Shuru
Apke Nagar Ki App…
Soni Shukla
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- Post by Soni Shukla4
- प्रयागराज के नैनी कोतवाली में मंगलवार को एक प्रेमी जोड़ा गले में जयमाला डालकर पहुंच गया और पुलिस से खुद की सुरक्षा की मांग करने लगा। प्रेमी युगल को देख पुलिस चौंक गई। दोनों के गले में जयमाला थीं युवती के मांग में सिंदूर, दोनों के हाथों में मेंहदी लगी हुई थी। पुलिस ने दोनों को थाने पर बैठाया और उनके घरवालों को बुलाने को कहा। काफी देर के बाद दोनों के परिवार वाले थाने पहुंचे और हंगामा शुरू हो गया। दोनों परिवार के बीच घंटों पंचायत हुई। एक तरफ लड़की पक्ष लड़के के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे, दूसरी तरफ लड़की अपने पति के साथ खड़ी थी। सवाल यह था कि दोनों बालिग थे। घंटों पंचायत के बाद पुलिस के सामने लिखापढ़ी के साथ थाने से लड़के पक्ष के लोगों ने लड़की की विदाई कराई और अपने घर लेकर चले गए। अब जानिए दोनों की प्रेम कहानी नैनी के इंदुलपुर में रहने वाला राजा पुत्र मुन्ना निवासी इंदलपुर नैनी का रहने वाला है। वह सब्जी की फेरी लगाता हैं। उसी गांव की रहने वाली चांदनी फोन की दुकान चलाती है। दोनों का घर कुछ दूरी पर ही है। राजा ने बताया कि वह रोज फेरी के लिए निकलता था और चांदनी की दुकान पर पान खाने लिए जाता था। धीरे धीरे दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे। पांच सालों तक यह सिलसिला चलता रहा। दोनों एक दूसरे से मिलते और फोन पर बात करते। इसकी जानकारी दोनों किले घरवालों को हुई तो दोनों परिवार को नागवार गुजरी। लड़की के घरवालों ने मिलना जुलना बंद करा दिया। फिर भी दोनों एक दूसरे से मिलते और बात करते।2
- सोनी शुक्ला क्रांति लखनऊ उत्तर प्रदेश1
- यूपी,कानपुर--अमीरजादों का खुलेआम हुड़दंग,कानून-व्यवस्था को दी चुनौती। भौती अंडरपास का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल। कार सवार युवक गाड़ियों की छत पर खड़े होकर नाचते और स्टंट करते नजर आए। कार में हूटर और दबंगई वाले गानों के साथ सड़क जाम कर करते नजर आए हुड़दंग। जमकर उड़ाई ट्रैफिक नियमों की धज्जियां। वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवकों को नहीं है पुलिस का डर। सचेंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत भौती अंडरपास का बताया जा रहा है वायरल वीडियो !! वायरल वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से हुआ है प्राप्त पुलिस मामले की जांच में जुटी !!1
- 👆👆🌹🌹👆👆 *इस विशेष वीडियो के द्वारा बाहुबली नेताजी श्री बृजभूषण शरण सिंह जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं,, उनके जीवन से जुड़ी हुई अद्भुत और अलौकिक फुल एचडी 3D वीडियो देखें इस वीडियो को अन्य व्हाट्सएप ग्रुपों में शेयर करें।1
- maa anandi news updet 👍1
- यात्रियों को पता नहीं चारबाग रोडवेज बस अड्डा बंद हो चुका है लखनऊ। ऑफिशियल तौर पर चारबाग रोडवेज बस अड्डा बंद किया जा चुका है , फिर भी चारबाग बस अड्डे से बसों का संचालन जारी है , यात्रियों के लिए बस अड्डे पर न कोई नोटिस चस्पा की गई न ही आदेश जारी किए गए, जिससे यह ज्ञात हो सके कि बस अड्डे का संचालन पूर्णरूप से बंद हो चुका है रोडवेज बसों का निरंतर चारबाग आना जारी है, जिससे बस अड्डे के आसपास बेतहाशा जाम की स्थिति बनी हुई है जाम की स्थिति से निपटने के लिए नाका पुलिस को काफी कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है आज रात तक बस अड्डे का प्रवेश द्वारा भी बंद होने की संभावना जताई गई है कौन सी बस कब और कहां से किस बस अड्डे से मिलेगी इसकी भी कोई जानकारी अभी तक परिवहन विभाग द्वारा जारी नहीं की गई है1
- जनहित सर्व समाज सेवा समिति राष्ट्रीय अध्यक्ष कवियत्री सोनी शुक्ला क्रांति लखनऊ उत्तर प्रदेश1