Shuru
Apke Nagar Ki App…
*कतरास थाना का छाताबाद के ग्रामीणों ने किया घेराव, पहले मुर्दाबाद फिर जिंदाबाद का लगाये नारे* *कतरास :* आकाश किनारी छाताबाद के ग्रामीणों ने अवैध कोयला खनन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कतरास थाना पहुंच कर जमकर विरोध किया. ग्रामीण पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए पहुंचे. ग्रामीण कतरास थानेदार असित कुमार सिंह को लिखित आवेदन देते हुए अवैध माइंस को बंद करने की मांग कर रहे थे. कतरास थानेदार ने उनकी मांग पर त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन को बंद करने की बात कही.इसके बाद ग्रामीण शांत हुए. ग्रामीण पुनः पुलिस प्रशासन जिंदाबाद एवं कतरास थाना प्रभारी जिंदाबाद का नारा लगाते हुए शांति पूर्वक चले गए. विरोध प्रदर्शन में काफी संख्या में महिला पुरुष शामिल थे.
Public News JH
*कतरास थाना का छाताबाद के ग्रामीणों ने किया घेराव, पहले मुर्दाबाद फिर जिंदाबाद का लगाये नारे* *कतरास :* आकाश किनारी छाताबाद के ग्रामीणों ने अवैध कोयला खनन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कतरास थाना पहुंच कर जमकर विरोध किया. ग्रामीण पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए पहुंचे. ग्रामीण कतरास थानेदार असित कुमार सिंह को लिखित आवेदन देते हुए अवैध माइंस को बंद करने की मांग कर रहे थे. कतरास थानेदार ने उनकी मांग पर त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन को बंद करने की बात कही.इसके बाद ग्रामीण शांत हुए. ग्रामीण पुनः पुलिस प्रशासन जिंदाबाद एवं कतरास थाना प्रभारी जिंदाबाद का नारा लगाते हुए शांति पूर्वक चले गए. विरोध प्रदर्शन में काफी संख्या में महिला पुरुष शामिल थे.
More news from Hazaribagh and nearby areas
- एंटी करप्शन ब्यूरो ने रांची सदर के CO को 37 हज़ार रुपये घूस लेते गिरफ़्तार किया है। गिरफ़्तारी के बाद जब उनके बरियातु स्थित घर पर छापेमारी की गई तो 11 लाख 42 हज़ार रुपये बरामद हुए। DGP अनुराग गुप्ता ने कहा कि सरकारी कर्मी अगर घूस लेंगे और लोगों को परेशान करेंगे तो वे अब बचेंगे नहीं। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद अब ये कार्यवाही तेज़ी से होगी। टॉल फ्री नंबर भी जारी किए गए हैं उस पर आप भी घूस मांगने वाले के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज करा सकते हैं।1
- अवैध लदा बालू ट्रैक्टर में सीओ के द्वारा जब्त करके थाना में सुपूत कर दिया गया1
- Canary hills1
- हज़ारीबाग मे धूम धाम से मनाया गया नये साल का पहला दिन 1 जनवरी 20251
- हज़ारीबाग :-"एक आचार्य कभी सेवानिवृत नहीं होता है1
- PADMA KILA HAZARIBAG|TOURISM PLACE|JHARKHAND1
- सिजूआ झरना हजारीबाग || Sijua waterfall Hazaribag1
- कंचन पुर में बार बार चोरी हो रहा है कुछ माह पहले पंचायत भवन भी हुआ था आज देर रात फिर से चोरी की घटना को अंजाम महेश कुमार के यहां घटा है।मगर अभी तक कोई करवाई नहीं हुआ।गरीब परिवार के यहां से लगभग 20000,हजार रुपए का सामान चोर लोग उड़ा गए3