विपक्षी नेता राहुल गांधी द्वारा बिहार में वोटर अधिकार यात्रा में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री की मां को अर्मायित शब्द बोले जाने के विरोध में भाजपा सदर विधायिका सरिता भदौरिया के नेतृत्व में आज नगर पालिका चौराहे पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा राहुल गांधी के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा था तभी इसी चौराहे के ऊपर बने कांग्रेस कार्यालय पर पहले से मौजूद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भी जमकर प्रदर्शन करते हुए वोट चोर गद्दी छोड़ के नारे लगाते हुए भाजपाइयों पर पथराव कर दिया जिसमें सदर विधायिका सहित आधा दर्जन भाजपा कार्यकर्ता चोटिल हो गए। इस घटना के बाद दोनों तरफ से पथराव शुरू हो गया तथा दुकानदारों में हड़कंप मंच गया। दुकानदारों ने अपनी दुकान बंद करके भाग गए।पुलिस प्रशासन ने शहर सभी चौराहों पर सर्तकी बढ़ा दी। इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आशुतोष दीक्षित, नगर अध्यक्ष राशिद खान, पल्लव दुबे सहित 16 कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करके कोतवाली में बंद कर दिया। इनकी गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव किया।
विपक्षी नेता राहुल गांधी द्वारा बिहार में वोटर अधिकार यात्रा में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री की मां को अर्मायित शब्द बोले जाने के विरोध में भाजपा सदर विधायिका सरिता भदौरिया के नेतृत्व में आज नगर पालिका चौराहे पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा राहुल गांधी के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा था तभी इसी चौराहे के ऊपर बने कांग्रेस कार्यालय पर पहले से मौजूद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भी जमकर प्रदर्शन करते हुए वोट चोर गद्दी छोड़ के नारे लगाते हुए भाजपाइयों पर पथराव कर दिया जिसमें सदर विधायिका सहित आधा दर्जन भाजपा कार्यकर्ता चोटिल हो गए। इस घटना के बाद दोनों तरफ से पथराव शुरू हो गया तथा दुकानदारों में हड़कंप मंच गया। दुकानदारों ने अपनी दुकान बंद करके भाग गए।पुलिस प्रशासन ने शहर सभी चौराहों पर सर्तकी बढ़ा दी। इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आशुतोष दीक्षित, नगर अध्यक्ष राशिद खान, पल्लव दुबे सहित 16 कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करके कोतवाली में बंद कर दिया। इनकी गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव किया।
- Dee DeeSurajpur, Chhattisgarh🙏on 3 September
- Dee DeeSurajpur, Chhattisgarh🙏on 3 September
- Dee DeeSurajpur, Chhattisgarh😤on 3 September
- User2161Manikpur, Chitrakoot😡on 1 September
- विनोद कुमार यादवEtawah, Uttar Pradesh👏on 1 September
- @उत्तर प्रदेश भाई–बहन शीतला माता के दर्शन करने आए। UP पुलिस की इंस्पेक्टर साहिबा ने उन्हें कपल होने के संदेह में रोका, पूछताछ की। फैमिली से फोन पर बात करके संतुष्टि की। फिर भी कह रही हैं कि गार्जियन को साथ लेकर आया करिए।मतलब हद हो गई, सगा भाई क्या गार्जियन नहीं होता?@1
- *थाना फफूंद क्षेत्रान्तर्गत एक युवक के साथ हुई मारपीट के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी अजीतमल द्वारा दी गयी बाईट ।*1
- Post by Anish Yadav1
- प्रेस नोट कोतवाली जालौन जनपद जालौन दिनांक 19.12.2025 थाना कोतवाली जालौन जनपद जालौन क्षेत्र मे गुम हुये 03 अदद मोबाइल फोन कीमत करीब 45000/- (पैतालीस हजार रुपये) बरामद। आपरेशन मुस्कान के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के कुशल निर्देशन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी जालौन जनपद जालौन के मार्गदर्शन मे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जालौन जनपद जालौन के नेतृत्व मे दिनांक 19.12.2025 को कोतवाली जालौन जनपद जालौन पर तैनात कम्प्यूटर आपरेटर आनन्द कुमार सचान द्वारा CEIR पोर्टल के माध्यम से आनलाइन ट्रैस करके 03 अदद गुमशुदा मोबाइल फोन कीमत करीब 45000/-(पैतालीस हजार रुपये) को बरामद कर उक्त मोबाइल के मोबाइल धारको को सुपुर्द किया गया। खोये हुये नोबाइल पाकर आवेदको को चेहरो पर मुस्कान लौट आयी। आवेदको ने कोतवाली जालौन पुलिस का सहृदय से धन्यवाद दिया। नाम पता मोबाइल धारक व बरामदगी का विवरण 1. परमवीर भदौरिया नि० मुस्कान हास्पिटल के बगल मे कस्बा व थाना जालौन (Redmi 13 5G) 2. महेन्द्र कुमार पुत्र शिवराम नि० ग्राम बिरिया खुर्द थाना व जिला जालौन (Redmi 12 X) 3. धीरज साहू पुत्र महेश नि० मुहल्ला रापटगंज कस्बा व थाना जालौन जनपद जालौन (Oppo K 12 X 5G) बरामद करने वाली टीम ........ 1. प्रभारी निरीक्षक श्री आनन्द कुमार सिंह थाना कोतवाली जालौन जनपद जालौन। 2. अतिरिक्त निरीक्षक श्री जगदम्बा प्रसाद दुबे थाना कोतवाली जालौन जनपद जालौन । 3.व0उ0नि0 श्री संजय कुमार यति थाना कोतवाली जालौन जनपद जालौन । 4. कम्प्यूटर आपरेटर आनन्द कुमार सचान थाना कोतवाली जालौन जनपद जालौन1
