उन्नाव ब्रेकिंग: बुजुर्ग व्यक्ति ने ज़मीन पर अवैध कब्जा को लेकर पीड़ित ने समाधान दिवस पर एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार ख़बर उन्नाव से है जहां मुगलपुर परगना हडहा की गाटा संख्या 305 रकबा 3 बीघा 16 विसुवासी तहसील उन्नाव की ज़मीन पर धर्मपाल पीड़ित सहखातेदार के रूप में अंकित है। पीड़ित की भूमि पर धारा 116 बटवारा व नक्शा दुरुस्ती करण का मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है, किंतु उपरोक्त भूमि पर लखपति सिंह भदौरिया जो भदौरिया भट्टा के मालिक है व सहखाते दार श्री पाल ने अपना हिस्सा जो सड़क पर है वह विक्रय कर दिया है। अब ये उपरोक्त l लोग दबंगई करते हुवे पीड़ित प्रार्थी व अन्य सहखाते दारो की भूमि पर कब्जा करना चाहते है। जिसमें लखपति सिंह भदौरिया जो की दबंग किस्म क़ा व्यक्ति व अपने रसूख के चलते तहसील में लेखपाल से मिलकर अवैध कब्जा कर रहे हैं। पीड़ित प्रार्थी व सहखातेदार बिना बंटवारे के व न्यायालय द्वारा जब तक कोई फैसला नही दिया जाता तब तक कब्जा दिए जाने पर रोक लगाना चाहते है। तथा लखपति सिंह भदौरिया दबंग किस्म का व्यक्ति है। तथा पीड़ित प्रार्थी को डराता व धमकाता है। पीड़ित प्रार्थी ने कई बार प्रार्थना पत्र संबंधित थाने पर दिया है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। पीड़ित क़ा परिवार वहीं निवास भी करता है उसे अपनी जान के साथ साथ पत्नी व बच्चों की जान क़ा खतरा बना है पीड़ित प्रार्थी ने बताया है कि आज उसने तहसील में एस डीएम से मिलकर इस पूरे मामले पर प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही कर जमीन को कब्जा मुक्त कराने को लेकर गुहार लगाई है। देखिए पीड़ित धर्मपाल सिंह व विवेक पीड़ित का भतीजा ने एस डीएम से मिल कर क्या कुछ कहा है देखें उन्नाव से फैसल इराकी की रिपोर्ट
उन्नाव ब्रेकिंग: बुजुर्ग व्यक्ति ने ज़मीन पर अवैध कब्जा को लेकर पीड़ित ने समाधान दिवस पर एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार ख़बर उन्नाव से है जहां मुगलपुर परगना हडहा की गाटा संख्या 305 रकबा 3 बीघा 16 विसुवासी तहसील उन्नाव की ज़मीन पर धर्मपाल पीड़ित सहखातेदार के रूप में अंकित है। पीड़ित की भूमि पर धारा 116 बटवारा व नक्शा दुरुस्ती करण का मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है,
किंतु उपरोक्त भूमि पर लखपति सिंह भदौरिया जो भदौरिया भट्टा के मालिक है व सहखाते दार श्री पाल ने अपना हिस्सा जो सड़क पर है वह विक्रय कर दिया है। अब ये उपरोक्त l लोग दबंगई करते हुवे पीड़ित प्रार्थी व अन्य सहखाते दारो की भूमि पर कब्जा करना चाहते है। जिसमें लखपति सिंह भदौरिया जो की दबंग किस्म क़ा व्यक्ति व अपने रसूख के चलते तहसील में लेखपाल से मिलकर अवैध कब्जा
कर रहे हैं। पीड़ित प्रार्थी व सहखातेदार बिना बंटवारे के व न्यायालय द्वारा जब तक कोई फैसला नही दिया जाता तब तक कब्जा दिए जाने पर रोक लगाना चाहते है। तथा लखपति सिंह भदौरिया दबंग किस्म का व्यक्ति है। तथा पीड़ित प्रार्थी को डराता व धमकाता है। पीड़ित प्रार्थी ने कई बार प्रार्थना पत्र संबंधित थाने पर दिया है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। पीड़ित क़ा परिवार वहीं निवास भी करता है उसे
