हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की कुरुक्षेत्र यूनिट ने एक केन्टर से 101 किलो 795 ग्राम नशीला पदार्थ डोडा-चुरापोस्त किया बरामद INDIANews 9LIVE Thanesar Kurukshetra India News 9Live INDIA News9LIVE kurukshetra city ✍🏻 Vishal Sharma Journalist अंबाला/कुरुक्षेत्र, 06 जनवरी 2026: हरियाणा सरकार के “नशा मुक्त प्रदेश” संकल्प को अमलीजामा पहनाते हुए हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (HSNCB) की कुरुक्षेत्र यूनिट ने नशे के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल की है। ब्यूरो की टीम ने अंबाला-हिसार रोड पर स्थित गाँव बलाना मे स्थित ढाबे पर खड़े कैन्टर से 101 किलो 795 ग्राम डोडा-चुरापोस्त बरामद किया है। यूनिट प्रभारी निरीक्षक मांगे राम ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक श्री मोहित हांडा IPS के दिशानिर्देशानुसार और उप पुलिस अधीक्षक श्री जगबीर सिंह के नेतृत्व मे एसआई संजय कुमार यूनिट की एक टीम के साथ नशा रोकथाम हेतु थाना सदर अंबाला क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि मनोज कुमार निवासी नोनी कोठीपूरा, जिला बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश अपने कैन्टर मे प्याज सप्लाई करने की आड़ मे डोडा-चुरापोस्त की तस्करी का अवैध कारोबार करता है और अभी भारी मात्रा मे नशीले पदार्थ सहित गाँव बलाना ने फौजी ढाबे पर खड़ा है। सूचना को पुख्ता मानते हुए टीम ने त्वरित कार्यवाही की और गाँव बलाना मे फौजी ढाबे पर खड़े कैन्टर को कब्जे मे ले लिया। नियमानुसार ली गई तलाशी के दौरान कैन्टर मे रखे प्याज के कट्टों के नीचे से 4 कट्टो से 101 किलो 795 ग्राम नशीले पदार्थ डोडा-चुरापोस्त बरामद हुआ। आरोपी मनोज कुमार पुलिस के मौके पर पहुचने से पहले ही फरार हो चुका था। आरोपी के विरुद्ध थाना सदर अंबाला में NDPS एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा संख्या 01/2026 दर्ज कर आरोपी की तलाश जारी कर दी गई है। निरीक्षक मांगे राम ने आगे कहा कि हरियाणा एनसीबी समाज से इस बुराई को जड़ से मिटाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि नशा तस्करी या बिक्री से संबंधित किसी भी जानकारी को बेझिझक साझा करें। सूचना देने के लिए NCB नेशनल हेल्पलाइन 1933, ऑनलाइन पोर्टल NCBMANAS.GOV.IN या हरियाणा एनसीबी हेल्पलाइन 90508-91508 का उपयोग किया जा सकता है। सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी।
हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की कुरुक्षेत्र यूनिट ने एक केन्टर से 101 किलो 795 ग्राम नशीला पदार्थ डोडा-चुरापोस्त किया बरामद INDIANews 9LIVE Thanesar Kurukshetra India News 9Live INDIA News9LIVE kurukshetra city ✍🏻 Vishal Sharma Journalist अंबाला/कुरुक्षेत्र, 06 जनवरी 2026: हरियाणा सरकार के “नशा मुक्त प्रदेश” संकल्प को अमलीजामा पहनाते हुए हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (HSNCB) की कुरुक्षेत्र यूनिट ने नशे के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल की है। ब्यूरो की टीम ने अंबाला-हिसार रोड पर स्थित गाँव बलाना मे स्थित ढाबे पर खड़े कैन्टर से 101 किलो 795 ग्राम डोडा-चुरापोस्त बरामद किया है। यूनिट प्रभारी निरीक्षक मांगे राम ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक श्री मोहित हांडा IPS के दिशानिर्देशानुसार और उप पुलिस अधीक्षक श्री जगबीर सिंह के