Shuru
Apke Nagar Ki App…
Awaaz -e-Bharat
- User7924Mohania, Kaimur (Bhabua)😡on 4 September
More news from Garhwa and nearby areas
- कांडी के सुडीपुर में विद्यालय भूमि पर अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर1
- *_🛑शिमला में एक टीचर अस्पताल में भर्ती हुआ_* *भर्ती करने वाले डॉक्टर की ड्यूटी खत्म होने के बाद आए नए डॉक्टर ने नए निर्देश दिए* *टीचर पिछले डॉक्टर के निर्देश मान रहा था* *फिर डॉक्टर और टीचर ने आपस में निपटारा कर लिया🤓*1
- चित्तौड़गढ़ जिले से अचंभित करने वाला मामला सामने आया है. यहां घर में निकले सांप को देव आगमन मानकर नाबालिग ने हाथ में पकड़ लिया. फिर रील बनाते हुए थानक ले जाते समय सांप नाबालिग को कई जगह काटता रहा और इधर लोग देव आगमन की खुशी में डीजे पर नाचते थे. आखिरकार युवक के शरीर में जहर फैला और उसकी मौत हो गई. इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो भी सामने आया है. ग्रामीणों ने बताया कि जिले रोलहेड़ा गांव निवासी मृतक मोहित 11वीं क्लास में पढ़ता था. शुक्रवार को उनके घर में सांप निकला. मोहित ने उसे पकड़ लिया और देव आगमन की प्रथा के साथ उसे देवता के थान ले जाने लगा. इस दौरान सांप ने उसके हाथ में कई जगह काट लिया. सांप के डसने के बाद परिजन उसे देवताओं के थान पर ले गए. लेकिन जब हालात बिगड़ी तो हॉस्पिटल लेकर गए.. जहां उपचार के दौरान मौत हो गई. लोगों ने कहा कि इस क्षेत्र में नई प्रथा देव आगमन शुरू हुई जिस सोशल मीडिया पर ट्रेंड करती है. घर में निकले सांप को देवता का रूप मान लिया जाता है.1
- भवनाथपुर मे एक महिला की मौत पर हॉस्पिटल हुआ सील1
- भदोही : फतुपुर गांव के पास संदिग्ध हादसा, समय को लेकर सवाल, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका भदोही थाना क्षेत्र अंतर्गत फतुपुर गांव के समीप हुए हादसे में मर्चेंट नेवी कर्मी शुभम सोनी उर्फ सोनू की मौत के मामले में परिजनों ने कई गंभीर सवाल खड़े किए हैं। मृतक के परिजनों का कहना है कि शुभम शाम करीब 7:00 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे थे, जबकि पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार हादसा भदोही थाना क्षेत्र में करीब आज मंगलवार सुबह 4:00 बजे होना बताया जा रहा है। ऐसे में समय को लेकर परिजनों ने गंभीर विरोधाभास बताते हुए मामले को संदिग्ध करार दिया है। परिजनों का आरोप है कि यह सामान्य सड़क दुर्घटना नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या हो सकती है। उनका कहना है कि जिस वाहन से शुभम यात्रा कर रहे थे, उसमें से पानी की बोतल, नमकीन व अन्य खाने-पीने की चीजें बरामद हुई हैं, जिससे संदेह और गहरा गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने संबंधित वाहन चालक को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना से जुड़े हर बिंदु की बारीकी से जांच की जा रही है, जिसमें हादसे का समय, वाहन की गतिविधि, यात्रियों की भूमिका और बरामद सामान सभी शामिल हैं। पुलिस का दावा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट, कॉल डिटेल, सीसीटीवी फुटेज और वाहन की फॉरेंसिक जांच के आधार पर ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। फिलहाल पुलिस जांच जारी है और परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।3
- जिला कचहरी मिर्जापुर में वोटिंग संपन्न हुई सभी प्रत्याशियों को बहुत बहुत बधाई एवं नव वर्ष की शुभकामनाएं सभी प्रत्याशियों को मेरी तरफ से एडवोकेट प्रशांत मिश्रा3
- Post by @PappuKumar-ky6qb you tube my channel1
- *शेख हसीना के खिलाफ आंदोलन करके उनकी सरकार गिराने वाला एक और भारत विरोधी जमूरा मोहम्मद मोतालेब सिकदर को अज्ञात बंदूक धारी ने गोली मार दी*💥 दो गोली उसकी खोपड़ी को आर पार होकर निकल गई तीसरी गोली उसके दिमाग में फंसी है बहुत गंभीर क्रिटिकल हालत में उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है *वह लगातार भारत के खिलाफ जहर उगल रहा था*1
- शराब के नशे में पिता ने की मासूम की हत्या, दूसरा बेटा बाल-बाल बचा रविवार, 21 दिसंबर 2025 | जनपद भदोही जनपद भदोही के थाना सुरियावां क्षेत्र अंतर्गत गवली (गुवाली) गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। आरोपी के पिता का नाम राधे वनवासी बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार आरोपी रामजी वनवासी की यह तीसरी शादी थी, जिससे एक पुत्र उत्पन्न हुआ था। बताया जा रहा है कि रामजी वनवासी की तीसरी पत्नी पहले ही घर छोड़कर फरार हो चुकी थी। इसी कारण उसका चार वर्षीय पुत्र विकास अपने दादा-दादी के संरक्षण में रह रहा था। घटना के समय आरोपी शराब के नशे में था और उसने अपने दोनों बच्चों को मारने के इरादे से दौड़ाया। इस दौरान चार वर्षीय मासूम विकास भाग नहीं सका, जिसे आरोपी ने उठाकर पटक दिया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। इलाज के दौरान मासूम की मौत हो गई। वहीं दूसरा बच्चा चटनू, जिसकी उम्र लगभग 14 वर्ष बताई जा रही है, किसी तरह भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहा। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा आरोपी के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।2