेशी उत्पादों के मोह को त्यागकर यदि हर भारतीय स्वदेशी अपनाए तो न सिर्फ़ छोटे-छोटे कारीगरों और उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा बल्कि देश की अर्थव्यवस्था भी आत्मनिर्भर बनेगी। अभियान के दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने आगे बढ़कर स्वदेशी उत्पाद अपनाने की शपथ-पत्र पर अपने हस्ताक्षर किए। इस दौरान बाजार में उत्साहपूर्ण माहौल देखने को मिला और ‘स्वदेशी अपनाओ—देश बचाओ’ के नारे गूंजते रहे। कार्यक्रम में नितिन गर्ग, राकेश गोयल, अवधेश मित्तल, अंशुल गोयल, अर्जुन सिंघल, आकाश मेहरा, गौतम सैनी, मनोज मित्तल, मुकेश गोयल सहित अनेक व्यापारी और गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में स्वदेशी की अलख जगाने और उसे घर-घर तक पहुंचाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर व्यापारियों ने कहा कि आने वाले समय में वे अपने प्रतिष्ठानों पर स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता देंगे और ग्राहकों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे। वहीं उपभोक्ताओं ने भी भरोसा दिलाया कि वे विदेशी वस्तुओं की जगह भारतीय उत्पादों को अपनाएंगे। नगर कैराना में आयोजित यह आयोजन केवल एक अभियान नहीं बल्कि आर्थिक स्वतंत्रता की दिशा में सामूहिक संकल्प के रूप में देखा गया। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ का यह प्रयास स्थानीय व्यापारियों में उत्साह का संचार कर गया और आमजन को भी स्वदेशी की शक्ति का एहसास कराया। कैराना के बाजारों में आज का यह दृश्य इस बात का गवाह बना कि जब देश की जनता जागे तो स्वदेशी केवल नारा नहीं, बल्कि आंदोलन बन जाता है।
कैराना में गूंजा स्वदेशी का बिगुल, व्यापार प्रकोष्ठ भाजपा ने चलाया जागरूकता अभियान कैराना। स्वदेशी की राह पकड़ो, देश की अर्थव्यवस्था को सशक्त करो—इसी संदेश के साथ रविवार को नगर के जुड़वा कुआं बाजार में भारतीय जनता पार्टी के व्यापार प्रकोष्ठ द्वारा ज़ोरदार स्वदेशी जन जागरण अभियान चलाया गया। इस मौके पर व्यापारियों, उपभोक्ताओं और समाजसेवियों की भारी भीड़ जुटी और सभी ने स्वदेशी उत्पादों के प्रयोग का संकल्प लिया। कार्यक्रम का नेतृत्व जिला सह संयोजक विनय वालिया ने किया। उन्होंने बाजार में मौजूद व्यापारियों व ग्राहकों से संवाद करते हुए कहा कि स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग केवल आर्थिक दृष्टि से ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय आत्मनिर्भरता और गौरव से भी जुड़ा हुआ है। उन्होंने जोर देकर
कहा कि विदेशी उत्पादों के मोह को त्यागकर यदि हर भारतीय स्वदेशी अपनाए तो न सिर्फ़ छोटे-छोटे कारीगरों और उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा बल्कि देश की अर्थव्यवस्था भी आत्मनिर्भर बनेगी। अभियान के दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने आगे बढ़कर स्वदेशी उत्पाद अपनाने की शपथ-पत्र पर अपने हस्ताक्षर किए। इस दौरान बाजार में उत्साहपूर्ण माहौल देखने को मिला और ‘स्वदेशी अपनाओ—देश बचाओ’ के नारे गूंजते रहे। कार्यक्रम में नितिन गर्ग, राकेश गोयल, अवधेश मित्तल, अंशुल गोयल, अर्जुन सिंघल, आकाश मेहरा, गौतम सैनी, मनोज मित्तल, मुकेश गोयल सहित अनेक व्यापारी और गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में स्वदेशी की अलख जगाने और उसे घर-घर तक पहुंचाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर व्यापारियों ने कहा
