पुलिस ने जुए के अड्डे पर छापा मारा 9 आरोपी गिरफ्तार नकदी और 25 वाहन बरामद मंडल ब्यूरो भूपेंद्र शर्मा भुता / भुता पुलिस में शेखापुर जंगल क्षेत्र में संचालित एक जुए के अड्डे पर छापा मार कर नौ आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है यह कार्रवाई 17 दिसंबर 2025 को मुखबिर की सूचना पर की गई पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 15,530 रुपए नकद विभिन्न कंपनियों की 20 मोटरसाइकिलें 6 ईको कारें और 6 मोबाइल फोन बरामद किए हैं मौके से एक प्लास्टिक की रस्सी एक भगौना और एक मेज भी मिली है छापेमारी के दौरान 30 से 40 अन्य जारी जंगल का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहे गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान तारीक अली (55 शायर पीलीभीत) मोहम्मद आजम (46 सितारगंज उत्तराखंड) चरण सिंह (38 हरायपुर पीलीभीत) अफरोज (21 बिलसंडा पीलीभीत) अजय राठौर (26 फरीदपुर बरेली) छोटेलाल ( 48 हरायपुर पीलीभीत) अल्तमश (20 परेवावेस पीलीभीत पीलीभीत) इरफान (21 भगवंतापुर बरेली) और मतलूम (फीलनगर शाहजहांपुर) के रूप में हुई थाना भुता में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा संख्या /566/2025 धारा 13 सार्वजनिक युवा अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे मुर्गे की लड़ाई पर हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते थे इंस्पेक्टर रविंदर कुमार ने बताया की क्षेत्र में जुआ अपराध और अन्य अवैध गतिविधियों के खिलाफ पुलिस का सख्त अभियान जारी रहेगा
पुलिस ने जुए के अड्डे पर छापा मारा 9 आरोपी गिरफ्तार नकदी और 25 वाहन बरामद मंडल ब्यूरो भूपेंद्र शर्मा भुता / भुता पुलिस में शेखापुर जंगल क्षेत्र में संचालित एक जुए के अड्डे पर छापा मार कर नौ आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है यह कार्रवाई 17 दिसंबर 2025 को मुखबिर की सूचना पर की गई पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 15,530 रुपए नकद विभिन्न कंपनियों की 20 मोटरसाइकिलें 6 ईको कारें और 6 मोबाइल फोन बरामद किए हैं मौके से एक प्लास्टिक की रस्सी एक भगौना और एक मेज भी मिली है छापेमारी के दौरान 30 से 40 अन्य जारी जंगल का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहे गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान तारीक अली (55 शायर पीलीभीत) मोहम्मद आजम (46 सितारगंज उत्तराखंड) चरण सिंह (38 हरायपुर पीलीभीत) अफरोज (21 बिलसंडा पीलीभीत) अजय राठौर (26 फरीदपुर बरेली) छोटेलाल ( 48 हरायपुर पीलीभीत) अल्तमश (20 परेवावेस पीलीभीत पीलीभीत) इरफान (21 भगवंतापुर बरेली) और मतलूम (फीलनगर शाहजहांपुर) के रूप में हुई थाना भुता में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा संख्या /566/2025 धारा 13 सार्वजनिक युवा अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे मुर्गे की लड़ाई पर हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते थे इंस्पेक्टर रविंदर कुमार ने बताया की क्षेत्र में जुआ अपराध और अन्य अवैध गतिविधियों के खिलाफ पुलिस का सख्त अभियान जारी रहेगा
- भुता क्षेत्र के शिक्षक की सड़क हादसे में मौत SIR ड्यूटी से लौटते समय हुए घायल पत्नी का दवा काम के तनाव में थे मंडल ब्यूरो चीफ भूपेंद्र शर्मा बिंदु प्रकाश बरेली / ब्लॉक भुता स्थित हरेली अलीपुर प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत अध्यापक मोहर सिंह यादव की सड़क दुर्घटना में घायल होने के 12 दिन बाद मृत्यु हो गई एसआईआर(SIR) ड्यूटी पूरी कर अपने पैतृक गांव लौट रहे थे तभी यह हादसा हुआ मृतक की पत्नी ज्ञानेश्वरी देवी ने दावा किया कि मोहर सिंह पिछले कई महीनो से मानसिक तनाव में थे नवंबर माह मैं उनकी माता का निधन हो गया था जिससे बी