श्रृंगार, जेनरल स्टोर एंड गिफ्ट कॉर्नर का हुआ भव्य उद्घाटन हरिहरगंज मेन रोड़ पुरानी बस स्टैंड में सोमवार को जायसवाल श्रृंगार, जेनरल स्टोर एंड गिफ्ट कॉर्नर का उद्घाट गिन्नी कुमारी, मिस्टी कुमारी तथा भाजपा मंडल अध्यक्ष बल्लू बलराम ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष बल्लू बलराम ने कहा कि प्रतिष्ठान खुलने से लोगों को सामान खरीदनेे में आसानी होगी। साथ ही रोजगार से जुड़कर अपना व्यवसाय करेंगे। प्रतिष्ठान के संचालक चंदन जायसवाल ने कहा कि उनकी दुकान में शृंगार, जेनरल सामान व गिफ्ट से संबंधित सामानों का संग्रह है। जो उचित व किफायती दामों पर उपलब्ध है। मौके पर युगल प्रसाद जायसवाल, मधु देवी, दिलीप स्वर्णकार, मधु देवी, अरविंद पासवान, अजय कुमार सिंह, राजेश शौंडिक, शिक्षक शिव यादव, छोटे लाल, मिठू गुप्ता, मनीष सिंह, रौशन सिंह, श्यामसुंदर सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद थे। फोटो। शॉप का उद्घाटन करते अथिति
श्रृंगार, जेनरल स्टोर एंड गिफ्ट कॉर्नर का हुआ भव्य उद्घाटन हरिहरगंज मेन रोड़ पुरानी बस स्टैंड में सोमवार को जायसवाल श्रृंगार, जेनरल स्टोर एंड गिफ्ट कॉर्नर का उद्घाट गिन्नी कुमारी, मिस्टी कुमारी तथा भाजपा मंडल अध्यक्ष बल्लू बलराम ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष बल्लू बलराम ने कहा कि प्रतिष्ठान खुलने से लोगों को सामान खरीदनेे में आसानी होगी। साथ ही रोजगार से जुड़कर अपना व्यवसाय करेंगे। प्रतिष्ठान के संचालक चंदन जायसवाल ने कहा कि उनकी दुकान में शृंगार, जेनरल सामान व गिफ्ट से संबंधित सामानों का संग्रह है। जो उचित व किफायती दामों पर उपलब्ध है। मौके पर युगल प्रसाद जायसवाल, मधु देवी, दिलीप स्वर्णकार, मधु देवी, अरविंद पासवान, अजय कुमार सिंह, राजेश शौंडिक, शिक्षक शिव यादव, छोटे लाल, मिठू गुप्ता, मनीष सिंह, रौशन सिंह, श्यामसुंदर सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद थे। फोटो। शॉप का उद्घाटन करते अथिति
- Palamu District | Utpad Sipahi Gk | Jharkhand Samanaya Gyan | Field Worker Gk | पलामू जिला1
- पलामू : संत मरियम आवासीय विद्यालय में आध्यात्मिक परिचर्चा का आयोजन1
- पलामू: मुसीखाप पंसस ने किया जरूरतमंद के बीच कंबल वितरण1
- मां बेटा पलामू के पांडू प्रखंड के कजरू काल गांव दिखाईए गरीब और दलित परिवार में बिलॉन्ग रहते हैं 😱😭💔1
- पलामू | 6 किलोमीटर लंबी सड़क के कालीकरण कार्य की गुणवत्ता का निरीक्षण कियागया।RashtriyaNews24Live1
- डालसा के आउटरीच कैंपेन के तहत बरवाडीह, बनियाडीह समेत अन्य स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया1
- भागवत कथा बरवाडीह1
- PALAMU : पिकनिक स्पॉट पर उमड़ी लोगों की भारी भीड़, साल के आखिरी दिनों को यादों में सहेजने की चाहत1
- आज कि रात पलामू के गरीबों के साथ शौकत खान1