*रूस-यूक्रेन युद्ध रुकवा सकता है भारत, यूरोपीय देश ने खुलकर कहा - 'पीएम मोदी की सुनते हैं पुतिन'* *PM मोदी ने रोक दी थी बड़ी तबाही! 'पुतिन को परमाणु हथियार इस्तेमाल नहीं करने के लिए मनाया', पोलौंड के मंत्री का बड़ा खुलासा* * प्रधानमंत्री मोदी 21वीं सदी के बड़े वैश्विक नेता (स्टेट्समैन) बन कर उभरे हैं * पोलैंड के उप विदेश मंत्री व्लादिस्लाव टेओफिल बार्टोस्ज़ेव्स्की ने कहा कि उनका देश रूस-यूक्रेन युद्ध में भारत की भूमिका के लिए "आभारी" है * उन्होंने यह भी खुलासा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को सामरिक परमाणु हथियारों का इस्तेमाल न करने के लिए राजी किया था *इससे पहले, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी रूस और यूक्रेन के बीच शांति लाने के प्रयासों के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया था।* ■ भारत और रूस के रिश्ते ऐतिहासिक रूप से मजबूत हैं. व्लादिमीर पुतिन और पीएम मोदी की दोस्ती गहरी है, पोलैंड के मंत्री व्लादीस्लॉ तेओफिल बार्तोस्जेवस्की ने भी इसे सराहा है. ■ भारत की आजादी और उसके बाद भी दोनों देश गाढ़े वक्त के साथी रहे हैं. जब भी भारत को जरूरत हुई है, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रूस उसके साथ खड़ा हुआ है और ऐसी ही दोस्ती भारत की ओर से भी निभाई गई है. ■ यही वजह है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और पीएम मोदी की जब भी मुलाकात होती है, तो राष्ट्राध्यक्षों की तरह नहीं, दो दोस्तों की तरह होती है. ■ पोलैंड के राज्य सचिव और उप विदेश मंत्री व्लादीस्लॉ तेओफिल बार्तोस्जेवस्की (Władysław Teofil Bartoszewski) ने कहा है कि पीएम मोदी और पुतिन के रिश्ते ऐसे हैं कि पुतिन, पीएम मोदी की बातों को ध्यान से सुनते हैं. ■ भारत दौरे पर पर आए पोलिश मंत्री ने ये बात कही है. आपको बता दें कि पोलैंड, रूस का पड़ोसी देश और नाटो का सदस्य है, जो पिछले दिनों तब चर्चा में था, जब उसने रूस पर अपने ड्रोन उसकी हवाई सीमा में उड़ाने का आरोप लगाया था. ■ व्लादीस्लॉ तेओफिल बार्तोस्जेवस्की ने अपनी बातचीत के दौरान ये बात मानी है कि व्लादिमीर पुतिन जब भी पीएम मोदी से मिलते हैं, तो उनकी बात ध्यान से सुनते हैं. ऐसे में यूक्रेन युद्ध को लेकर उनकी सलाह वे मान सकते हैं और भारत इसमें अपनी भूमिका निभा सकता है. ■ रूसी राष्ट्रपति पुतिन जल्द ही भारत आने वाले हैं, ऐसे में पोलिश मंत्री ने कहा कि युद्ध और अंतरराष्ट्रीय न्यायालय की ओर से पुतिन के खिलाफ आरोपों के बावजूद, रूस-भारत संबंधों की गहराई और दोनों देशों की पारंपरिक दोस्ती काफी गहरी है. उन्होंने कहा कि रूस-भारत रिश्ते में रणनीतिक साझेदारी काफी खास है. *पोलैंड के उप विदेश मंत्री इससे पहले मार्च, 2025 में भारत के दौरे पर आए थे, तब भी उन्होंने ये बात कही थी. कहा था कि वे रूस-यूक्रेन युद्ध में भारत की भूमिका की सराहना करते हैं. उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी ने ही रूसी राष्ट्रपति को युद्ध के दौरान न्यूक्लियर टैक्टिकल वेपंस का इस्तेमाल नहीं करने के लिए मनाया था.*
