उर्स ए कादरी के मौके पर अखिलेश यादव ने काजी ए जिला को भेजा मुबारकबाद संदेश पत्र,,,,,, बदायूं। उर्स ए कादरी के मौके पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने साहिबे सज्जादा काजी ए जिला अब्दुल गनी मोहम्मद अतीफ मियां कादरी के नाम उर्स मुबारकबाद संदेश पत्र भेजा जिसे लेकर पार्टी के नेता धर्मेंद्र यादव खानकाहे आस्ताना ए आलिया कादरिया पहुचें संदेश पत्र में अखिलेश यादव ने कहा जल्द ही दरगाह पर आपसे दुआएं लेने के लिए हाज़िर होंगें। हम उर्स ए कादरी में शामिल होना चाहते थे लेकिन विधान सभा सत्र चलने के कारण चाहकर भी नहीं आ पाए हम उर्स ए कादरी की दिली मुबारक बाद पेश करते है। इस मौके पर अवधेश यादव,विपिन यादव,सुहैल सिद्दीकी आदि सहित तमाम लोग मौजूदरहे। @MPDharmendraYdv #MPDharmendraYdv #Budaun #अखिलेशयादव #ElectionResults #इंडियागठबंधन #AIMIM #EVMs
उर्स ए कादरी के मौके पर अखिलेश यादव ने काजी ए जिला को भेजा मुबारकबाद संदेश पत्र,,,,,, बदायूं। उर्स ए कादरी के मौके पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने साहिबे सज्जादा काजी ए जिला अब्दुल गनी मोहम्मद अतीफ मियां कादरी के नाम उर्स मुबारकबाद संदेश पत्र भेजा जिसे लेकर पार्टी के नेता धर्मेंद्र यादव खानकाहे आस्ताना ए आलिया कादरिया पहुचें संदेश पत्र में अखिलेश यादव ने कहा जल्द ही दरगाह पर आपसे दुआएं लेने के लिए हाज़िर होंगें। हम उर्स ए कादरी में शामिल होना चाहते थे लेकिन विधान सभा सत्र चलने के कारण चाहकर भी नहीं आ पाए हम उर्स ए कादरी की दिली मुबारक बाद पेश करते है। इस मौके पर अवधेश यादव,विपिन यादव,सुहैल सिद्दीकी आदि सहित तमाम लोग मौजूदरहे। @MPDharmendraYdv #MPDharmendraYdv #Budaun #अखिलेशयादव #ElectionResults #इंडियागठबंधन #AIMIM #EVMs
- Post by Mor Pal2
- भुता थाना क्षेत्र के ग्राम फैजनगर में संदिग्ध अवस्था में मिला युवक मिला शव... मचा हड़कंप1
- संभल में 25 अप्रैल 25 को लूट की घटना के बाद पुलिस ने फर्जी एनकाउंटर दिखा कर युवक को भेजा जेल ऐसे मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच करना आवश्यक है कोर्ट ने थाना बहजोई के थाना अध्यक्ष को निर्देश दिए हैं की तत्काल मुकदमा दर्ज कर तीन दिनों के अंदर कोर्ट में रिपोर्ट सौंपे। *25 अप्रैल 2022 की लूट का था पूरा मामला*1
- अमृतपुर में महिला से मारपीट, ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप अमृतपुर (फर्रुखाबाद)। थाना अमृतपुर क्षेत्र के कस्बा अमृतपुर में एक महिला के साथ मारपीट का गंभीर मामला सामने आया है। शनिवार की सुबह घर में शुरू हुआ विवाद बढ़ते-बढ़ते तहसील मुख्यालय तक पहुंच गया, जहां पीड़िता के ससुर ने कथित तौर पर उसके सिर पर डंडे से वार कर दिया। हमले में महिला लहूलुहान हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर घायल महिला को 108 एंबुलेंस की मदद से राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अमृतपुर मोनू शाक्या मौके पर पहुंचीं। थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर मिलने पर मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी। बताया गया कि पीड़ित महिला ने 26 दिसंबर को पुलिस अधीक्षक फर्रुखाबाद को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई थी। प्रार्थना पत्र में महिला ने अपने देवर सहित ससुराल पक्ष पर मारपीट व उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं। कस्बा अमृतपुर निवासी रीना पत्नी रामसिंह ने पुलिस अधिकारियों को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसका देवर भंवरपाल उस पर बुरी नीयत रखता है और आए दिन किसी न किसी बहाने से झगड़ा व मारपीट करता है। पीड़िता का आरोप है कि इस पूरे मामले में उसकी सास रामप्यारी और ससुर हरिश्चन्द्र भी देवर का सहयोग करते हैं। पीड़िता के अनुसार 25 दिसंबर 2025 की शाम करीब पांच बजे वह अपनी बेटी को डांट रही थी, तभी देवर लाठी लेकर आया और उसके साथ बेरहमी से मारपीट की, जिससे उसके शरीर में कई जगह गंभीर चोटें आईं।4
- danton ke liye gharelu upay1
- ई-रिक्शा में 6 से ज्यादा बच्चे… तो सीधा होगा सीज! डीएम सख्त शाहजहाँपुर में सड़क सुरक्षा को लेकर बड़ी कार्रवाई के संकेत जिलाधिकारी ने साफ कर दिया अब लापरवाही नहीं चलेगी। ई-रिक्शा से लेकर भारी वाहनों तक, हर गलती पर होगी सीधी कार्रवाई। आइए देखते हैं ये खास शाहजहाँपुर में जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की अहम बैठक हुई, जिसमें पिछले एक साल की 418 सड़क दुर्घटनाओं पर गहन समीक्षा की गई। डीएम ने सभी विभागों को चेतावनी देते हुए कहा जहाँ लापरवाही मिली, वहीं कार्रवाई तय! सबसे बड़ा आदेश स्कूली बच्चों से भरे ई-रिक्शा पर सख्ती। छह से अधिक बच्चे मिलने पर ई-रिक्शा होगा तुरंत सीज। वहीं सड़कों पर घूमते निराश्रित पशुओं को लेकर भी अधिकारियों को जवाबदेह बनाया गया। शराब की दुकानों, बस-फिटनेस, सीसीटीवी, टोल प्लाजा अनाउंसमेंट और रात में जलती लाइटों पर भी कड़े निर्देश दिए गए। गैस सिलेंडर, ज्वलनशील सामान लेकर चलने वाले वाहनों पर पूरी तरह रोक, बस-ई-रिक्शा स्टैंड तय करने, गड्ढे भरवाने, साइन-बोर्ड और रिफ्लेक्टर लगाने जैसे आदेश भी दिए गए। “नो हेलमेट-नो फ्यूल” नियम पर सख्ती और जनवरी में “यातायात माह” के तहत बड़े स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। बैठक में नगर आयुक्त, सीएमओ, एआरटीओ समेत कई विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। संदेश साफ सड़क पर लापरवाही नहीं, अब सिर्फ नियम।1
- Post by Mor Pal1
- संभल में सोशल मीडिया बना जनता की आवाज, दिव्यांग महिला ने डीएम से लगाई बिजली बिल कम कराने की गुहार1
- बरेली के थाना सीबीगंज पुलिस को बड़ी सफलता, छेड़छाड़ के मामले में दो वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।1