सेवा में, माननीय मुख्यमंत्री महोदय राजस्थान सरकार जयपुर विषय: ग्राम पालियास, पंचायत समिति पालियास, विधानसभा-डेगाना, जिला-नागौर में गौरव पथ पर जल निकासी न होने से उत्पन्न गंभीर जनस्वास्थ्य संकट एवं प्रशासनिक लापरवाही के विरुद्ध कठोर कार्रवाई हेतु। महोदय, सविनय (परंतु अत्यंत पीड़ा व आक्रोश के साथ) निवेदन है कि ग्राम पालियास, पंचायत समिति पालयास, विधानसभा डेगाना, जिला नागौर में स्थित गौरव पथ आज गौरव नहीं बल्कि ग्रामीणों के लिए नरक मार्ग बन चुका है। उक्त सड़क पर पिछले 5 वर्षों से गंदे पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है, जिससे सड़क पर हर समय कीचड़, सड़ा हुआ पानी, मच्छर, कीड़े-मकोड़े और बदबू फैली रहती है। स्थिति इतनी भयावह है कि— 1. श्मशान घाट तक जाने का यही एक मार्ग है, जहाँ लोगों को कीचड़ व गंदे पानी से होकर जाना पड़ता है। 2. इसी मार्ग पर सरकारी विद्यालय स्थित है, जहाँ छोटे-छोटे बच्चों को घुटनों तक कीचड़ में होकर स्कूल जाना पड़ता है। 3. गंदे पानी के कारण डेंगू, मलेरिया व अन्य संक्रामक बीमारियाँ फैल रही हैं, जिससे ग्रामीण गंभीर रूप से बीमार हो रहे हैं। 4. सड़क किनारे जिन लोगों के मकान थे, वे असहनीय दुर्गंध और बीमारी के डर से घरों पर ताला लगाकर पलायन कर चुके हैं। 5. हालात यह हैं कि पानी में मच्छर, कीड़े और छोटे जानवर पनप रहे हैं, जिससे यह क्षेत्र जीने लायक नहीं रहा। सबसे शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण तथ्य यह है कि इस समस्या की शिकायत SDM व तहसीलदार को कई बार लिखित व मौखिक रूप से दी गई, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। ऐसा प्रतीत होता है कि स्थानीय प्रशासन ने ग्रामीणों को भगवान भरोसे मरने के लिए छोड़ दिया है। महोदय, जब तालाब मात्र 200 मीटर की दूरी पर स्थित है, तब भी जल निकासी की व्यवस्था न करना अधिकारियों की घोर लापरवाही, संवेदनहीनता और कर्तव्यहीनता को दर्शाता है। यह केवल समस्या नहीं बल्कि प्रशासनिक विफलता और मानव जीवन के प्रति अपराध है। अतः आपसे निवेदन नहीं बल्कि मांग है कि— 1. संबंधित लापरवाह अधिकारियों के विरुद्ध सख्त विभागीय कार्रवाई की जाए। 2. गौरव पथ से तत्काल गंदे पानी की स्थायी निकासी की व्यवस्था करवाई जाए। 3. क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की विशेष टीम भेजकर मेडिकल जांच व दवा वितरण कराया जाए। 4. भविष्य में ऐसी स्थिति दोबारा न हो, इसके लिए स्थायी समाधान सुनिश्चित किया जाए। यदि अब भी इस समस्या की अनदेखी की गई, तो यह स्पष्ट होगा कि प्रशासन जनता के जीवन को कोई महत्व नहीं देता। इसकी पूर्ण जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों एवं शासन-प्रशासन की होगी। आपसे अपेक्षा है कि आप इस गंभीर विषय पर तत्काल संज्ञान लेकर न्याय दिलाएंगे। धन्यवाद। भवदीय विक्रम सिंह पालियास ग्राम – पालियास पंचायत समिति – पालियास जिला – नागौर (राजस्थान) मोबाइल नंबर – 8740888080
सेवा में, माननीय मुख्यमंत्री महोदय राजस्थान सरकार जयपुर विषय: ग्राम पालियास, पंचायत समिति पालियास, विधानसभा-डेगाना, जिला-नागौर में गौरव पथ पर जल निकासी न होने से उत्पन्न गंभीर जनस्वास्थ्य संकट एवं प्रशासनिक लापरवाही के विरुद्ध कठोर कार्रवाई हेतु। महोदय, सविनय (परंतु अत्यंत पीड़ा व आक्रोश के साथ) निवेदन है कि ग्राम पालियास, पंचायत समिति पालयास, विधानसभा डेगाना, जिला नागौर में स्थित गौरव पथ आज गौरव नहीं बल्कि ग्रामीणों के लिए नरक मार्ग बन चुका है। उक्त सड़क पर पिछले 5 वर्षों से गंदे पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है, जिससे सड़क पर हर समय कीचड़, सड़ा हुआ पानी, मच्छर, कीड़े-मकोड़े और बदबू फैली रहती है। स्थिति इतनी भयावह है कि— 1. श्मशान घाट तक जाने का यही एक मार्ग है, जहाँ लोगों को कीचड़ व गंदे पानी से होकर जाना पड़ता है। 2. इसी मार्ग पर सरकारी विद्यालय स्थित है, जहाँ छोटे-छोटे बच्चों को घुटनों तक कीचड़ में होकर स्कूल जाना पड़ता है। 3. गंदे पानी के कारण डेंगू, मलेरिया व अन्य संक्रामक बीमारियाँ फैल रही हैं, जिससे ग्रामीण गंभीर रूप से बीमार हो रहे हैं। 4. सड़क किनारे जिन लोगों के मकान थे, वे असहनीय दुर्गंध और बीमारी के डर से घरों पर ताला लगाकर पलायन कर चुके हैं। 5. हालात यह हैं कि पानी में मच्छर, कीड़े और छोटे जानवर पनप रहे हैं, जिससे यह क्षेत्र जीने लायक नहीं
