Shuru
Apke Nagar Ki App…
S D Fulara उत्तराखंड जिला नैनीताल उत
- दीवानराम, नैनीताल उत्तराखंडDhari, Nainitalकरवा चौथ की, हार्दिक शुभकामनाएंon 10 October
More news from Udam Singh Nagar and nearby areas
- रुद्रपुर के खेड़ा बस्ती को जाने वाले मुख्य मार्ग से जल्द ही अतिक्रमण हटाकर सड़क को मानक के अनुसार चौड़ा किया जाएगा।1
- बागेश्वर जनपद के गरुड़- बागेश्वर सड़क में डामरीकरण के कारण लग रहा जाम.... स्थानीय लोगो ने डामरीकरण का समय बदलने की मांग की.1
- , घने कोहरे में हाईवे और रेलवे ट्रैक पर हाथियों की दस्तक,वन विभाग अलर्ट,गश्ती दल तैनात,पूर्व में हो चुकी है रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आकर हाथियों की मौत, दुर्घटनाओं को रोकने के लिए रेलवे को भी चेतावनी। लालकुआँ , रुद्रपुर घने कोहरे के बीच रेलवे ट्रैक और राजमार्गो पर हाथियों की बढ़ती आवाजाही ने वन विभाग की चिंता बढ़ा दी है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए वन विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। इधर तराई केन्द्रीय वन प्रभाग रूद्रपुर डिवीजन की टांडा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी रूप नारायण गौतम ने बताया कि जंगल से सटे रेलवे ट्रैक और राष्ट्रीय राजमार्गों की मुख्य सड़कों पर हाथियों की नियमित आवाजाही देखी जा रही है, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका लगातार बनी हुई है। वन क्षेत्राधिकारी के अनुसार, बीते कुछ समय से भोजन और पानी की तलाश में हाथियों के झुंड जंगल से बाहर निकलकर रेलवे ट्रैक और राजमार्गों को पार कर रहे हैं। इसका असर न केवल यातायात व्यवस्था पर पड़ रहा है, बल्कि मानव-वन्यजीव संघर्ष का खतरा भी बढ़ गया है। उन्होंने विशेष रूप से बताया कि रात्रि के समय घने कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से हाथियों के अचानक रेलवे ट्रैक और सड़क पर आ जाने की घटनाएं बढ़ी हैं। ऐसे में रेलवे के लोको पायलट एवं वाहन चालकों को अतिरिक्त सतर्कता बरतनी जरूरी है। *गश्ती दल गठित, हर मूवमेंट पर नजर* वही रेजंर रूपनारायण गौतम ने बताया कि संवेदनशील क्षेत्रों में वन विभाग ने विशेष गश्ती दलों का गठन कर निगरानी बढ़ा दी है। वही रात्रि में भी रेलवे ट्रैक पर वनकर्मी की तैनाती कर दी है। साथ ही हाथियों की आवाजाही वाले स्थानों पर चेतावनी बोर्ड लगाए जा रहे हैं तथा संबंधित रेलवे मार्गों पर रेलवे लोको पायलट और राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजरने वाले वाहन चालकों से धीमी गति से वाहन चलाने की अपील की जा रही है। हाथियों की सूचना मिलते ही वनकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचकर उन्हें सुरक्षित तरीके से जंगल की ओर वापस मोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। *आमजन से अपील* वही वन क्षेत्राधिकारी ने आम लोगों से अपील की है कि हाथियों को देखकर घबराएं नहीं और न ही उनके पास जाकर फोटो या वीडियो बनाने का प्रयास करें। यदि रेलवे ट्रैक और सड़क पर हाथी दिखाई दें तो वाहन रोककर सुरक्षित दूरी बनाए रखें और तत्काल वन विभाग को सूचना दें। उन्होंने कहना है कि निरंतर सतर्कता, गश्त और जनसहयोग से ही मानव और वन्यजीव—दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकती है। , रूपनारायण गौतम वन क्षेत्राधिकारी।1
- साकार -निराकार+आत्मां1
- शिमला igmc में डॉक्टर और मरीज के बीच मारपीट का वीडियो वायरल अस्पताल प्रशासन ने बैठाई जांच l #IGMCShimla #ShimlaHospital #DoctorPatientClash #HospitalViolence #MedicalDispute #HealthcareCrisis #ViralVideo #HospitalAdministration #InquiryOrdered #PatientSafety #DoctorSafety #MedicalEthics #HospitalNews #HimachalPradesh #BreakingNews #upnmedia1
- पूरनपुर विधयक बाबूराम पासवान और नगर अध्यक्ष शैलेन्द्र गुप्ता मुख्यमंत्री योगी सें मिले विकास की रफ्तार तेज। मिलेगी बढ़ी सौगात।1
- थाना भुता पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध तमंचा 12 बोर, दो ज़िंदा कारतूस और दो खोखा कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार, दिनांक 21 दिसंबर 2025 को अभियुक्त अजय पुत्र वीरपाल, उम्र करीब 30 वर्ष, निवासी ग्राम सुन्हाँ, थाना भुता, जनपद बरेली को उसके घर के बाहर से गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर थाना भुता में मुकदमा संख्या 574/2025, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीकृत किया गया है। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व में मारपीट, गाली-गलौज, धमकी और दहेज अधिनियम से संबंधित मुकदमा दर्ज है। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय में पेश कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। पूछताछ में पुलिस टीम जुटी हुई है। बरेली से, पुष्पाल सिंह, न्यूज़ रिपोर्ट।1
- रोज जा रही लोगों की जान ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई की मांग फिर पुलिस ने1