गुरु मां नंदीश्वर मति माताजी के सानिध्य में गाजे-बाजे व भारी लवाजमें के साथ निकली भव्य घट यात्रा, झंडारोहण के साथ हुआ सात दिवसीय कार्यक्रम का भव्य आगाज, श्री 1008 चौबीस तीर्थंकर समवशरण महामंडल विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ कार्यक्रम के तहत हो रहा है विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन, नावा सिटी,,,,उपखंड मुख्यालय पर सकल दिगंबर जैन समाज द्वारा श्री 1008 चौबीस तीर्थंकर समवशरण महामंडल विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ कार्यक्रम के अंतर्गत भव्य घट यात्रा निकाली गई। जैन समाज नागोरी गोठ अध्यक्ष नवीन गोधा ने बताया की सकल दिगंबर जैन समाज नावा सिटी के तत्वावधान में दिनांक 01जनवरी से 7 जनवरी 2025 तक होने वाले सात दिवसीय कार्यक्रम के प्रथम दिन बुधवार को भव्य श्री 1008 चौबीस तीर्थंकर समवशरण महामंडल विधान आराधना महोत्सव एवं विश्व शांति महायज्ञ कार्यक्रम के अंतर्गत प्रातः श्री भगवान का महामस्तकाभिषेक, शांति धारा, प्रक्षालन के साथ नित्य नियम पूजा अर्चना की गई । उसके तत्पश्चात माताजी की आहार चर्या हुई उसके बाद गाजे-बाजे व भारी लवाजमें के साथ भव्य घट यात्रा निकाली गई जो नेमिनाथ दिगंबर जैन मंदिर से शहर के विभिन्न मार्गो सुभाष चौक, झंडा चौक, मुख्य बाजार, हॉस्पिटल रोड, पुराना बस स्टैंड, एयू बैंक, पंजाब नेशनल बैंक होते हुए आयोजन स्थल पहुंची । जहां विधिवत रूप से गुरु मां नंदीश्वरमति माताजी के ससंघ सानिध्य में प्रख्यात पंडित डॉ अभिषेक जैन शिक्षाचार्य दमोह मध्य प्रदेश व सहयोगी शास्त्री अंकित जैन ओजस्वी सागर मध्य प्रदेश द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ प्रातः 11:15 बजे ध्वजारोहण करवाकर कार्यक्रम का भव्य आगाज किया । इस दौरान शहर वासियों ने पलक पावडे बिछाते हुए घट यात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत सत्कार किया गया व माताजी का पाद पक्षालन कर आरती उतारी और रंगोली इत्यादि साज सज्जा कर शहर को दुल्हन की तरह सजाया । कार्यक्रम में झंडारोहण में झंडारोहण के पश्चात चित्र अनावरण व दीप प्रज्वलन हुआ उसके बाद पंडित जी द्वारा विधि विधान पूर्वक मण्डप शुद्धि, मंत्र जाप्य आदि धार्मिक क्रियाए की गई। सायं 6:15 बजे संकल्प देवाज्ञा, गुरूमाँज्ञा, जिनबिम्वविहार स्थापना, जिनाभिषेक शान्तिधारा महाआरती का आयोजन हुआ उसके बाद सांय 7:15 बजे शास्त्र सभा व रात्रि 8:00 बजे से सोनू एंड पार्टी महुवा द्वारा एक से बढ़कर एक शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई । इस अवसर पर जैन समाज द्वारा झंडारोहण कर्ता पुण्यार्जक परिवार नरेंद्र कुमार, पुष्पा देवी आलोक कुमार, ज्योति, अव्हाना, हुनर गोधा परिवार मंडा भीमसिंह बंगाई गांव, चित्र अनावरण कर्ता पुण्यार्जक कैलाशचंद, अमित कुमार झाझरी परिवार नावा सिटी,दीप प्रज्वलित कर्ता पुण्यार्जक विमला देवी, विजय कुमार, संजय कुमार, महावीर प्रसाद बज कुचामन सिटी, पूजन