नेतृत्व मे एसआई संजय कुमार यूनिट की एक टीम के साथ नशा रोकथाम हेतु थाना सदर अंबाला क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि मनोज कुमार निवासी नोनी कोठीपूरा, जिला बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश अपने कैन्टर मे प्याज सप्लाई करने की आड़ मे डोडा-चुरापोस्त की तस्करी का अवैध कारोबार करता है और अभी भारी मात्रा मे नशीले पदार्थ सहित गाँव बलाना ने फौजी ढाबे पर खड़ा है। सूचना को पुख्ता मानते हुए टीम ने त्वरित कार्यवाही की और गाँव बलाना मे फौजी ढाबे पर खड़े कैन्टर को कब्जे मे ले लिया। नियमानुसार ली गई तलाशी के दौरान कैन्टर मे रखे प्याज के कट्टों के नीचे से 4 कट्टो से 101 किलो 795 ग्राम नशीले पदार्थ डोडा-चुरापोस्त बरामद हुआ। आरोपी मनोज कुमार पुलिस के मौके पर पहुचने से पहले ही फरार हो चुका था। आरोपी के विरुद्ध थाना सदर अंबाला में NDPS एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा संख्या 01/2026 दर्ज कर आरोपी की तलाश जारी कर दी गई है। निरीक्षक मांगे राम ने आगे कहा कि हरियाणा एनसीबी समाज से इस बुराई को जड़ से मिटाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि नशा तस्करी या बिक्री से संबंधित किसी भी जानकारी को बेझिझक साझा करें। सूचना देने के लिए NCB नेशनल हेल्पलाइन 1933, ऑनलाइन पोर्टल NCBMANAS.GOV.IN या हरियाणा एनसीबी हेल्पलाइन 90508-91508 का उपयोग किया जा सकता है। सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी।
- मेरठ में गिरफ्तार के बाद चंद्रशेखर आजाद लाइव1
- नेशनल ब्लाइंड क्रिकेट टूर्नामेंट की तैयारी में जुटी हरियाणा टीम, शाहाबाद में विशेष प्रशिक्षण शिविर जारी1
- https://youtu.be/n5V2Dy2T9vo?si=-PA8PXf9fqmL5cOu1
- ✍️क़ाज़ी शाहिद अहमद सहारनपुर। शनिवार को जनपद सहारनपुर के नकुड़ कोतवाली प्रांगण में आयोजित थाना समाधान दिवस में, एसपी देहात सागर जैन ने फरियादियों की शिकायतें सुनी। तीन फरियादियों की समस्याओं का तत्काल निस्तारण कराया। तथा अन्य शिकायतों का निस्तारण करने के लिए पुलिस और राजस्व टीम को निर्देश दिए। इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सोनकर, तहसीलदार, राजस्वकर्मी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी भी मौजूद रहे। इस बारे में एसपी देहात सागर जैन ने मीडिया को जानकारी दी।1
- पार्क में बैठे प्रेमियों पर कसा शिकंजा1
- YG किंग गैंग का सरगना गिरफ्तार इंस्टाग्राम पर चलाते थे अवैध हथियारों का कारोबार1
- रतनपुरी क्षेत्र के सड़कों की दुर्दशा जनप्रतिनिधि लापता रियावली नंगला नसीरपुर क्षेत्र के पिछले लगभग 10 12 साल से पहले एक पल का निर्माण हुआ था जहां पर एक सड़क भी बनी हुई थी इस वक्त सड़क की जो हालात है बहुत ज्यादा खराब है क्षेत्र वालों को आना-जाना है यह सड़क दो जिलों की सीमा पर है दो जनपदों को जोड़ती है मेरठ वाया मुजफ्फरनगर जिस पर हजारों राहगीरों का आना जाना है क्षेत्र वासियों का कहना है कि जनप्रतिनिधि बार-बार कहने के बावजूद भी कोई संज्ञान नहीं लेते ग्राम प्रधान रेवाली नगला गुलजार अली हुसैनाबाद भनबाडा प्रधान पति उस्मान अली पितलोकर प्रधान पति मुजम्मिल आदि का कहना है कि हमने कई बार अवगत कराया लेकिन कोई आश्वासन नहीं थे जल्द से जल्द समाधान की मांग करते हैं अगर समाधान नहीं हुआ तो हम क्षेत्रवासियों को लेकर उच्च अधिकारियों का घेराव करेंगे1
- Full video Link https://youtu.be/n5V2Dy2T9vo?si=-PA8PXf9fqmL5cOu1