- सिंगरौली जिले के चितरंगी तहसील क्षेत्र के गढ़वा थाना अंतर्गत नौडिहवा चौकी के बर्दहा घाटी में पिकअप पलटने से #4 मजदूरो की मृत्यु हो गई । तथा 4 घायल है, जिन्हे अर्धरात्रि में ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चितरंगी में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि सभी बगदेवा चितरंगी के निवासी है। धान की कटाई के बाद घर वापस आ रहे थे पिकप वाहन उत्तर प्रदेश का बताया जा रहा है। सिंगरौली जिले में मौत रुकने का नाम नहीं ले रहा है।1
- फिरोजाबाद: वोट चोरी के आरोपों पर कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, पुलिस ने रोका जुलूस फिरोजाबाद में वोट चोरी के आरोपों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यालय पर उस समय सियासी माहौल गरमा गया, जब कार्यकर्ताओं ने “वोट चोर, गद्दी छोड़ो” जैसे नारों के साथ केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी कार्यालय के घेराव के लिए जुलूस के रूप में निकले। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसियों ने भाजपा पर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को सीधे तौर पर निशाने पर लिया।1
- मैनपुरी ब्रेकिंग - रिपोर्टर अमित कौशिक पीड़ित महिला ने डीएम से लगाई न्याय की गुहार जमीन पर कब्जे को लेकर पीड़िता पहुंची डीएम दरबार जिलाधिकारी से जमीन को कब्जा मुक्त करने की करी मांग पीड़िता ने दबंगों पर कार्यवाही की लगाई गुहार नामजद पर जमीन कब्जा किए जाने का आरोप डीएम ने पूरे मामले की जाँच पड़ताल के दिए आदेश शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अंबेडकर का बताया जा रहा1
- । फोंटो : सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा को ज्ञापन सौंपते किसान। संवाद जालौन। हरी मटर के व्यापारियों द्वारा हरी मटर की बोली शाम तीन बजे होने के निर्णय को लेकर किसान मंडी परिसर में एकत्रित हुए और विरोध करते हुए सुबह बोली लगवाने की मांग की। बाद में मौके पर पहुंचे सदर विधायक को ज्ञान सौंपा जिसमें सदर विधायक ने सुबह बोली लगवाने का आश्वासन दिया। कुछ दिन पूर्व हरी मटर के व्यापारियों ने एसडीएम को ज्ञापन देते हुए बताया था कि हरी मटर की बोली नगर में कोंच मंडी के हिसाब से तय की जाती है। ऐसे में नगर की मंडी में ही हरी मटर की बोली लगाई जाएगी और यह बोली शाम तीन बजे लगाई जाएगी। इसको लेकर किसानों में रोष था। गुरूवार को शाम के समय होने वाली बोली के विरोध में किसान एकत्रित हुए। किसान सौरभ सेंगर, बृजेंद्र सेंगर, कैलाश बाबू, अरविंद, ललित पाल आदि कहा कि शाम के समय मटर की तुड़ाई शुरू हो जाती है। ऐसे में किसान माल लेकर जब मंडी में पहुंचेगा तो उसके पास माल बेचने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा। क्योंकि तोड़ी गई मटर को रखा नहीं जा सकता है। मटर रखने पर वह मुरझा जाती है और उसकी गुणवत्ता पर भी असर पड़ता है। यदि बोली सुबह होती है तो किसान के पास विकल्प होता है कि वह फली को तुड़वाए या नहीं। यदि बोली किसान के मुताबिक न हो तो वह तुड़ार्इ्र अगले दिन भी करा सकता है। शाम के समय बोली होने पर यह विकल्प किसान के पास बचेगा ही नहीं। इस दौरान मंडी परिसर में पहुंचे सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा को किसानों ने ज्ञापन भी सौंपा। साथ ही उन्होंने मटर की झल्ली पर कटौती को कम किए जाने एवं 70 से 75 किग्रा भरती की झल्ली को शुरू कराने की मांग की। जिस सदर विधायक ने बोली को सुबह ही कराने का आश्वासन दिया साथ ही उनकी समस्याओं के समाधान की भी बात कही।1
- तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला है। थाना टूंडला क्षेत्र के शंकरपुर गांव के सामने मक्खनपुर हाईवे पर एक अनियंत्रित कार चलती डीसीएम में पीछे से जा घुसी।1