Shuru
Apke Nagar Ki App…
UP क़े ज़िला मेरठ में नाना क़े घर आई TP नगर से किडनेप हुई 5 साल की बच्ची को उस समय बरामद कर लिया गया जब स्कूटी सवार आरोपी उसे उठाकर सुशांत सिटी की निर्माणाधीन बिल्डिंग में ले गया। जहाँ वह बच्ची क़े साथ दुष्कर्म का प्रयास कर ही रहा था की परिवार क़े लोग पहुंच गए और आरोपी मुशाब्बिऱ खान को पकड़ लिया। उसको पीटकर पुलिस क़े हवाले किया गया।
MAKKI TV NEWS
UP क़े ज़िला मेरठ में नाना क़े घर आई TP नगर से किडनेप हुई 5 साल की बच्ची को उस समय बरामद कर लिया गया जब स्कूटी सवार आरोपी उसे उठाकर सुशांत सिटी की निर्माणाधीन बिल्डिंग में ले गया। जहाँ वह बच्ची क़े साथ दुष्कर्म का प्रयास कर ही रहा था की परिवार क़े लोग पहुंच गए और आरोपी मुशाब्बिऱ खान को पकड़ लिया। उसको पीटकर पुलिस क़े हवाले किया गया।
- शंकर सिंह राठौड़Bonli, Sawai Madhopur🙏on 3 August
More news from Rajasthan and nearby areas
- किराना दुकान में पेट्रोल डालकर आग, दुकानदार झुलसा सतना। कोठी थाना क्षेत्र के ग्राम दिदौंध में रविवार देर रात सनसनीखेज वारदात सामने आई। बताया गया कि आदतन अपराधी बच्चा त्रिवेदी व कृष्णा त्रिवेदी ने प्रियंका किराना स्टोर में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। हादसे में दुकानदार रामप्रकाश कुशवाहा गंभीर रूप से झुलस गए, वहीं दुकान जलकर राख हो गई। घटना से गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।1
- #गंगापुरसिटी जिला अग्रवाल महिला संगठन के तत्वाधान में गंगापुर सिटी में पहली बार सीपीआर प्रशिक्षण शिविर का आयोजनअग्रवाल शिक्षण संस्थान में जिला अग्रवाल महिला संगठन की सराहनीय पहल1
- *शेरपुर गांव में चौधरी चरण सिंह की जयंती पर जिकड़ी दंगल का हुआ आयोजन* *शेरपुर में मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न से सम्मानित किसानों के मसीहा स्व चौधरी चरण सिंह जी की 123 वीं जयंती पर विशाल जिकड़ी भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया* *कार्यक्रम के मुख्य अतिथि करौली विधायक दर्शन सिंह गुर्जर विशिष्ठ अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष गोवर्धन सिंह जादौन, जिला उपाध्यक्ष सतेंद्र सिंह जिला प्रवक्ता सतपाल सिंह खेड़ा जमालपुर मंडल अध्यक्ष गीता देवी, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुरोठ चरण सिंह सोलंकी,सूरोठ मंडल अध्यक्ष पिंटू सोलंकी, जाट समाज चौबीसा अध्यक्ष विष्णु सिंह, राजस्थान जाट महासभा जिला अध्यक्ष विजय सिंह डागुर ग्राम पंचायत खरेटा प्रशासक भूदेव सिंह, सहित अन्य जन प्रतिनिधि शामिल रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता लाखन सिंह जाटव प्रशासक ग्राम पंचायत शेरपुर ने की* *भाजपा खेड़ा जमालपुर मंडल महामंत्री राम प्रकाश डागुर ने बताया कि करौली विधायक दर्शन सिंह गुर्जर का 31 किलो की फूलों की माला वं सभी अतिथियों का माला साफा पहनाकर स्वागत किया गया* एबीवीपी सवाई माधोपुर विभाग संयोजक योगेन्द्र डागुर ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत स्व चौधरी चरण सिंह जी की शेरपुर स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया l करौली विधायक दर्शन सिंह गुर्जर