अपनी जान के साथ साथ पत्नी व बच्चों की जान क़ा खतरा बना है पीड़ित प्रार्थी ने बताया है कि आज उसने तहसील में एस डीएम से मिलकर इस पूरे मामले पर प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही कर जमीन को कब्जा मुक्त कराने को लेकर गुहार लगाई है। देखिए पीड़ित धर्मपाल सिंह व विवेक पीड़ित का भतीजा ने एस डीएम से मिल कर क्या कुछ कहा है देखें उन्नाव से फैसल इराकी की रिपोर्ट
- khuda hai God hai Allah hai Bhagwan hai yah sab kuchh sabit Ho Gaya1
- कानपुर ब्रेकिंग आज उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी की वक्तव्य को सुनकर के राष्ट्रीय संस्कृति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय विपिन पाल जी का गहन चिंतन उत्तर प्रदेश की जनता के प्रति भावनाएं प्रेरित कर भाजपा पर साधा निशाना कानपुर मंडल ब्यूरो चीफ़ अनूप निषाद एम डी न्यूज1
- Breaking News kanpur, uttar pradesh अंतिम संस्कार से लौट रहे आदित्य सिंह नाम के युवक पर ईट पत्थर से हमला कानून-व्यवस्था को खुली चुनौती देते हुए जिलाबदर व वांछित अपराधियों ने सरेराह युवक को बेरहमी से पीटा।कोहना थाना क्षेत्र के गौशाला रोड पर आदित्य सिंह पर ईंट-पत्थरों से जानलेवा किया गया हमला। हमलावरों ने मारते हुए कहा“बहुत 307 लिखवाता है, व जान से मारने की दी धमकी।” गंभीर हालत में आदित्य सिंह हुआ बेहोश, उसे मरा समझकर आरोपी अभिषेक सिंह उर्फ लुल्ला,अंकित बाथम उर्फ बकरी और पुनीत त्रिवेदी मौके स्थल से फरार हुए। पीड़ित को सिर में आई गंभीर चोट। एक माह पहले ही इन अपराधियों पर कल्याणपुर थाने में धारा 307 का मुकदमा है दर्ज और कोर्ट से NBW भी जारी हो चुका है। इसके बावजूद खुलेआम घूमते अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया। क्षेत्र में दहशत और पीड़ित परिवार में आक्रोश है। NBW के बाद भी अपराधी आज़ाद क्यों? जिलाबदर अपराधियों को किसका संरक्षण?1
- प्रदेश के जनपद उन्नाव जिलाधिकारी महोदय ने ठंड एवं शीत लहर के मध्य नजर क्षेत्र में ग्रस्त कर जरूरतमंदों को बांटे कंबल व गर्म कपड़े1
- हेयर सैलून मैटेरियल स्टोर, नगर पालिका रोड, घाटमपुर,9235546395, 87074333291
- ब्रेकिंग न्यूज़ लखनऊ के मलिहाबाद थाना क्षेत्र में चल रहा अवैध खनन नियमों को ताक पर रखकर किया जा रहा अवैध खनन खनन अधिकारी वह पुलिस की मिली भगत से चलाया जा रहा है अवैध खनन शिकायत करने के बाद भी थाना प्रभारी वह खनन अधिकारी मौन नियमों को ताक पर रखकर किया जा रहा है अवैध खनन उच्च अधिकारी देख कर रहे अनदेखा देखा शिकायत के बाद भी अधिकारी नहीं करते हैं को कार्रवाई मोटी रकम यह जेब मजबूत क्या कहा जाए इसमें Gyanendra Pratap Singh 87264392131
- जिम्मेदारी सिर्फ खबर लिखने तक सीमित नहीं रहती कार्य भी अपने आप में मायने रखता है अलाव जलाने की जिम्मेदारी को क्रियान्वित करवाते पत्रकार (राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी ए )श्री विवेक प्रताप सिंह जी।1
- अवैध सम्बन्धों के चलते एक महिला द्वारा अपने भतीजे के साथ मिलकर गोरेलाल की हत्या कर देने के मामले में थाना चौबेपुर पुलिस द्वारा घटना का सफल अनावरण कर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस सम्बन्ध में पुलिस उपायुक्त पश्चिम महोदय की बाइट। UP Police1