सनातन का प्रचार प्रसार करें और सनातन के सिद्धांतों को पूर्ण से सत्य पर आधारित दुनिया का सबसे बड़ा गैर राजनीतिक धार्मिक संगठन अखिल विश्व सत्य सनातन संघ का विस्तार लगातार जारी है,भारत से नेपाल अब साउथ अफ्रीका एवं यूरोप में भी जल्द ही विस्तार होने जा रहा है,वहीं अखिल विश्व सत्य सनातन संघ के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष उदित भदोरिया ने सभी सनातनी से आग्रह किया कि,आज दुनिया विनाश के रास्ते पर चल रही है,नकारात्मक ऊर्जा पृथ्वी पर व्याप्त है,यह हमारे सोच का परिणाम है,आज सोच पूरी तरह से नकारात्मक हो चुकी है दुनिया के अधिकांश देश एक दूसरे से युद्ध के लिए तैयार है,आज पृथ्वी पर जातिवाद को लेकर एक देश दूसरे देश से लड़ने को तैयार बैठा है,भारत में भी हिंदू मुसलमान सिख इसाई सभी अहंकार बस एक दूसरे को नष्ट करने के लिए तुले हुए हैं, सनातन सत्य पर आधारित अहिंसा पर आधारित शोषण न करने वाला धर्म है,दुनिया से मैं निवेदन करता हूं कि,सभी लोग सनातन का प्रचार प्रसार करें और दुनिया से मैं निवेदन करता हूं, सभी लोग सनातन का प्रचार प्रसार करें और सनातन के सिद्धांतों को पूर्ण से सत्य पर आधारित है,अहिंसा पर आधारित नहीं,प्रेम का भाव हर जीव मात्र से और वनस्पति से एक समान करें
सनातन का प्रचार प्रसार करें और सनातन के सिद्धांतों को पूर्ण से सत्य पर आधारित दुनिया का सबसे बड़ा गैर राजनीतिक धार्मिक संगठन अखिल विश्व सत्य सनातन संघ का विस्तार लगातार जारी है,भारत से नेपाल अब साउथ अफ्रीका एवं यूरोप में भी जल्द ही विस्तार होने जा रहा है,वहीं अखिल विश्व सत्य सनातन संघ के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष उदित भदोरिया ने सभी सनातनी से आग्रह किया कि,आज दुनिया विनाश के रास्ते पर चल रही है,नकारात्मक ऊर्जा पृथ्वी पर व्याप्त है,यह हमारे सोच का परिणाम है,आज सोच पूरी तरह से नकारात्मक हो चुकी है दुनिया के अधिकांश देश एक दूसरे से युद्ध के लिए तैयार है,आज पृथ्वी पर जातिवाद को लेकर एक देश दूसरे देश से लड़ने को तैयार बैठा है,भारत में भी हिंदू मुसलमान सिख इसाई सभी अहंकार बस एक दूसरे को नष्ट करने के लिए तुले हुए हैं, सनातन सत्य पर आधारित अहिंसा पर आधारित शोषण न करने वाला धर्म है,दुनिया से मैं निवेदन करता हूं कि,सभी लोग सनातन का प्रचार प्रसार करें और दुनिया से मैं निवेदन करता हूं, सभी लोग सनातन का प्रचार प्रसार करें और सनातन के सिद्धांतों को पूर्ण से सत्य पर आधारित है,अहिंसा पर आधारित नहीं,प्रेम का भाव हर जीव मात्र से और वनस्पति से एक समान करें
- Pratap Singh Thakur1
- कन्नौद मे है मुक्ति धाम जहा मिलती है आध्यात्मिक शांति और जीवन से मुक्ति कन्नौद,मध्यप्रदेश के देवास जिले का कन्नौद नगर मैं चार इंसान के अंतिम विश्राम के स्थान है जहां नगर के नगरवासी अपने प्रियजनों के अंतिम विदाई देने आते हैं। इन चारों जीवन मुक्ति के स्थान में एक है भूतेश्वर मुक्ति धाम जहां इस आधुनिक युग में वह सब समुचित व्यवस्था मिलती है जो अंतिम विदाई के समय लगती है। अपने प्रियजन को कांधे पर रखकर लाने के लिए सीढ़ी , कपाल क्रिया से लेकर दाह संस्कार के लिए