सिंधी मुक्तिधाम चकरभाठा के पास पुरानी रंजिश को ले कर दो महिलाओं के बीच जम कर हुई बाल पकड़ कर मार पीट दोनो पक्षों ने थाना चकरभाठा में दर्ज कराई रिपोर्ट बुधवार की रात 9 बजे चकरभाठा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को सिंधी मुक्तिधाम चकरभाठा के पास दो महिला एवं उनके परिवारों के बीच में जमकर मारपीट हो गई जिसके बाद दोनों पक्ष थाना पहुंचे और अपनी-अपनी रिपोर्ट दर्ज कराई जिसमें पहली प्रार्थीय नाम छाया मिश्रा पति नरेन्द्र पाण्डेय उम्र 28 साल साकिन वार्ड 15 चकरभाठा कैंप थाना चकरभाठा ने बुधवार की दोपहर 3 बजे थाना चकरभाठा में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई है कि विवरण में वार्ड के 15 चकरभाठा कैम्प में रहती है, घरेलू काम करती हूं आज दिनांक 17.09.2025 के 12.30 बजे में अपने बच्चों निहारिका मिश्रा को स्कूल छोड़कर वापस अपने घर आ रही थी वहीं पास सामने तरफ से धनेस्वरी कौशिक उता रही थी मुझे देखते ही अश्लील गंदी गंदी गाली गलौच करने लगी तब में गाली देने में मना की तो मुझे जान से मारने की धमकी देते हुए। धनेम्वरी कोशिक हाथ झापड से मारपीट करने लगी व बोलने लगी कि टीपक कौशिक को बोलकर तुम्हे मरवा देगी। फिर मैं अपने घर वापस आ गई तो धनेस्वरी कौशिक भी मेरे पीछे पीछे आ गई और हमारे घर के सामने आकर मेरे भाई, मेरी मां को गढ़ी गंदी गाली गलौच कर हाथ मुक्का से मुझे मारपीट करने लगी। मारपीट में मेरे दांया हाय, होठ, गला में चोट लगा है दर्द हो रही है। घटना की ललिता कोरी एवं मेरी मां रजनी पाण्डेय, बहन संगीता उपाध्याय भरत लाल देखो सुने हैं एवं बीच बचाव किये है। कार्यवाही की जाए प्रार्थी की रिपोर्ट पर चकरभाठा पुलिस ने अपराध धारा 296, 115(2), 351(2) (3,5) BMS के तहत मामला दर्ज कर जांच कार्यवाही में लिया है एवम दूसरी पक्छ की प्रार्थीया नाम घनेस्वरी कौशिक पति भरत लाल कौशिक उम्र 33 साल साकिन वार्ड के 12 चकरभाठा कैम्प थाना चकरभाठा जिला बिलामपुर ने भी बुधवार की दोपहर 3.06 मिनट में थाना चकरभाठा में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मैं वार्ड क्रं 12 चकरभाठा कैम्प में रहती हूँ, रोजी मजूदरी का काम करती है दिनाक 17-09-2025 के दोपहर 12.30 बजे मैं अपने घर से बिल्हा जाने के लिये अपने रिस्तेदार दीपक कौशिक को बुलायी थी उसके आने से पहले घर से निकलकर पैदल बिल्हा के लिये जा रही थी सिधी मुक्तिधाम के पास पहुंची थी उसी समय सालू, माया, उसकी की मां अपने घर के बाहर खड़े थे जो पुरानी बातों के लेकर मुझे देखते ही अश्नील गंदी गंदी गाली गलौच करने लगे मैं गाली देने से मना कि तो जान से मारने की धमकी देते हुए सालू, माया एवं उसकी की मां, मेरा बाल को पकड़कर जमीन में पटककर हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे एवं मुझे पकड़कर अपने घर के अंदर लेकर चले गए जहां उनका बेटा बंटी अपने घर में था जो मेरा बाल पकडकर हाथ झापड एवं मुक्का से मारपीट करने लगे। घटना को दीपक कौशिक एवं आसपास के लोग देखे सुने है। कार्यवाही की जाए प्रार्थीया की पर चकरभाठा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कार्यवाही में लिया है एवम दोनो पक्षों के खिलाफ अपराध धारा 296, 115(2), 351(2) (3,5) BMS के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की विवेचना जारी है
सिंधी मुक्तिधाम चकरभाठा के पास पुरानी रंजिश को ले कर दो महिलाओं के बीच जम कर हुई बाल पकड़ कर मार पीट दोनो पक्षों ने थाना चकरभाठा में दर्ज कराई रिपोर्ट बुधवार की रात 9 बजे चकरभाठा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को सिंधी मुक्तिधाम चकरभाठा के पास दो महिला एवं उनके परिवारों के बीच में जमकर मारपीट हो गई जिसके बाद दोनों पक्ष थाना पहुंचे और अपनी-अपनी रिपोर्ट दर्ज कराई जिसमें पहली प्रार्थीय नाम छाया मिश्रा पति नरेन्द्र पाण्डेय उम्र 28 साल साकिन वार्ड 15 चकरभाठा कैंप थाना चकरभाठा ने बुधवार की दोपहर 3 बजे थाना चकरभाठा में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई है कि विवरण में वार्ड के 15 चकरभाठा कैम्प में रहती है, घरेलू काम करती हूं आज दिनांक 17.09.2025 के 12.30 बजे में अपने बच्चों निहारिका मिश्रा को स्कूल छोड़कर वापस अपने घर आ रही थी वहीं पास सामने तरफ से धनेस्वरी कौशिक उता रही थी मुझे देखते ही अश्लील गंदी गंदी गाली गलौच करने लगी तब में गाली देने