*रूस-यूक्रेन युद्ध रुकवा सकता है भारत, यूरोपीय देश ने खुलकर कहा - 'पीएम मोदी की सुनते हैं पुतिन'* *PM मोदी ने रोक दी थी बड़ी तबाही! 'पुतिन को परमाणु हथियार इस्तेमाल नहीं करने के लिए मनाया', पोलौंड के मंत्री का बड़ा खुलासा* * प्रधानमंत्री मोदी 21वीं सदी के बड़े वैश्विक नेता (स्टेट्समैन) बन कर उभरे हैं * पोलैंड के उप विदेश मंत्री व्लादिस्लाव टेओफिल बार्टोस्ज़ेव्स्की ने कहा कि उनका देश रूस-यूक्रेन युद्ध में भारत की भूमिका के लिए "आभारी" है * उन्होंने यह भी खुलासा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को सामरिक परमाणु हथियारों का इस्तेमाल न करने के लिए राजी किया था *इससे पहले, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी रूस और यूक्रेन के बीच शांति लाने के प्रयासों के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया था।* ■ भारत और रूस के रिश्ते ऐतिहासिक रूप से मजबूत हैं. व्लादिमीर पुतिन और पीएम मोदी की दोस्ती गहरी है, पोलैंड के मंत्री व्लादीस्लॉ तेओफिल बार्तोस्जेवस्की ने भी इसे सराहा है. ■ भारत की आजादी और उसके बाद भी दोनों देश गाढ़े वक्त के साथी रहे हैं. जब भी भारत को जरूरत हुई है, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रूस उसके साथ खड़ा हुआ है और ऐसी ही दोस्ती भारत की ओर से भी निभाई गई है. ■ यही वजह है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और पीएम मोदी की जब भी मुलाकात होती है, तो राष्ट्राध्यक्षों की तरह नहीं, दो दोस्तों की तरह होती है. ■ पोलैंड के राज्य सचिव और उप विदेश मंत्री व्लादीस्लॉ तेओफिल बार्तोस्जेवस्की (Władysław Teofil Bartoszewski) ने कहा है कि पीएम मोदी और पुतिन के रिश्ते ऐसे हैं कि पुतिन, पीएम मोदी की बातों को ध्यान से सुनते हैं. ■ भारत दौरे पर पर आए पोलिश मंत्री ने ये बात कही है. आपको बता दें कि पोलैंड, रूस का पड़ोसी देश और नाटो का सदस्य है, जो पिछले दिनों तब चर्चा में था, जब उसने रूस पर अपने ड्रोन उसकी हवाई सीमा में उड़ाने का आरोप लगाया था. ■ व्लादीस्लॉ तेओफिल बार्तोस्जेवस्की ने अपनी बातचीत के दौरान ये बात मानी है कि व्लादिमीर पुतिन जब भी पीएम मोदी से मिलते हैं, तो उनकी बात ध्यान से सुनते हैं. ऐसे में यूक्रेन युद्ध को लेकर उनकी सलाह वे मान सकते हैं और भारत इसमें अपनी भूमिका निभा सकता है. ■ रूसी राष्ट्रपति पुतिन जल्द ही भारत आने वाले हैं, ऐसे में पोलिश मंत्री ने कहा कि युद्ध और अंतरराष्ट्रीय न्यायालय की ओर से पुतिन के खिलाफ आरोपों के बावजूद, रूस-भारत संबंधों की गहराई और दोनों देशों की पारंपरिक दोस्ती काफी गहरी है. उन्होंने कहा कि रूस-भारत रिश्ते में रणनीतिक साझेदारी काफी खास है. *पोलैंड के उप विदेश मंत्री इससे पहले मार्च, 2025 में भारत के दौरे पर आए थे, तब भी उन्होंने ये बात कही थी. कहा था कि वे रूस-यूक्रेन युद्ध में भारत की भूमिका की सराहना करते हैं. उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी ने ही रूसी राष्ट्रपति को युद्ध के दौरान न्यूक्लियर टैक्टिकल वेपंस का इस्तेमाल नहीं करने के लिए मनाया था.*
- क्या आप जानते हैं एक विधायक को सालाना कितने करोड़ मिलते हैं देखिए पूरी खबर।1
- Post by Anoopshukla2
- जय हिंद जय भारत आप देख रहे हैं वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ एवं समृद्ध भारत समाचार पत्र संवाददाता दिनकर की आपके कानपुर नगर थाना चकेरी वार्ड 29 में नगर निगम के कर्मचारियों की लापरवाही1
- घर में शराब पीने से मना करने पर छोटे भाई ने अपने साथी संग बड़े भाई की ईंट व धारदार हथियार से हत्या कर दी।थाना बर्रा पुलिस ने अभियुक्त राजू चौरसिया 45 वर्ष को गिरफ्तार किया।पुलिस द्वारा दूसरे अभियुक्त की तलाश जारी है प्रकरण के सम्बन्ध में अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिण श्री योगेश कुमार द्वारा दी गई बाइट।1
- Post by Navneet1
- ग्राम बसावनपुर जिला फतेहपुर थाना राधा नगर1
- इस वक्त की बड़ी खबर। अजमेर दरगाह को आरडीएक्स और आईडी बम से उड़ने की धमकी।1
- Post by Anoopshukla2
- जय हो प्रेमानंद महाराज#shorts1