नाम मात्र के शुल्क पर लकड़ी उपलब्ध होती है। कोई पांच एकड़ भूमि में फैले यह धाम में गुलाव वाटिका,पितृ पर्वत,पक्की सिमेंट की सडक ,चारों तरफ हरियाली,शब रखने और श्रृद्धांजलि देने का बड़ा हाल , दो शिवालय , अस्थियां रखने का लाकर, चौबीस घंटे चौकीदार, गर्म और ठंडे पानी की मशीन,तीन जलस्त्रोत आमजन को गर्मी के समय गला तर करने की बड़ी पानी की टंकी,के साथ बहुत कुछ सुविधाएं आज यहा पर आप देख सकते हैं। सन 1976 तक उजाड़ पड़ा यह स्थान नगर की प्रगति का उपहास का केंद्र रहा पर उसके बाद नगर से ही तीन लोगों ने इसको संवारने के लिए मुक्ति धाम में अमावस की काली रात में सत्यकथा रखी और इस स्थान को संवारने का काम शुरू किया अनेक बाधा को पार करते हुए इस भूमि को चारों तरफ से तार फेंसिंग किया यह स्थान नगर से वाहर होने से इमारती लकड़ी चोरी से ले जाने का रास्ता रहा कारण इस भूमि के तीन ओर शासकीय सड़क मार्ग है। मुख्य गेट के सामने इन्दौर बेतूल मार्ग,एक तरफ पुराने स्टेट के समय हरदा से इन्दौर जाने का झुनझुना मार्ग तक जाने का मार्ग और पीछे ना झुनझुना मार्ग जो सीधे पानीगांव होते हुए कमलापुर जाता था इस मार्ग का उपयोग चोरी से माल परिवहन होता था इस कारण मुक्ति धाम उन लोगों की शरणार्थी रहा है उनको रोकना भी अनेक बार सीधे मौत से साक्षात्कार था किन्तु किसी नेक काम का हौसला हो तो मौत से भी लड़कर जीत हो सकती है और हुआ भी यही । इस भूमि को अपराधियों से मुक्त कराने में तत्कालीन पुलिस अधिकारीयो का सहयोग आज की शान बनी है।इस भूमि पर आज हरे भरे छायादार और फलदार वृक्ष लगे हुए हैं। इस भूमि के संरक्षण में तीन से दो हुए फिर भी अविरल यह कारवां चलता रहा और सन दो हज़ार में नगर के कुछ लोग इस पुनीत सेवा में आगे बढ़े जिसमें प्रमुख रूप से श्री जोरावरसिह फौजी जो तभी से आज तक समिति के अध्यक्ष हैं श्री रमेशचन्द्र डाबी,श्री नरसिंह धूत,श्री राधेश्याम खत्री वार्ड पार्षद,श्री शंकरलाल दलवी लेखा-जोखा अधिकारी,श्री रमेश डाबी मुख्य पर्यावरण,श्री रमेश राठौर , श्री मधुर अग्रवाल, बृजेश धूत ,श्री संतोष पंडा ,पंडित प्रमोद मेहता आज इस अभियान के लिए सतत प्रयत्नशील है। इस भूमि के देखरेख नगर पंचायत अधिकारी श्री अनिल जोशी का सदैव विशेष सहयोग बना हुआ है। इस तरह से एक समिति के सदस्य तन-मन-धन से कार्यरत हैं। इस समिति के कुछ सदस्य पूर्व में अपने जीवन काल तक जुड़े रहे उसमें श्रीरामचंद्र जी अग्रवाल,श्री ब्यकंटेश सिंगी का सहयोग आज उनकी स्मृति करा रहा है। इसी के साथ असंख्य उन दानवीर भामाशाह पुरुष जिन्होंने इस समिति पर भरोसा कर अपनी ओर से अनेक सुविधाएं संस्था के नाम की है। भूतेश्वर मुक्ति धाम की अलौकिक यात्रा की एक झलक इस समाचार के साथ सभी के समक्ष साझा की जा रही है।1
- श्री रामकथा एवं प्राण-प्रतिष्ठा आयोजन के आमंत्रण पत्र वितरित करने नगर की आवासीय कालोनियों में पहुंचे अविराज सिंह1
- थाने से लेकर गांधी चौराहा से लेकर महावीर चौक तक पैदल मार्च निकाला गया थाना प्रभारी अनूप यादव1