कि आने वाले समय में वे अपने प्रतिष्ठानों पर स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता देंगे और ग्राहकों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे। वहीं उपभोक्ताओं ने भी भरोसा दिलाया कि वे विदेशी वस्तुओं की जगह भारतीय उत्पादों को अपनाएंगे। नगर कैराना में आयोजित यह आयोजन केवल एक अभियान नहीं बल्कि आर्थिक स्वतंत्रता की दिशा में सामूहिक संकल्प के रूप में देखा गया। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ का यह प्रयास स्थानीय व्यापारियों में उत्साह का संचार कर गया और आमजन को भी स्वदेशी की शक्ति का एहसास कराया। कैराना के बाजारों में आज का यह दृश्य इस बात का गवाह बना कि जब देश की जनता जागे तो स्वदेशी केवल नारा नहीं, बल्कि आंदोलन बन जाता है।
- वन विभाग की बेदखली नोटिस से 32 गांव के किसानों के जमीन पर संकट1
- मुज़फ्फरनगर थानां जानसठ क्षेत्र के गांव राठौर निवासी रवि ने एक शिकायत पत्र एसएसपी को देकर अपनी नवजात बच्ची की हत्या का डॉ0 आशीष बालियान पर लगाया आरोप जिसमे पीड़ित ने बताया कि उसकी 5 दिन की बच्ची को डॉ0 आशीष बालियान के क्लीनिक में भर्ती किया लेकिन डॉ0 की लापरवाही के कारण पीड़ित ने अपनी बच्ची को खो दिया जिसके बाद पीड़ित रवि ने एसएसपी से इंसाफ की गुहार लगाई है।2
- मुजफ्फरनगर थाना सिखेड़ा क्षेत्र के गांव बिहारी टाईम लगभग रात 1:15 पर रास्ता भटके HP 12 S 1927 ट्रेलर (ट्रक) मे 11000 की लाइन हुई टच, करंट लगने से ड्राइवर घायल,सूचना मिलते ही तुरंत थाना सिखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची,ड्राइवर को उपचार के लिए भेजा और पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद ट्रक को बिजली के तारों के नीचे से हटाए ।1
- "المرأة ريحانة" पैग़म्बर (स) फ़रमाते हैं: औरत घर में फूल है The Prophet (S) says: “Al-marʼatu rayhānah"which means the woman is like a flower in the home. و ليست بقهرمانة " यानी वो घर की कारगुज़ार नहीं है कि उससे कहें कि ये काम क्यूँ नहीं किया, औरत एक फूल है। फूल की देखभाल की जाती है, उसे हिफ़ाज़त दी जाती है। A woman is a flower. A flower is cared for and given protection. वो भी आपको अपनी ख़ुशबू, अपने रंग और अपनी ख़ूबियों से फ़ायदा पहुँचाती है। And she too benefits you with her fragrance, her color and her qualities. देखिए, इस्लाम औरत को इसी नज़र से देखता है। See, Islam views women in this way.1
- क्रेडिट कार्ड पेमेंट सुविधा योजना2
- दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री द्वारा अभी तक इस खबर पर कोई कार्रवाई नहीं किया ना कोई जवाब आया3
- जल्लाद बने पति को भेजा जेल पत्नी व बेटियों को उतारा था मौत के घाट1
- वन विभाग की कार्रवाई से 32 गांव के किसानों की जमीन पर संकट मनीष चौहान ने कलेक्ट्रेट में पहुंच उठाया मुद्दा सुप्रीम कोर्ट तक लड़ेंगे लड़ाई1
- मुजफ्फरनगर थाना रामराज क्षेत्र के टिकोला शुगर मिल में एक टोल बाबू के साथ दर्जनों से अधिक दबंगों ने की मारपीट घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल थाना रामराज पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस आई हरकत में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है1