रहा। सबसे शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण तथ्य यह है कि इस समस्या की शिकायत SDM व तहसीलदार को कई बार लिखित व मौखिक रूप से दी गई, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। ऐसा प्रतीत होता है कि स्थानीय प्रशासन ने ग्रामीणों को भगवान भरोसे मरने के लिए छोड़ दिया है। महोदय, जब तालाब मात्र 200 मीटर की दूरी पर स्थित है, तब भी जल निकासी की व्यवस्था न करना अधिकारियों की घोर लापरवाही, संवेदनहीनता और कर्तव्यहीनता को दर्शाता है। यह केवल समस्या नहीं बल्कि प्रशासनिक विफलता और मानव जीवन के प्रति अपराध है। अतः आपसे निवेदन नहीं बल्कि मांग है कि— 1. संबंधित लापरवाह अधिकारियों के विरुद्ध सख्त विभागीय कार्रवाई की जाए। 2. गौरव पथ से तत्काल गंदे पानी की स्थायी निकासी की व्यवस्था करवाई जाए। 3. क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की विशेष टीम भेजकर मेडिकल जांच व दवा वितरण कराया जाए। 4. भविष्य में ऐसी स्थिति दोबारा न हो, इसके लिए स्थायी समाधान सुनिश्चित किया जाए। यदि अब भी इस समस्या की अनदेखी की गई, तो यह स्पष्ट होगा कि प्रशासन जनता के जीवन को कोई महत्व नहीं देता। इसकी पूर्ण जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों एवं शासन-प्रशासन की होगी। आपसे अपेक्षा है कि आप इस गंभीर विषय पर तत्काल संज्ञान लेकर न्याय दिलाएंगे। धन्यवाद। भवदीय विक्रम सिंह पालियास ग्राम – पालियास पंचायत समिति – पालियास जिला – नागौर (राजस्थान) मोबाइल नंबर – 8740888080
- बीकानेर से बड़ी खबर कड़ाके की ठंड से बुजुर्ग की हुई मौत रेलवे स्टेशन के बाहर मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर रेलवे स्टेशन के बाहर एक बुजुर्ग का शव मिला सूचना मिलते ही कोट गेट पुलिस ओर रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और सामाजिक संस्थान खिदमत गार खादिम सोसायटी ओर असहाय सेवा संस्था के सेवादारों की मदद से शव को पीबीएम मोर्चरी में रखवाया पिछले तीन दिन से कड़ाके की ठंड होने से शव की पहचान महेश सोनी के रूप में हुई है खिदमतगार खादिम सोसाइटी अर्जी जाकिर अध्यक्ष हाजी नसीम असहाय सेवा संस्थान कार्यकर्ता राज कुमार जुनैद खान शोएब हाजी मलंग बाबा आशु जी रमजान भाई लक्ष्मण सिंह जी इमरान भाई इरफान भाई अयूब आदि लोग1
- न्यूज़ राज 01 तुम्हारा भाई1
- गुप्त रोग शीघ्रपतन शुक्राणु स्वप्नदोष मर्दाना ताकत संपर्क करें डॉक्टर पंकज कुमार 9572291304, 70910778981
- 14 बंगाली बोलने वाले भारतीयों को बांग्लादेश में धकेला गया! हफ़्तों तक कोई पता नहीं चला! दिसंबर में BSF ने कथित तौर पर एक उड़िया-बंगाली मुस्लिम परिवार के 14 सदस्यों को बांग्लादेश में धकेल दिया, जिससे वे कड़ाके की ठंड में नो मैन्स लैंड में फंस गए। ओडिशा में रजिस्टर्ड वोटर होने के साथ, उनके पास आधार, वोटर आईडी, ज़मीन के कागज़ात और जन्म प्रमाण पत्र है। रिश्तेदारों का दावा है कि उन्हें हफ़्तों तक हिरासत में रखा गया और सिर्फ़ बंगाली बोलने की वजह से उन्हें निशाना बनाया गया।1
- अगर आप भी बिजली चोरी करते हैं... तो जरा सावधान हो जाइए... क्योंकि अब बिजली विभाग का कर्मचारी आपको पकड़ेगा नहीं... बल्कि अब एक ऐसा सिस्टम तैयार किया जा रहा है... जिससे आपकी चोरी पकड़ी जाएगी... और ये है ड्रोन सिस्टम... जी हां... राजस्थान के अजमेर डिस्कॉम द्वारा पहली बार 14 जिलों में ड्रोन उड़ाकर बिजली चोरों को गिरफ्त में लिया जाएगा. इसमें ड्रोन से चोरी की जगह पता चलेगी और फिर उस पर एक्शन लिया जाएगा. साथ ही अवैध ट्रांसफार्मर लगाने वालों की सूची तैयार की जा रही है. जानकारी के अनुसार, अभी डिस्कॉम के पास 61 लाख कंज्यूमर है. बीते साल बिजली (लॉस) 7.56% रहा... और इस साल अप्रैल से अगस्त तक बिजली छीजत का 9.98 प्रतिशत है.1
- ek nazar se police 🚓🚓🚨 hai rasan wala1
- किशनगढ़ टोल पास1
- Post by रमेश सिंह1