कानपुर देहात को गांव सनिहापुर डेरापुर निवासी जयराम ने कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि पुत्री प्रीती की शादी 26 फरवरी 2024 को अंकित निवासी लहार कनार जालौन के साथ की थी। ससुरालियों द्वारा अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर प्रीती को प्रताड़ित किया जाता था। बताया कि गर्भवती प्रीती को प्रसव के लिए शुक्रवार की सुबह औरैया के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां भी ससुरालियों ने अतिरिक्त दहेज की मांग की और इलाज नहीं कराया। प्रसव के कुछ ही देर बाद प्रीती को घर ले गए। हालत बिगड़ने पर मायके पक्ष के लोग अस्पताल लाए। गंभीर हालत के चलते कानपुर ले जाते समय प्रीती की मौत हो गई। देर रात लगभग 11 बजे महिला का शव अस्पताल के बाहर रखकर प्रीती के परिवारीजनों ने आक्रोश जताया। देर रात पुलिस ने मामला शांत किया। शनिवार की सुबह करीब 10 बजे मायके पक्ष के लोगों ने कार्रवाई की मांग को लेकर फिर बवाल काटा। मौके पर पहुंचे सीओ सदर महेंद्र पाल सिंह और कोतवाली प्रभारी ने आक्रोशित लोगों को समझाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कोतवाली प्रभारी ललितेश नारायण त्रिपाठी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
कानपुर देहात को गांव सनिहापुर डेरापुर निवासी जयराम ने कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि पुत्री प्रीती की शादी 26 फरवरी 2024 को अंकित निवासी लहार कनार जालौन के साथ की थी। ससुरालियों द्वारा अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर प्रीती को प्रताड़ित किया जाता था। बताया कि गर्भवती प्रीती को प्रसव के लिए शुक्रवार की सुबह औरैया के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां भी ससुरालियों ने अतिरिक्त दहेज की मांग की और इलाज नहीं कराया। प्रसव के कुछ ही देर बाद प्रीती को घर ले गए। हालत बिगड़ने पर मायके पक्ष के लोग अस्पताल लाए। गंभीर हालत के चलते कानपुर ले जाते समय प्रीती की मौत हो गई। देर रात लगभग 11 बजे महिला का शव अस्पताल के बाहर रखकर प्रीती के परिवारीजनों ने आक्रोश जताया। देर रात पुलिस ने मामला शांत किया। शनिवार की सुबह करीब 10 बजे मायके पक्ष के लोगों ने कार्रवाई की मांग को लेकर फिर बवाल काटा। मौके पर पहुंचे सीओ सदर महेंद्र पाल सिंह और कोतवाली प्रभारी ने आक्रोशित लोगों को समझाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कोतवाली प्रभारी ललितेश नारायण त्रिपाठी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
- पल्हनापुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट, मारपीट के दौरान महिला हुई घायल, तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज पल्हनापुर गांव निवासी महेंद्र प्रताप ने मंगलपुर थाने में दर्ज कराई। रिपोर्ट में बताया कि बीते शुक्रवार की शाम करीब 5 बजे पड़ोसी शिवपाल,छोटू और एक महिला ने जमीनी विवाद में गाली गलौज की। विरोध करने पर सर पर ईंट से प्रहार कर दिया।जिससे उसकी पत्नी राजकुमारी घायल हो गई।घायल महिला को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया जहां से चिकित्सक ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिसके बाद पीड़ित ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। मंगलपुर थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार गुप्ता ने रविवार की सुबह करीब 8 बजे बताया कि तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।जांच कार्यवाही की जाएगी।1
- Post by Indrajit2
- ❤️🫶I love Kannauj ❣️ follow me kannauj_nagri1
- जनपद कन्नौज के तिर्वा तहसील का अंतर्गत ग्राम पंचायत उमरडा के मजरा खड़गपुर में सिंचाई विभाग द्वारा बनवाएगी एक पुलिया है वह कई एक वर्षों छात्राग्रस्त पड़ी है कई एक बार शिकायत करने के बाद भी आज तक कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा और किसी बड़े घटनाक्रम का इंतजार कर रहा है और सारा तत्काल संज्ञान लिए सिंचाई विभाग छत्तीसगढ़ पुलिया को अति शीघ्र बनवाने की कृपा करें4
- इटावा कालीवाहन मंदिर ❤️🙏1
- Yoga1
- Mere nakamiyo pr hasne balo 🤨😤🔥 follow aestheticsrv51
- जिला औरैया फारूक मीर 🥶😂🤣1
- छिबरामऊ मंडी आलू भाव में बड़ी गिरावट || आज का आलू का भाव || Aaj Ka Aalu Ka Bhav फर्रुखाबाद कानपुर1