*किसानों को जल्द खाद मुहैया नहीं कराया गया तो होगा उग्र आंदोलन: वरूण गूजर* यूथ कांग्रेस नेता वरूण गूजर ने रैगांव और नागौद विधानसभा क्षेत्र समेत पूरे जिले में मचे खाद की हाहाकार पर चिंता जताई है। उन्होंने प्रशासन से नागौद में स्थापति इफको और राज्य संघ सहकारी विपणन भंडारण केंद्र में अतिशीघ्र खाद मुहैया कराने की मांग की है। वरुण ने चेतावनी दी है कि यदि किसानों को खाद मुहैया नहीं कराई गई, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा इतना ही नहीं रैगांव और नागौद क्षेत्र में सिंचाई की पर्याप्त इंतजाम नहीं है,किसान भगवान के सहारे खेती करता है, ऐसे में खाद की समस्या किसानों पर किसी आफत से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि कारोबारियों के यहां अधिक दामों में खाद बेची जा रही है। जिला प्रशासन की निगरानी व्यवस्था पूरी तरह से फेल है, सवाल उठाते हुए यूथ कांग्रेस नेता वरुण ने कहा कि करोबारियों के यहां आखिर खाद कैसे पहुंचती है और समितियां में खाद पहुंचने के बाद भी वितरित नहीं हो रही इसकी निष्पक्षता से जांच होनी चाहिए,जिसकी वजह से किसान पूरी तरीके से हताश होते नजर आ रहे है,यूथ कांग्रेस नेता वरुण गूजर ने कहा कि अगर प्रशासन ने जल्द ही खाद का संकट का निदान नहीं किया तो वह किसानों को साथ मिलकर उग्र आंदोलन को मजबूर होंगे।
*किसानों को जल्द खाद मुहैया नहीं कराया गया तो होगा उग्र आंदोलन: वरूण गूजर* यूथ कांग्रेस नेता वरूण गूजर ने रैगांव और नागौद विधानसभा क्षेत्र समेत पूरे जिले में मचे खाद की हाहाकार पर चिंता जताई है। उन्होंने प्रशासन से नागौद में स्थापति इफको और राज्य संघ सहकारी विपणन भंडारण केंद्र में अतिशीघ्र खाद मुहैया कराने की मांग की है। वरुण ने चेतावनी दी है कि यदि किसानों को खाद मुहैया नहीं कराई गई, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा इतना ही नहीं रैगांव और नागौद क्षेत्र में सिंचाई की पर्याप्त इंतजाम नहीं है,किसान भगवान के सहारे खेती करता है, ऐसे में खाद की समस्या किसानों पर किसी आफत से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि कारोबारियों के यहां अधिक दामों में खाद बेची जा रही है। जिला प्रशासन की निगरानी व्यवस्था पूरी तरह से फेल है, सवाल उठाते हुए यूथ कांग्रेस नेता वरुण ने कहा कि करोबारियों के यहां आखिर खाद कैसे पहुंचती है और समितियां में खाद पहुंचने के बाद भी वितरित नहीं हो रही इसकी निष्पक्षता से जांच होनी चाहिए,जिसकी वजह से किसान पूरी तरीके से हताश होते नजर आ रहे है,यूथ कांग्रेस नेता वरुण गूजर ने कहा कि अगर प्रशासन ने जल्द ही खाद का संकट का निदान नहीं किया तो वह किसानों को साथ मिलकर उग्र आंदोलन को मजबूर होंगे।
- IPL Auction Ka Sach Paise se zyada rules chalte hain IPL auction samjho 🔥 #IPLAuction #CricketNews #IPLRules #CricketFacts1
- चित्रकूट अब तक एक भी अलावा की व्यवस्था नहीं की है1
- Post by रवि Shank1
- Post by Bablu Namdev1
- *युवक कांग्रेस ने राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी का किया पुतला दहन* युवक कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद फैयाज के नेतृत्व में आज दोपहर पुरानी कचहरी के बाहर तीखी नारे बाजी करते हुए राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी का पुतला दहन किया गया उल्लेखनीय है कि विगत दिनों राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी का बागरी नशे का कारोबार करते हुए पकड़ा गया था। जिसके बाद कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश भर में राज्य मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन किया है, और इस्तीफे की मांग भी की है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनीस खान, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्री मति रमा बुंदेला, शशिकांत दीक्षित, रेहान मोहम्मद, जगत पाल सिंह, भूपेंद्र सिंह, सरदार यादव, दीपक तिवारी, अक्षय तिवारी, वैभव थापक, कदीर खान, सत्यजीत परमार, सुरेंद आदिवासी, सौरभ पटेरिया, दीपू दीक्षित, अमित शर्मा, अंकित शर्मा, आस्था तिवारी, अनीश पिंकू सिद्दीकी, देबू गौंड, पिंटू खान, अनुज श्रीवास, नसीम मोहम्मद, नदीम मोहम्मद, यूनिस खान, युसूफ खान, सिराज मोहम्मद, जीशान मोहम्मद, शमशाद राइन, इमरान राइन मोहम्मद फ़ैज़ सहित अन्य कांग्रेस जन उपस्थित रहे। ।4
- चित्रकूट जिला अधिकारी द्वारा एस आई आर संबंधित चित्रकूट की जनता के नाम संदेश यूट्यूब लिंक https://youtu.be/OJan2vFqr4E अभय टी0 वी0 में ताजा खबरें देखने के लिए हमारे चैनल को शेयर और सब्सक्राइब करें, साथ ही सुझाव के लिए कमेंट जरुर से जरूर करें, नई-नई खबरें देखने के लिए बैल आइकन दबाना ना भूले1
- गौराधान खरीदी केंद्र में आज से खरीदा शुरू बराछ खरीदी केंद्र में आज से शुरू हुआ खरीदी किसानों के मन में खुशी पहले किशन संतोष उपाध्याय जी ने ग्रेडिंग करवा कर निर्धारित नियमों की केंद्र प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया की शासन के नियम अनुसार एवं पारदर्शी तरीके से धान खरीदी की जाएगी1
- IPL Auction ka sach 😳 Kya IPL me sirf naam chalta hai? Is video me jawab milega 🔥 #IPLAuction #CricketNews #IPLFacts1