- रिपोर्ट, हरिकृष्ण सोनी एडिटर इन चीफ जिला सागर।mob,7049459405, — थाना बांदरी, जिला सागर दिनांक: 19 दिसंबर 2025 *सोशल मीडिया पर भ्रामक एवं भयानक पोस्ट फैलाने पर पुलिस की त्वरित एवं संवेदनशील कार्यवाही* सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर प्रभावी नियंत्रण एवं आमजन में भय व भ्रम की स्थिति को रोकने हेतु पुलिस अधीक्षक सागर श्री विकाश कुमार शाहवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर श्री संजीव उइके के निर्देशन में लगातार निगरानी एवं सख्त कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस खुरई श्री सचिन परते के नेतृत्व में थाना बांदरी पुलिस को दिनांक 18.12.2025 को साइबर कंट्रोल से सूचना प्राप्त हुई कि संजय पिता कमलेश विश्वकर्मा, निवासी रजवांस, थाना बांदरी द्वारा स्वयं के द्वारा जहरीला पदार्थ सेवन कर आत्महत्या करने का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए थाना बांदरी पुलिस ने तत्परता एवं संवेदनशीलता दिखाते हुए तत्काल कार्यवाही की और मौके पर पहुंचकर संबंधित व्यक्ति से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान संजय विश्वकर्मा ने स्वीकार किया कि उसने सोशल मीडिया पर लाइक एवं व्यू बढ़ाने के उद्देश्य से कीटनाशक की खाली व साफ डिब्बी में गाय का दूध भरकर पीने का वीडियो बनाया एवं उसे जहरीला पदार्थ सेवन दर्शाते हुए सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था। तथ्यों की पुष्टि एवं स्वास्थ्य परीक्षण हेतु पुलिस द्वारा संजय विश्वकर्मा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) मालथोन ले जाया गया, जहां उपस्थित चिकित्सक द्वारा परीक्षण उपरांत उसे पूर्णतः स्वस्थ घोषित किया गया। उक्त घटना के माध्यम से यह स्पष्ट हुआ कि सोशल मीडिया पर फैलाया गया वीडियो पूर्णतः भ्रामक, तथ्यहीन एवं जनमानस में भय उत्पन्न करने वाला था, जिस पर पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। *उल्लेखनीय भूमिका* उक्त त्वरित एवं सराहनीय कार्यवाही में उप निरीक्षक गनपत सिंह बुंदेला, प्रधान आरक्षक जोगेन्द्र राजपूत, प्रधान आरक्षक दीपक शुक्ला, प्रधान आरक्षक हेतराम, प्रधान आरक्षक सौरभ रैकवार, आरक्षक अरविंद एवं आरक्षक रामप्रसाद की महत्वपूर्ण भूमिका रही। *पुलिस की आमजन से अपील* सागर पुलिस सभी नागरिकों से अपील करती है कि: सोशल मीडिया पर भ्रामक, झूठी या सनसनीखेज पोस्ट न करें। इस प्रकार की पोस्ट से आपका एवं अन्य लोगों का जीवन खतरे में पड़ सकता है। सोशल मीडिया का दुरुपयोग करने पर संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध दंडात्मक एवं वैधानिक कार्यवाही की जा सकती है। सागर पुलिस सोशल मीडिया पर सतत निगरानी रखते हुए कानून-व्यवस्था, जन-सुरक्षा एवं सामाजिक शांति बनाए रखने हेतु पूर्णतः प्रतिबद्ध है।1
- बीना। नगर में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन किया जा रहा है। साध्वी प्रभा भक्ति ज़ी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह आयोजन1
- गांधी चौरई के सामने पुराना बस स्टैंड मिली अज्ञात व्यक्ति की लाश भेजा गया सिविल हॉस्पिटल1
- नगरपालिका बैठक में बड़े निर्णय कर बढ़ोतरी का प्रस्ताव खारिज, प्रतिमा बदलाव और पार्किंग जोन भी निरस्त1
- Post by User10231