प्रयागराज,इलाहाबाद बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मा.राकेश पांडेय बबुवा जी को दिया बधाईयाँ! गया दर्पण खबरें लगातार* *चैनल G.D 24News सच के साथ प्रयागराज ➡️ संपादक सोमराज स्वर्णकार* प्रयागराज, 30 जुलाई 2025 — नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (NUJ) मीडिया टीम प्रयागराज ने बुधवार को हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राकेश पांडेय जी को उनके आवास पर जाकर हार्दिक बधाई दी। यह कार्यक्रम महिला छात्रावास के ठीक सामने, लल्ला चुंगी चौराहे पर स्थित उनके निवास पर संपन्न हुआ, जिसमें लगभग 100 सैकड़ों मीडिया साथी एवं अधिवक्ता साथी लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान राकेश पांडेय जी को फूलों की माला पहनाकर सम्मानित किया गया। NUJ प्रयागराज की टीम ने उनके तीन बार हाईकोर्ट बार एसोसिएशन का अध्यक्ष बनने पर गर्व व्यक्त करते हुए उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।इस अवसर पर राकेश पांडेय जी ने सभी को धन्यवाद दिया और मीडिया के माध्यम से प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि यह सम्मान उनके लिए अत्यंत प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता जगत से जुड़े साथियों द्वारा दी गई यह शुभकामना उनके लिए विशेष महत्व रखती है। कार्यक्रम में उपस्थित टीम के सदस्य NUJ प्रयागराज की टीम के सभी प्रमुख सदस्य इस अवसर पर मौजूद रहे। संगठन की एकजुटता और वरिष्ठजनों के प्रति सम्मान का यह उदाहरण प्रयागराज पत्रकारिता जगत में सराहनीय पहल के रूप में देखा जा रहा है। अधिवक्ता साथियों को अध्यक्ष जी ने दिया कहा मैं आपके साथ हूँ और हर समय खड़ा रहूँगा वहीं उन्होंने कहा जो कोर्ट में पेंडिग केस पड़े है उन पीड़ितों को तत्काल न्याय दिलाने का कार्य किया जायेगा! साथ ही अधिवक्ता साथियों के लिये चेम्बर और मेडिकल वेवस्थाओं के लिये चर्चाये किया ये सुबिधाये उच्च न्यायालय के द्वारा आदेशानुसार किया जायेगा! साथ ही मीडिया पत्रकार साथियों के लिये कोर्ट में आने जाने के लिये पास जारी करने का फरमान जारी करने के लिये उपाय निकाला जाये! वहीं अध्यक्ष जी की बेटी और दामाद जी ने सभी अधिवक्ता साथियों और मीडिया साथियों का धन्यवाद किया जो उन्होंने चुनाव के समय हमारे पिता श्री के साथ खड़े होकर साथ निभाया है हम लोग उनके आभारी है सभी को अध्यक्ष जी ने अभिवादन करते हुये धन्यवाद दिया!
