Shuru
Apke Nagar Ki App…
गरीबों की आवाज रिपोर्टर: दिनेश कुमार 📍 स्थान:समरानिया के महोदरा गांव, केलवाड़ा 🗓 घटना: सांप के काटने से दुखद मौत केलवाड़ा क्षेत्र के महोदेहरा गांव में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। सांप के काटने से एक ही परिवार के माँ, बेटे और बेटी की मौत हो गई। घटना के बाद गांव में शोक की लहर है। पीड़ित परिवार को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार, रात को सोते समय सांप घर में घुस आया और तीनों को डस लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। यह हादसा गांव में सांप के बढ़ते खतरे और समय पर इलाज न मिलने की बड़ी समस्या को उजागर करता है।
Dinesh kumar
गरीबों की आवाज रिपोर्टर: दिनेश कुमार 📍 स्थान:समरानिया के महोदरा गांव, केलवाड़ा 🗓 घटना: सांप के काटने से दुखद मौत केलवाड़ा क्षेत्र के महोदेहरा गांव में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। सांप के काटने से एक ही परिवार के माँ, बेटे और बेटी की मौत हो गई। घटना के बाद गांव में शोक की लहर है। पीड़ित परिवार को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार, रात को सोते समय सांप घर में घुस आया और तीनों को डस लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। यह हादसा गांव में सांप के बढ़ते खतरे और समय पर इलाज न मिलने की बड़ी समस्या को उजागर करता है।
- Mohit sahariyaKishanganj, Baran😢on 12 August
More news from Baran and nearby areas
- Post by Dilnawaj Khan1
- शिवपुरी जिले की पुरानी अनाज मंडी में आयोजित हुआ जैविक और प्राकृतिक हाट बाजार का सफल शुभारंभ1
- जंगल में एकत्रित की गई रुपए लाख रुपए कीमत की कुरेठा की छाल जप्त शाहाबाद। उप वन संरक्षक बारां विवेकानंद माणिक्य राव बड़े के आदेश की पालना में चलाए जा रहे अभियान के तहत क्षेत्रीय वन अधिकारी शाहाबाद मोहम्मद हफीज के द्वारा गठित गस्ती दल ने नाका बीलखेड़ा डांग वन क्षेत्र कुंडा कोटरा से अज्ञात व्यक्ति के द्वारा जंगल में एकत्रित करवाए गए कुरेठा की छाल को जप्त कर कार्यालय नाका बीलखेड़ा डांग परिसर मे रख कर राजस्थान वन अधिनियम 1953 की धारा 32,33 के तहत मामला दर्ज किया है नाका प्रभारी बीलखेड़ा डांग मुकेश सहरिया के द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है। लगभग डेढ़ क्विंटल बेशकीमती कुरेठा की छाल है जिसकी अनुमानित कीमत एक से डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है।2
- *स्कूली छात्र-छात्राओं की युवा संसद में बाहरी की छात्रा जिया कश्यप ने लिया भाग।* छबड़ा:राज्य स्तरीय प्रबल कार्यक्रम दिनांक 15 दिसंबर 25 को पहली बार युवाओं को मोटिवेशन देने के लिए,स्कूली छात्र-छात्राओं की युवा संसद राजस्थान विधानसभा में सोमवार को संचालित की गई जिसमें प्रत्येक जिले से 2 छात्र एवं 2 छात्राओं का जिला स्तर पर चयन किया गया था,उन्हीं छात्र छात्राओं को इसमें भाग लेना था।बारां जिले से भी 2 छात्र एवं 2 छात्राओं का चयन किया गया था, जिसमें छबड़ा विधान सभा क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाहरी की छात्रा जिया कश्यप कक्षा 12 का भी चयन हुआ था। विधानसभा में बारां जिले से छात्रा जिया कश्यप ने राज्य सरकार का पक्ष सदन में रखते हुए ,हमारा भविष्य हमारा निर्णय, किशोर किशोरियों की सशक्त भविष्य के लिए मानसिक स्वास्थ्य,युवा पीढ़ी के उचित करियर मार्गदर्शन पर खुलकर विचार प्रस्तुत किए।इस अवसर सभी विद्यालय के बालको एवं बालिका के परिवार जनों, smc SDMC सदस्यों को भी कार्यक्रम का लाइव दिखाया गया।बालिका की शानदार प्रस्तुति के लिए विद्यालय के संस्था प्रधान गोविंद शर्मा,बुद्धि प्रकाश शर्मा,पवन कुमार मालव,प्रवीण शर्मा,व्याख्याता कमलेश साहू,ब्रजेश विजय वरिष्ठ अध्यापक,वंदना शर्मा, रैना मीणा,ललित कश्यप,चेतन मेघवाल,जोधराज मेघवाल,मुकेश नागर,कौशल्या सेन,संतोष शर्मा स्टॉफ जनों ने हार्दिक बधाई दी हे।4
- दिलीप राणावत पिपल्दा विधानसभा आपनेता पहुंचें कुम्हारिया गांव की समस्या को लेके इटावा पावर हॉउस में1
- राघौगढ़ में खाद संकट पर फूटा किसानों का गुस्सा, बस स्टैंड पर चक्काजाम #Raghogarh #FertilizerCrisis #FarmerProtest #FertilizerShortage #RabiSeason #FarmersOnRoads #RoadBlockade #GunaDistrict #MadhyaPradeshNews #AgricultureDepartment #GroundReport #LocalNews1
- osho birthday celebration at katne MP1
- आरोग्य शिविर में 500 से ज्यादा मारीजों ने लिया उपचार लाभ। शाहाबाद। शाहाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित आरोग्य शिबिर में काफी संख्या में मरीज जांच तथा उपचार के लिए पहुंचे जहां मरीजों को निशुल्क जांच तथा उपचार दिया गया क्षेत्र में विशेषज्ञ चिकित्सक भी मौजूद रहे चिकित्सकों में डॉक्टर भूपेंद्र मीना, अमित भारतीय, प्रवीण गुर्जर, फिरोज खान, आरिफ अहमद आदि चिकित्सकों ने मरीजों की जांच तथा उपचार किया शिविर में मौसमी बीमारियों के अलावा बच्चों के विशेषज्ञ चिकित्सक के पास बच्चों को उपचार के लिए लाया गया वहीं त्वचा रोग विशेषज्ञ भी मौजूद रहे शिविर में 30 से अधिक मरीजों की बीपी शुगर तथा सामान्य कैंसर की जांच मौके पर ही की गई सभी मरीजों को उपचार तथा दवाईयां दी गई।4