द्रव्य सामग्री पुण्यार्जक महावीर प्रसाद, पवन कुमार, विमल कुमार, पदमचंद, राजरानी, पंकज, रेणुका, नीरज, डॉक्टर अमिता सहित गंगवाल परिवार नावा मीठड़ी वाले,आज के वात्सल्य भोजन पुण्यार्जक काला परिवार सांभरलेक, चक्रवर्ती इंद्र पुण्यार्जक राजेश कुमार, समता देवी, पाटनी नावा सिटी, सौधर्म इंद्र पुण्यार्जक शांतिलाल, तारामणि गोधा, महायज्ञ नायक पुण्यार्जक राजेश कुमार, नीलम देवी झांझरी, कुबेर इंद्र पुण्यार्जक मनोज कुमार, संगीता देवी पाटनी नावा सिटी, ईशान इंद्र पुण्यार्जक विजय कुमार, राजकुमारी अजमेरा नावा सिटी,सनत कुमार इंद्र पुण्यार्जक सुमेरचंद विमला देवी गोधा मंडा भीमसिंह सहित समवशरण पुण्यार्जक इंद्र इंद्राणियों व अष्टकुमारियों का स्वागत सम्मान किया गया । आज होंगे यह विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम : जैन समाज नागोरी गोठ अध्यक्ष नवीन गोधा ने बताया की गुरुवार को प्रातः 8:30 बजे मंगलाष्टक, दिग्बंधन, सकलीकरण, इन्द्रप्रतिष्ठा, जिनाभिषेक, शान्तिधारा होगी उसके बाद प्रातः 11:30 बजे विधान आरम्भ शान्ति विसर्जन होगा उसके बाद सायं 6:15 बजे महाआरती होगी उसके तत्पश्चात सांय 7:15 बजे शास्त्र सभा और उसके बाद सायं 8:00 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की एक से बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुतियां होगी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जैन समाज के महिलाएं पुरुष व बच्चे भाग लेंगे।
गुरु मां नंदीश्वर मति माताजी के सानिध्य में गाजे-बाजे व भारी लवाजमें के साथ निकली भव्य घट यात्रा, झंडारोहण के साथ हुआ सात दिवसीय कार्यक्रम का भव्य आगाज, श्री 1008 चौबीस तीर्थंकर समवशरण महामंडल विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ कार्यक्रम के तहत हो रहा है विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन, नावा सिटी,,,,उपखंड मुख्यालय पर सकल दिगंबर जैन समाज द्वारा श्री 1008 चौबीस तीर्थंकर समवशरण महामंडल विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ कार्यक्रम के अंतर्गत भव्य घट यात्रा निकाली गई। जैन समाज नागोरी गोठ अध्यक्ष नवीन गोधा ने बताया की सकल दिगंबर जैन समाज नावा सिटी के तत्वावधान में दिनांक 01जनवरी से 7 जनवरी 2025 तक होने वाले सात दिवसीय कार्यक्रम के प्रथम दिन बुधवार को भव्य श्री 1008 चौबीस तीर्थंकर समवशरण महामंडल विधान आराधना महोत्सव एवं विश्व शांति महायज्ञ कार्यक्रम के अंतर्गत प्रातः श्री भगवान का महामस्तकाभिषेक, शांति धारा, प्रक्षालन के साथ नित्य नियम पूजा अर्चना की गई । उसके तत्पश्चात माताजी की आहार चर्या हुई उसके बाद गाजे-बाजे व भारी लवाजमें के साथ भव्य घट यात्रा निकाली गई जो नेमिनाथ दिगंबर जैन मंदिर से शहर के विभिन्न मार्गो सुभाष चौक, झंडा चौक, मुख्य बाजार, हॉस्पिटल रोड, पुराना बस स्टैंड, एयू बैंक, पंजाब नेशनल बैंक होते हुए आयोजन