प्रयागराज,इलाहाबाद बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मा.राकेश पांडेय बबुवा जी को दिया बधाईयाँ! गया दर्पण खबरें लगातार* *चैनल G.D 24News सच के साथ प्रयागराज ➡️ संपादक सोमराज स्वर्णकार* प्रयागराज, 30 जुलाई 2025 — नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (NUJ) मीडिया टीम प्रयागराज ने बुधवार को हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राकेश पांडेय जी को उनके आवास पर जाकर हार्दिक बधाई दी। यह कार्यक्रम महिला छात्रावास के ठीक सामने, लल्ला चुंगी चौराहे पर स्थित उनके निवास पर संपन्न हुआ, जिसमें लगभग 100 सैकड़ों मीडिया साथी एवं अधिवक्ता साथी लोग
उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान राकेश पांडेय जी को फूलों की माला पहनाकर सम्मानित किया गया। NUJ प्रयागराज की टीम ने उनके तीन बार हाईकोर्ट बार एसोसिएशन का अध्यक्ष बनने पर गर्व व्यक्त करते हुए उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।इस अवसर पर राकेश पांडेय जी ने सभी को धन्यवाद दिया और मीडिया के माध्यम से प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि यह सम्मान उनके लिए अत्यंत प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता जगत से जुड़े साथियों द्वारा दी गई यह शुभकामना उनके लिए विशेष महत्व रखती
है। कार्यक्रम में उपस्थित टीम के सदस्य NUJ प्रयागराज की टीम के सभी प्रमुख सदस्य इस अवसर पर मौजूद रहे। संगठन की एकजुटता और वरिष्ठजनों के प्रति सम्मान का यह उदाहरण प्रयागराज पत्रकारिता जगत में सराहनीय पहल के रूप में देखा जा रहा है। अधिवक्ता साथियों को अध्यक्ष जी ने दिया कहा मैं आपके साथ हूँ और हर समय खड़ा रहूँगा वहीं उन्होंने कहा जो कोर्ट में पेंडिग केस पड़े है उन पीड़ितों को तत्काल न्याय दिलाने का कार्य किया जायेगा! साथ ही अधिवक्ता साथियों के लिये चेम्बर और मेडिकल वेवस्थाओं
के लिये चर्चाये किया ये सुबिधाये उच्च न्यायालय के द्वारा आदेशानुसार किया जायेगा! साथ ही मीडिया पत्रकार साथियों के लिये कोर्ट में आने जाने के लिये पास जारी करने का फरमान जारी करने के लिये उपाय निकाला जाये! वहीं अध्यक्ष जी की बेटी और दामाद जी ने सभी अधिवक्ता साथियों और मीडिया साथियों का धन्यवाद किया जो उन्होंने चुनाव के समय हमारे पिता श्री के साथ खड़े होकर साथ निभाया है हम लोग उनके आभारी है सभी को अध्यक्ष जी ने अभिवादन करते हुये धन्यवाद दिया!
- सीतापुर : PRV में तैनात आरक्षियों ने की शराब पार्टी ➡वायरल वीडियो का SP ने लिया संज्ञान ➡CO बिसवां को जांच करने के दिये निर्देश ➡सकरन थाना इलाके का मामला ... कैसे लोग पार्टी देकर चुपके चाल चल देते। सतर्क रहकर पार्टी में शामिल हो।1
- New Hindustan Elevator — Your Safety is Our Responsibility1
- पति और बच्चे की जिम्मेदारी पति की, पैसे नहीं दिए तो पति को होगी जेल परिवार न्यायालय ने एक अहम फैसले में साफ किया है कि पत्नी और बच्चे का भरण-पोषण करना पति की कानूनी जिम्मेदारी है। कोर्ट ने कहा कि यदि पति भरण-पोषण की तय राशि समय पर नहीं देता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, जिसमें जेल भेजे जाने का प्रावधान भी शामिल है। मामला उस समय सामने आया जब पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई कि पति अलग रहने के बावजूद न तो पत्नी का खर्च उठा रहा है और न ही बच्चे की पढ़ाई व पालन-पोषण की जिम्मेदारी निभा रहा है। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने पति की दलीलों को खारिज करते हुए कहा कि आर्थिक जिम्मेदारी से बचना कानूनन अपराध है। न्यायालय ने आदेश दिया कि पति हर महीने तय राशि पत्नी और बच्चे को दे। साथ ही चेतावनी दी कि आदेश की अवहेलना करने पर गिरफ्तारी वारंट जारी किया जा सकता है और जेल भी भेजा जा सकता है। इस फैसले को महिलाओं और बच्चों के अधिकारों की सुरक्षा की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। कानूनी जानकारों का कहना है कि यह निर्णय ऐसे मामलों में नजीर बनेगा, जहां पति अपनी जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ लेते हैं।1