में मना की तो मुझे जान से मारने की धमकी देते हुए। धनेम्वरी कोशिक हाथ झापड से मारपीट करने लगी व बोलने लगी कि टीपक कौशिक को बोलकर तुम्हे मरवा देगी। फिर मैं अपने घर वापस आ गई तो धनेस्वरी कौशिक भी मेरे पीछे पीछे आ गई और हमारे घर के सामने आकर मेरे भाई, मेरी मां को गढ़ी गंदी गाली गलौच कर हाथ मुक्का से मुझे मारपीट करने लगी। मारपीट में मेरे दांया हाय, होठ, गला में चोट लगा है दर्द हो रही है। घटना की ललिता कोरी एवं मेरी मां रजनी पाण्डेय, बहन संगीता उपाध्याय भरत लाल देखो सुने हैं एवं बीच बचाव किये है। कार्यवाही की जाए प्रार्थी की रिपोर्ट पर चकरभाठा पुलिस ने अपराध धारा 296, 115(2), 351(2) (3,5) BMS के तहत मामला दर्ज कर जांच कार्यवाही में लिया है एवम दूसरी पक्छ की प्रार्थीया नाम घनेस्वरी कौशिक पति भरत लाल कौशिक उम्र 33 साल साकिन वार्ड के 12 चकरभाठा कैम्प थाना चकरभाठा जिला बिलामपुर ने भी बुधवार की दोपहर 3.06 मिनट में थाना चकरभाठा में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मैं वार्ड क्रं 12 चकरभाठा कैम्प में रहती हूँ, रोजी मजूदरी का काम करती है दिनाक 17-09-2025 के दोपहर 12.30 बजे मैं अपने घर से बिल्हा जाने के लिये अपने रिस्तेदार दीपक कौशिक को बुलायी थी उसके आने से पहले घर से निकलकर पैदल बिल्हा के लिये जा रही थी सिधी मुक्तिधाम के पास पहुंची थी उसी समय सालू, माया, उसकी की मां अपने घर के बाहर खड़े थे जो पुरानी बातों के लेकर मुझे देखते ही अश्नील गंदी गंदी गाली गलौच करने लगे मैं गाली देने से मना कि तो जान से मारने की धमकी देते हुए सालू, माया एवं उसकी की मां, मेरा बाल को पकड़कर जमीन में पटककर हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे एवं मुझे पकड़कर अपने घर के अंदर लेकर चले गए जहां उनका बेटा बंटी अपने घर में था जो मेरा बाल पकडकर हाथ झापड एवं मुक्का से मारपीट करने लगे। घटना को दीपक कौशिक एवं आसपास के लोग देखे सुने है। कार्यवाही की जाए प्रार्थीया की पर चकरभाठा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कार्यवाही में लिया है एवम दोनो पक्षों के खिलाफ अपराध धारा 296, 115(2), 351(2) (3,5) BMS के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की विवेचना जारी है
- User2939Bilha, Bilaspur👏on 20 September
- बिल्हा मोड फ्लाईओवर ब्रिज पर कार को ट्रक ने मारी टक्कर किसी के हताहत होने की खबर नहीं आज गुरुवार की दोपहर 12:30 पर डायल 112 से मिली जानकारी के अनुसार कल बुधवार की रात 11:00 बजे डायल 112 को एक महिला कालर से फ़ोन से सूचना प्राप्त हुई थी कि बिल्हा मोड़ फ्लाइ ओवर ब्रिच के ऊपर बिलासपुर रायपुर नेशनल हाइवे सडक पर एक कार को ट्रक ने जोरदार ठोकर मार कर एक्सीडेंट कर दिया है जिसकी वजह से कार क्षतिग्रस्त हो गई है कार में बैठे किसी भी व्यक्ति को चोटे नहीं आई है सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम घटना स्थल पहुंची जहाँ घटना घटित होने के बाद लोगों की भीड़ इकट्ठा हो चुकी थी सडक जाम थी कार में बैठे किसी भी शख्स को चोटे नहीं आए थी इस दुर्घटना में ट्रक चलत की लापरवाही बताएं जा रही थी जिसने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए कार को ठोकर मार कर एक्सीडेंट कर दिया था शुक्र है कि कार में बैठे किसी भी शख्स को चोटे नहीं आई थी इसके बाद सड़क पर लगे जाम को क्लियर करवाया गया और कार एवं ट्रक दोनों को हिर्री थाना को सुपुर्द किया गया1
- बिल्ली की शिकार करने की रफ्तार इंसान को हैरान कर देती है। वैज्ञानिकों के अनुसार, शिकार के दौरान बिल्ली का रिएक्शन टाइम सिर्फ़ 20 से 70 मिलीसेकंड होता है। तेज़ नज़र, संवेदनशील मूंछें और बिजली जैसी रिफ्लेक्स उसे पलक झपकने से पहले हमला करने की ताकत देती हैं। यही वजह है कि बिल्ली को प्रकृति का परफेक्ट हंटर माना जाता है। 😲👀 #cat #catreflexes #catreaction #cathunting #animalfacts #knowledge #viral #explore #nature1
- Post by Hari Sharma Sharma1
- ठगे जा रहे किसान3
- Post by S k s1
- पलारी के दतान पीएचसी में समय पर नहीं पहुंचे 10 कर्मचारी,सभी को नोटिस जारी, सरकारी अस्पताल का हाल बेहाल1
- अकलतरा; अंतरजिला के केबल तार चोर गिरोह का पर्दाफाश, सायबर टीम एवं थाना अकलतरा पुलिस की सक्रियता से गिरोह के 11 सदस्य को गिरफ्तार करने में मिली बड़ी सफलता,,,,1
- Post by Hari Sharma Sharma1