ने चौधरी चरण सिंह केवल एक प्रधानमंत्री नहीं थे, बल्कि वे भारतीय किसानों की आवाज, ग्रामीण भारत की राजनीतिक आत्मा और सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी की मिसाल थे। उन्होंने जमींदारी उन्मूलन, नाबार्ड बैंक की स्थापना और चकबंदी कानून जैसे किसान हितैषी कार्य किए। शेरपुर को पंचायत समिति बनाए जाने पर मंच से स्वागत किया गया l एवं भाजपा जिला अध्यक्ष ने बताया कि स्वतंत्र भारत के पांचवें प्रधानमंत्री के रूप में चौधरी चरण सिंह ने किसानों का पहनावा धोती-कुर्ता पहनकर दिल्ली के लाल किले पर झंडा फहराया था। इसकी चर्चा पूरे विश्व में हुई थी, जिससे किसानों का मान-सम्मान बढ़ा।कार्यक्रम में विमलेश चौधरी ने विधायक को स्वागत गीत सुनाकर श्रोता झूम उठे इस दौरान पास के गांवों के लोगों ने जिकड़ी भजन कार्यक्रम का सुना3
- नाहरगढ दीपावली न्यूज1
- Post by रामवतार प्रजापत1
- कछियाथाना विद्यालय में हुआ एसएमसी प्रशिक्षण का आयोजन। शाहाबाद ब्लॉक के पीएमश्री राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कछियाथाना में मां सरस्वती के पूजन के साथ एसएमसी सदस्यों का प्रशिक्षण शुरू हुआ । संस्था प्रधान विपिन कुमार जैन ने बताया कि पीएमश्री विद्यालय योजनान्तर्गत संबंधित एसएमसी के 6 सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण स्थानीय कछियाथाना विद्यालय में प्रारंभ हुआ। सर्वप्रथम संस्थाप्रधान जैन और पीईईओ औगाड़ राजेंद्र प्रसाद मीणा ने मां सरस्वती का पूजन किया तत्पश्चात संगीत शिक्षक गगन शर्मा और आलम परिहार के निर्देशन में बालिकाओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की उसके बाद सभी अतिथियों के स्वागत के लिए छात्र दीक्षा कश्यप संध्या खटीक राधिका खंगार एंड पार्टी ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया और तानिया कुशवाह और पूजा कुशवाह ने पीईईओ, संस्थाप्रधान और एसएमसी अध्यक्ष नारान कुशवाह सहित सभी एसएमसी सदस्यों का तिलक लगाकर स्वागत किया उसके बाद वर्षा ओझा चांदनी खंगार अनुष्का कुशवाह एंड पार्टी ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया। उसके बाद पीईईओ मीणा ने एसएमसी सदस्यों को विद्यालय से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। तत्पश्चात संस्था प्रधान ने विद्यालय की गतिविधियों की जानकारी एसएमसी सदस्यों को दी। प्रशिक्षण में दक्ष प्रशिक्षक के रूप में उपस्थित हुए रामचरण कुशवाह ने एसएमसी सदस्यों को प्रशिक्षण दिया।। संस्था प्रधान जैन ने बताया कि मध्यान्ह भोजन के पूर्व विद्यालय में हाथ धुलाई कार्यक्रम किया गया और विद्यालय समय समाप्ति के पूर्व "ईट राइट" अभियान के अंतर्गत सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों ने जीवन में स्वच्छ पेयजल और पौषक और ताजा भोजन का प्रयोग करके अपने आप को स्वस्थ बनाने का प्रयास करेंगे की शपथ ली इसके बाद सामूहिक राष्ट्रगान के साथ आज के दिवस की गतिविधियां पूर्ण हुईं ।4
- अभी-अभी देवली टोक के बीच में एक गाड़ी का भीषण एक्सीडेंट हुआ है। जिसमें एक महिला बहुत गंभीर रूप से धायल है। गाड़ी का नंबर कोई पहचानता हो तो उनके परिजनों को सूचना दें।1
- पीट दिखाकर भागने वाला ओवैसी नहीं है1