मोदी का असली चेहरा आया सामने इस शख्स का नाम पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ है। यह लंबे समय तक पाकिस्तानी मीडिया हाउस में ‘पत्रकार’ रहा है। यह बता रहा है कि मोदी ने सुप्रीम कोर्ट के एक जज को लिफाफा दिया था, जिसमें उस जज के दामाद जज द्वारा किए गए भ्रष्टाचार का चिट्ठा था। बस फिर क्या था इस तरह बाबरी मस्जिद मामले में राम मंदिर के पक्ष में फैसला आ गया। और फिर बदले में जज को राज्यसभा की सीट दे दी गई, ताकि वो छह साल ज़ुबान बंद रखे। अगर यह सच है तो फिर भारतीय न्यायपालिका पर लगा ऐसा धब्बा है जो शायद ही मिट पाए! अगर मोदी उस जज के भ्रष्टाचारी दामाद को ढाल ना बनाते तो फैसला बाबरी मस्जिद के पक्ष में आता? लेकिन मोदी ने एक भ्रष्टाचारी जज को बचाने के लिए दूसरे जज से भ्रष्टाचार कराया, तब इस भ्रष्टाचार में @narendramodi भी शामिल है? तब न्याय का गला घोंट दिया गया? तमाम साक्ष्य के बावजूद मुसलमानों की बाबरी मस्जिद ‘दूसरे’ लोगों को दे दी गयी? अगर यह शख्स सच बोल रहा है तब मोदी और उस जज ने भ्रष्टाचार किया है, लिहाज़ा दोनों को अपने पदों से इस्तीफ़ा दे देना चाहिए। और अगर यह झूठ बोल रहा है तो फिर इसके खिलाफ ऐसी कार्रावाई हो जो नज़ीर बन जाए! प्लीज शेयर एंड फॉलो करें 👍
मोदी का असली चेहरा आया सामने इस शख्स का नाम पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ है। यह लंबे समय तक पाकिस्तानी मीडिया हाउस में ‘पत्रकार’ रहा है। यह बता रहा है कि मोदी ने सुप्रीम कोर्ट के एक जज को लिफाफा दिया था, जिसमें उस जज के दामाद जज द्वारा किए गए भ्रष्टाचार का चिट्ठा था। बस फिर क्या था इस तरह बाबरी मस्जिद मामले में राम मंदिर के पक्ष में फैसला आ गया। और फिर बदले में जज को राज्यसभा की सीट दे दी गई, ताकि वो छह साल ज़ुबान बंद रखे। अगर यह सच है तो फिर भारतीय न्यायपालिका पर लगा ऐसा धब्बा है जो शायद ही मिट पाए! अगर मोदी उस जज के भ्रष्टाचारी दामाद को ढाल ना बनाते तो फैसला बाबरी मस्जिद के पक्ष में आता? लेकिन मोदी ने एक भ्रष्टाचारी जज को बचाने के लिए दूसरे जज से भ्रष्टाचार कराया, तब इस भ्रष्टाचार में @narendramodi भी शामिल है? तब न्याय का गला घोंट दिया गया? तमाम साक्ष्य के बावजूद मुसलमानों की बाबरी मस्जिद ‘दूसरे’ लोगों को दे दी गयी? अगर यह शख्स सच बोल रहा है तब मोदी और उस जज ने भ्रष्टाचार किया है, लिहाज़ा दोनों को अपने पदों से इस्तीफ़ा दे देना चाहिए। और अगर यह झूठ बोल रहा है तो फिर इसके खिलाफ ऐसी कार्रावाई हो जो नज़ीर बन जाए! प्लीज शेयर एंड फॉलो करें 👍
- शराब के लिए नहीं थे पैसे... युवक ने कुत्ता मारा, फिर खरगोश का मीट बताकर पूरे गांव में बेचा मोतिहारी में अजीबोगरीब घटना सामने आई है. शराब के लिए पैसे जुटाने की सनक में एक युवक ने कुत्ते की हत्या कर दी. आरोपी ने कुत्ते के मांस को टुकड़ों में काटकर गांव वालों को खरगोश का मांस बताकर बेच दिया. मांस खाने के बाद कई ग्रामीणों की तबीयत बिगड़ गई, तब जाकर इस घिनौनी सच्चाई का खुलासा हुआ, जिसके बाद पूरे गांव में आक्रोश फैल गया. बिहार के मोतिहारी जिले से सनसनीखेज और घिनौनी घटना सामने आई है. यहां शराब पीने के लिए पैसे जुटाने की सनक में एक युवक ने कुत्ते की हत्या की, फिर उसके मांस को टुकड़ों में काटकर गांव के लोगों को खरगोश का मांस बताकर बेच दिया. आरोपी ने इस मांस को बेचकर शराब पी और अगले दिन खुद ही गांव में घूम-घूमकर यह बताने लगा कि उसने खरगोश नहीं, बल्कि कुत्ते का मांस खिलाया है. इस खुलासे के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया. लोगों में भारी आक्रोश फैल गया.1
- सोशल मीडिया पर ये वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रही है जिसमें औरंगाबाद जिले के मुखिया सुजीत सिंह द्वारा लाइव चलाया गया है जिसमें उनके ही पंचायत में बड़े पैमाने पर धर्म परिवर्तन का खेल हो रही है ओर प्रशासन चुप है कोई अभी तक करवाई नहीं कि गई । कहा गए हिंदुओं के जो खुद को ठिकेदार मानते है ......1
- खलिहान में सो रहे हैं पति-पत्नी को अज्ञानता अपराधियों ने उतारा मौत की घाट1
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के कैडस्ट्रल चर्च आफ रिडेंप्शन में प्रार्थना सभा में भाग लिया1
- एक गांव के कार्यक्रम में दादी का नाच सोशल मीडिया पर दिल जीत रहा है। उम्र की सीमाएं तोड़ती उनकी ऊर्जा और मुस्कान लोगों को प्रेरित कर रही है। वीडियो बता रहा है कि खुशी उम्र नहीं देखती, बस जीने का हौसला चाहिए।#dancereels #dancelover #livelife #viralreels #explorepage1
- प्रभात लबोंरेटरी डाइग्नोस्टिक सेंटर दाऊद नगर गया रोड बाजार समिति के सामने मोबाइल न. 88253132881
- गया के ब्रह्मवन में नव वर्ष पर लगता है पर्यटकों का भीड़ । लोग हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं नव वर्ष।1
- Post by Sahodar Mandal1