जूडो एवं बॉक्सिंग प्रतियोगिता में अशोकनगर दतिया शिवपुरी टीम के खिलाड़ियों ने दिखाई अपनी दावेदारी गुना जिला स्तरीय खेलों एमपी यूथ गेम्स में दूसरे दिन उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 2 में बॉक्सिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसके मुख्य अतिथि सहायक संचालक शिक्षा विभाग कु.प्रेरणा गुप्ता ,प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय एच. एन. जाटव,एपीसी एस. के. शिवहरे, क्रीड़ा अधिकारी देवेन्द्र पटेरिया रहे, मुख्य अतिथियों द्वारा परिचय प्राप्त कर मैच प्रारंभ कराए गए जिसमें शिवपुरी दतिया अशोकनगर की टीमों ने बॉक्सिंग, कुश्ती तथा जूडो खेलों में भाग लिया प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के नोडल खेल केंद्र पर किया गया इसके अतिरिक्त लगोरी, कबड्डी, खो खो, हॉकी बास्केटबॉल जिला स्तरीय खेल एमपी यूथ गेम्स प्रतियोगिता में लगभग 600 खिलाड़ियों ने भागीदारी की गई गुना जिले की आरोन चांचौडा बमोरी राधौगढ़ विकासखंडो के प्रतिभागीयो ने भाग लिया
जूडो एवं बॉक्सिंग प्रतियोगिता में अशोकनगर दतिया शिवपुरी टीम के खिलाड़ियों ने दिखाई अपनी दावेदारी गुना जिला स्तरीय खेलों एमपी यूथ गेम्स में दूसरे दिन उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 2 में बॉक्सिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसके मुख्य अतिथि सहायक संचालक शिक्षा विभाग कु.प्रेरणा गुप्ता ,प्राचार्य उत्कृष्ट
विद्यालय एच. एन. जाटव,एपीसी एस. के. शिवहरे, क्रीड़ा अधिकारी देवेन्द्र पटेरिया रहे, मुख्य अतिथियों द्वारा परिचय प्राप्त कर मैच प्रारंभ कराए गए जिसमें शिवपुरी दतिया अशोकनगर की टीमों ने बॉक्सिंग, कुश्ती तथा जूडो खेलों में भाग लिया प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय उत्कृष्ट
विद्यालय के नोडल खेल केंद्र पर किया गया इसके अतिरिक्त लगोरी, कबड्डी, खो खो, हॉकी बास्केटबॉल जिला स्तरीय खेल एमपी यूथ गेम्स प्रतियोगिता में लगभग 600 खिलाड़ियों ने भागीदारी की गई गुना जिले की आरोन चांचौडा बमोरी राधौगढ़ विकासखंडो के प्रतिभागीयो ने भाग लिया
- घर पर लगाने वाले पेड़ पौधे के बारे में कुछ जानकारी तुलसी मैया का पौधाऔर1
- वकील अरविंद बघेरवाल व उनके परिवार पर हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से वकील आक्रोशित पुलिस प्रशासन के पुतले की शव यात्रा कलेक्ट्रेट पर किया पुतला दहन लगातार दूसरे दिन न्यायिक कार्य का बहिष्कार वकीलों ने प्रशासन को 3 दिन का अल्टीमेटमगिरफ्तारी नहीं हुई तो होगा बड़ा आंदोलन बारां #BaranNews #BreakingNews #AdvocateProtest #Baran #JusticeForLawyer #UpdateBaran1
- वन विभाग द्वारा भू माफियाओं के कब्जे से 150 बीघा वन भूमि को कराया मुक्त शाहाबाद बारां-वन विभाग ने भू-माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए शाहाबाद वन क्षेत्र के गणेशपुरा नाका क्षेत्र में धुवा गांव मै बुधवार को गेहूं एवं चने की खड़ी फसल नष्ट कर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार शाहाबाद वन क्षेत्र के गणेशपुरा नाका क्षेत्र में धुवा गांव मे भू माफियाओं द्वारा 150 बीधा वन भूमि पर कब्ज़ा कर रखा था जिसे वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण की गई भूमि पर खड़ी गेहूं एवं चने की फसल को जेसीबी की सहायता से नष्ट करवा कर 150 बीघा वन भूमि को भू-माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराया गया।3