- *देवा थाना क्षेत्र में मिशन शक्ति फेज-5.0 के तहत नारी सुरक्षा व साइबर जागरूकता अभियान*का आयोजन। बाराबंकी।पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के निर्देशानुसार माननीय मुख्यमंत्री द्वारा संचालित मिशन शक्ति फेज-5.0 महिला सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को थाना देवा क्षेत्र में व्यापक नारी सुरक्षा, साइबर जागरूकता एवं यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व थाना प्रभारी देवा अजय कुमार त्रिपाठी ने किया। उनके साथ मिशन शक्ति प्रभारी चंदा यादव सहित शीतल सिंह, लक्ष्मी देवी, रूबी मौर्य, नीता तोमर, बबीता तथा मिशन शक्ति/एंटी रोमियो टीम मौजूद रही। टीम ने उच्च प्राथमिक विद्यालय, ग्राम टीकापुर में महिलाओं एवं बालिकाओं को सुरक्षा, सम्मान एवं आत्मनिर्भरता के विषय में जागरूक किया।कार्यक्रम के दौरान घरेलू हिंसा, बाल विवाह, पॉक्सो एक्ट, गुड टच-बैड टच, साइबर अपराध से बचाव, महिला मिशन शक्ति केंद्र तथा यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संचालित विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों— 1076 (मुख्यमंत्री हेल्पलाइन), 1090 (वूमेन पावर), 1098 (चाइल्ड हेल्पलाइन), 1930 (साइबर हेल्पलाइन), 112 (पुलिस आपात सेवा), 108 (एंबुलेंस) व 102 (स्वास्थ्य सेवा) के बारे में भी जागरूक किया गया। इसके अतिरिक्त सरकार की लाभकारी योजनाओं जैसे सामूहिक विवाह योजना, कन्या सुमंगला योजना, वृद्धा पेंशन एवं विधवा पेंशन की जानकारी देते हुए पंपलेट वितरित किए गए। मौके पर उपस्थित महिलाओं व ग्रामीणों से उनकी समस्याएं भी पूछी गईं और समाधान का भरोसा दिलाया गया। थाना प्रभारी अजय कुमार त्रिपाठी ने कहा कि महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है और ऐसे जागरूकता अभियानों के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास निरंतर जारी रहेगा।7
- सर्वजन आम पार्टी1
- भारत रत्न श्रद्धय अटल बिहारी वाजपेई के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर हुआ कवि सम्मेलन कछौना (हरदोई)भारत रत्न देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जन्म शताब्दी अवसर पर कुकुही के राघव मैरिज लान में एक कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि बालामऊ से भाजपा विधायक रामपाल वर्मा रहे।समृद्ध फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक गंगा सिंह चौहान,विशिष्ट अतिथि पूर्व डीजीपी रणजीत सिंह के साथ उग्रसेन सिंह राष्ट्रीय महासचिव अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद रहे।कार्यकम्र का आयोजन शिवम् सिंह गोलू ने किया।ओज के कवि गौरव गौरवान्वित ने अपनी कविता राम की धरा पर खड़े और राम का नाम न लें,ऐसे रामद्रोहियो को मार देना चाहिए पढ़कर खूब तालियां बटोरी।विधायक रामपाल वर्मा ने कहाकि ऐसे आयोजन समय समय पर होते रहने चाहिए।2
- देशी पिस्टल है, कहाँ का पुलिसवाला… वायरल वीडियो बताया जा रहा है। यूपी के मेरठ के मवाना थाना क्षेत्र में दबिश देने पहुंची पुलिस टीम के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि पुलिस बिना नंबर प्लेट की निजी गाड़ी से दबिश देने पहुंची थी। लोगों ने पुलिसकर्मियों के कपड़े उतरवाकर पिटाई कर दी। पुलिस मुखबिर के साथ मारपीट की सूचना पर मौके पर पहुंची थी।1
- New Hindustan Elevator — Your Safety is Our Responsibility1
- *क्रिसमस का विरोध और तोड़फोड़ करने से देश कैसे मजबूत होगा?* अपने ही देश के अल्पसंख्यक नागरिकों को डराना किस तरह का राष्ट्रवाद है? क्रिसमस पर तोड़फोड़ करने वाले लोग दरअसल देश के दुश्मन हैं क्योंकि अपने ही देश की अंतरराष्ट्रीय छवि बिगाड़ना देश के साथ ग़द्दारी है. नेहा सिंह राठौड़1