स्थल पहुंची । जहां विधिवत रूप से गुरु मां नंदीश्वरमति माताजी के ससंघ सानिध्य में प्रख्यात पंडित डॉ अभिषेक जैन शिक्षाचार्य दमोह मध्य प्रदेश व सहयोगी शास्त्री अंकित जैन ओजस्वी सागर मध्य प्रदेश द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ प्रातः 11:15 बजे ध्वजारोहण करवाकर कार्यक्रम का भव्य आगाज किया । इस दौरान शहर वासियों ने पलक पावडे बिछाते हुए घट यात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत सत्कार किया गया व माताजी का पाद पक्षालन कर आरती उतारी और रंगोली इत्यादि साज सज्जा कर शहर को दुल्हन की तरह सजाया । कार्यक्रम में झंडारोहण में झंडारोहण के पश्चात चित्र अनावरण व दीप प्रज्वलन हुआ उसके बाद पंडित जी द्वारा विधि विधान पूर्वक मण्डप शुद्धि, मंत्र जाप्य आदि धार्मिक क्रियाए की गई। सायं 6:15 बजे संकल्प देवाज्ञा, गुरूमाँज्ञा, जिनबिम्वविहार स्थापना, जिनाभिषेक शान्तिधारा महाआरती का आयोजन हुआ उसके बाद सांय 7:15 बजे शास्त्र सभा व रात्रि 8:00 बजे से सोनू एंड पार्टी महुवा द्वारा एक से बढ़कर एक शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई । इस अवसर पर जैन समाज द्वारा झंडारोहण कर्ता पुण्यार्जक परिवार नरेंद्र कुमार, पुष्पा देवी आलोक कुमार, ज्योति, अव्हाना, हुनर गोधा परिवार मंडा भीमसिंह बंगाई गांव, चित्र अनावरण कर्ता पुण्यार्जक कैलाशचंद, अमित
कुमार झाझरी परिवार नावा सिटी,दीप प्रज्वलित कर्ता पुण्यार्जक विमला देवी, विजय कुमार, संजय कुमार, महावीर प्रसाद बज कुचामन सिटी, पूजन द्रव्य सामग्री पुण्यार्जक महावीर प्रसाद, पवन कुमार, विमल कुमार, पदमचंद, राजरानी, पंकज, रेणुका, नीरज, डॉक्टर अमिता सहित गंगवाल परिवार नावा मीठड़ी वाले,आज के वात्सल्य भोजन पुण्यार्जक काला परिवार सांभरलेक, चक्रवर्ती इंद्र पुण्यार्जक राजेश कुमार, समता देवी, पाटनी नावा सिटी, सौधर्म इंद्र पुण्यार्जक शांतिलाल, तारामणि गोधा, महायज्ञ नायक पुण्यार्जक राजेश कुमार, नीलम देवी झांझरी, कुबेर इंद्र पुण्यार्जक मनोज कुमार, संगीता देवी पाटनी नावा सिटी, ईशान इंद्र पुण्यार्जक विजय कुमार, राजकुमारी अजमेरा नावा सिटी,सनत कुमार इंद्र पुण्यार्जक सुमेरचंद विमला देवी गोधा मंडा भीमसिंह सहित समवशरण पुण्यार्जक इंद्र इंद्राणियों व अष्टकुमारियों का स्वागत सम्मान किया गया । आज होंगे यह विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम : जैन समाज नागोरी गोठ अध्यक्ष नवीन गोधा ने बताया की गुरुवार को प्रातः 8:30 बजे मंगलाष्टक, दिग्बंधन, सकलीकरण, इन्द्रप्रतिष्ठा, जिनाभिषेक, शान्तिधारा होगी उसके बाद प्रातः 11:30 बजे विधान आरम्भ शान्ति विसर्जन होगा उसके बाद सायं 6:15 बजे महाआरती होगी उसके तत्पश्चात सांय 7:15 बजे शास्त्र सभा और उसके बाद सायं 8:00 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की एक से बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुतियां होगी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जैन समाज के महिलाएं पुरुष व बच्चे भाग लेंगे।