- Post by शिवानी राजपूत1
- वीडियो वायरल खबर का हुआ असर महिला से मारपीट का मामला: सुंनारी चौकी पुलिस ने बस कंडक्टर को पकड़ा, प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर भेजा जेल करैरा : सुंनारी चौकी क्षेत्र में किराए को लेकर एक महिला के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही क्षेत्र में आक्रोश फैल गया वीडियो में बस कंडक्टर द्वारा महिला के साथ अभद्रता और मारपीट करते हुए स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है, जिससे लोगों में भारी नाराजगी देखने को मिली मामले की गंभीरता को देखते हुए सुंनारी चौकी प्रभारी चेतन शर्मा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी बस कंडक्टर को हिरासत में लिया पुलिस द्वारा उसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया गया है सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद आम नागरिकों ने आरोपी कंडक्टर के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की लोगों का कहना है कि सार्वजनिक परिवहन में यात्रियों, विशेषकर महिलाओं की सुरक्षा सर्वोपरि है और इस तरह की घटनाएं किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जानी चाहिए.!! अगर आपको लगे कि कहीं गलत हो रहा है तो तुरंत वीडियो बनाएं हमें शेयर करें हम आपके हमेशा साथ हैं गजेंद्र सिंह कुशवाह जिला क्राईम रिपोर्टर मो -94070532121
- #शिवपुरी-करैरा थाना क्षेत्र में #महिला के साथ मारपीट व गाली-गलौज का #वीडियो वायरल के बाद #करैरा पुलिस ने कंडेक्टर #महेन्द्र_रावत निवासी मसूदपुर पर किया #मामला दर्ज....? #shivpuri #shivpurisp Sanjeev Raj Suryavanshi #bus #KareraPolice1
- बारां में अधिवक्ता पर हुए हमले के विरोध में नामदेव समाज का आक्रोश श्री नामदेव समाज जिला विकास संस्था, बारां ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। निजी जमीन पर कब्जे के प्रयास के दौरान वकील अरविंद बघेलवाल व उनके परिवार पर 20–25 लोगों द्वारा हमला, गंभीर चोटें आईं। समाज ने निष्पक्ष जांच और सख्त कार्रवाई की मांग की। #BaranNews #AdvocateAttack #NamdevSamaj #JusticeForAdvocate #LawAndOrder RajasthanNews1
- एक महिला के साथ बस कंडक्टर द्वारा की गई अभद्रता महिलाओं की सुरक्षा पर प्रश्नचिन्ह है। जिसके लिए पुलिस प्रशासन की कार्यशैली भी जिम्मेदार हैं जिसका दुर्भाग्यपूर्ण पहलू यह है कि कोई भी बड़ी घटना घटने के बाद कुछ समय तक अखबारों की सुर्खियों में रहती है तथा प्रशासन अपना काम करता है (लकीर पीटने का) फिर कुछ समय पश्चात घटना को भुला दिया जाता है और फिर व्यवस्था वही पुराने ढर्रे पर चल पड़ती है। बसों पर चलने वाले स्टाफ का पुलिस वैरीफिकेशन होना चाहिए,तथा स्टाफ को वर्दी में होना चाहिए बसों में सीसीटीवी कैमरे होना चाहिए, फिटनेस बसों में चस्पा होना चाहिए,सिंगल गेट की बसें संचालित नहीं होना चाहिए बगैरह बगैरह पर इनमें से एक भी नियम का पालन बसों में होता नजर नहीं आता।इस मामले में अकेले कंडक्टर को गिरफ्तार किया जाना पर्याप्त नहीं है। बल्कि बस के संचालन को भी प्रतिबंधित होना चाहिए।तथा बस संचालक को भी आरोपी बनाया जाना चाहिए। आखिर अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति को बस पर कर्मचारी क्यों रखा गया । क्या ऐसे उदंड लोगों को रखा जाना चाहिए?1
- जय भीम 💙💙 संविधान निर्माता डॉक्टर अंबेडकर कोटि-कोटि नमन 14 अप्रैल को जयंती मनाई जाती है पूरे विश्व में1