गहरे अवसाद में थे अध्यापक मोहर सिंह यादव 6 दिसंबर को एसआईआर का कार्य समाप्त कर बाइक से अपने पैतृक गांव डगरोली थाना फतेहगंज पूर्वी लौट रहे थे इसी दौरान फरीदपुर के जय राठ क्षेत्र के पास एक अज्ञात बहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तत्काल बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया 12 दिनों तक चले इलाज के बावजूद 18 दिसंबर की दोपहर उन्होंने दम तोड़ दिया पत्नी ने दावा किया की माता के निधन के बाद उन्हें पर्याप्त अवकाश नहीं मिला और विभाग द्वारा एसआईआर का कार्य जल्द पूरा करने का लगातार दबाव बनाया जा रहा था इसी मानसिक दबाव के बीच वे हादसे का शिकार हो गए घटना के बाद से मृतक की पत्नी और चार बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है पुलिस ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और मामले की जांच जारी है1
- अखिल भारतीय चित्रांश महासभा का वैवाहिक परिचय सम्मेलन मनोहर भूषण इंटर कॉलेज में 21 दिसंबर को1
- मनरेगा योजना से राष्ट्रपिता गांधी का नाम हटाने को लेकर बरेली में कांग्रेस के नेताओं ने किया जोरदार विरोध प्रदर्शन पुलिस ने कई नेताओं को लिया हिरासत में1
- बंदी छोड़ सतगुरु रामपाल जी महाराज किसानों के लिए आए भगवान बनकर में सभी ने हाथ छोड़ दिया तब संत रामपाल जी महाराज ने थामा किसानों का हाथ1
- गुलाम भारत की कहानी1
- #बदायूं में शीतलहर के चलते दो दिन क़ा अवकाश घोषित कक्षा एक से आठ तक के विधालय 19,20 दिसंबर को बंद रहेंगे...!1
- माँगों को किया अनदेखा तो होगा आंदोलन - भाकियू (चढूनी) सतीश साहू बिल्सी। भारतीय किसान यूनियन चढूनी की मासिक पंचायत बिल्सी तहसील परिसर में आयोजित हुई। पंचायत के बाद बिल्सी तहसील अध्यक्ष राम सिंह के नेतृत्व में पाँच सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी को संबोधित तहसीलदार को सौंपा। भाकियू चढूनी की मासिक पंचायत में किसानों एवं जनहित के मुद्दे छाए रहे। पंचायत को संबोधित करते हुए अंबियापुर ब्लॉक अध्यक्ष पप्पू ने कहा क्षेत्र में किसानों को यूरिया एवं डीएपी की किल्लत बनी हुई है। सहकारी समितियों पर खाद उपलब्ध न होने की वजह से प्राइवेट दुकानदार कालाबाज़ारी कर रहे हैं उन पर लगाम लगनी चाहिए साथ ही सेंटरों पर पर्याप्त खाद उपलब्ध कराई जाए। जिलाध्यक्ष सतीश साहू ने पंचायत को संबोधित करते हुए कहा बिल्सी तहसील क्षेत्र में पशुओं में खुरपका की बीमारी फैली हुई है। पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है। घरेलू पशुओं के अलावा बड़ी संख्या में गौवंश गौशाला में हैं। यदि सही समय पर पशुओं का उपचार नहीं हुआ तो क्षेत्र में बड़ी संख्या में पशु मौत का शिकार हो सकते हैं। प्रशासन चेतावनी के बाद भी संज्ञान नहीं लेता है तो संगठन निश्चित ही आंदोलन करेगा। तहसील अध्यक्ष रामसिंह ने अपने संबोधन में कहा क्षेत्र के गांव कुदरनी में तीन वर्ष पूर्व ओवरहैड टैंक के निर्माण के साथ पाइप लाइन बिछने के बाद भी जल आपूर्ति नहीं हो रही है। प्रशासन जनहित में जल्द कार्यवाही कर जल आपूर्ति दिलवाए। पंचायत के बाद उपजिलाधिकारी को संबोधित 5 सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार प्रभा सिंह को सौंपा पंचायत में संतुलित पाठक, सोमवीर, शहनशाह आलम, वीरेश, अब्दुल सलाम, रामकिशोर, बिसौली तहसील अध्यक्ष रजनेश उपाध्याय, नूरुद्दीन ठेकेदार, प्रवेंद्र ठाकुर, शैलेश कुमार, मोहम्मद नबी, उदयपाल, मीना, चरन सिंह, ज़िला कोषाध्यक्ष रहीस अहमद, ज़िला संगठन मंत्री बब्बू, ओमपाल, राम औतार, रणजीत, भूप सिंह, अमन शर्मा, सहित कई दर्जन कार्यकर्ता उपस्थित रहे।1
- बंदी छोड़ सतगुरु रामपाल जी महाराज की दया से अन्नपूर्णा मुहिम के तहत गुड़गांव तहसील के एक गांव में गरीब निर्धन परिवार का मकान का निर्माण करते हुए कुछ भक्तजन1