Shuru
Apke Nagar Ki App…
नगर पालिका परिषद औरैया की संवेदनशील पहल: अंतिम यात्रा के लिए ‘बैकुंठ रथ’ सेवा शुरू फोटो- औरैया। नगर पालिका परिषद औरैया ने जनसेवा और मानवीय संवेदनाओं को ध्यान में रखते हुए एक सराहनीय पहल की है। नगर में दिवंगत नागरिकों की अंतिम यात्रा को सम्मान, गरिमा और संवेदना के साथ सम्पन्न कराने के उद्देश्य से नगर पालिका द्वारा ‘बैकुंठ रथ’ वाहन की सुविधा प्रारंभ की गई है। नगर पालिका परिषद औरैया द्वारा इस वाहन का संचालन स्वयं किया जाएगा, ताकि आमजन को इस सेवा का लाभ सुचारू रूप से मिल सके। रवि वर्मा, 7520287010
रवि वर्मा
नगर पालिका परिषद औरैया की संवेदनशील पहल: अंतिम यात्रा के लिए ‘बैकुंठ रथ’ सेवा शुरू फोटो- औरैया। नगर पालिका परिषद औरैया ने जनसेवा और मानवीय संवेदनाओं को ध्यान में रखते हुए एक सराहनीय पहल की है। नगर में दिवंगत नागरिकों की अंतिम यात्रा को सम्मान, गरिमा और संवेदना के साथ सम्पन्न कराने के उद्देश्य से नगर पालिका द्वारा ‘बैकुंठ रथ’ वाहन की सुविधा प्रारंभ की गई है। नगर पालिका परिषद औरैया द्वारा इस वाहन का संचालन स्वयं किया जाएगा, ताकि आमजन को इस सेवा का लाभ सुचारू रूप से मिल सके। रवि वर्मा, 7520287010
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- Post by Kashyap Ji1
- *थाना दिबियापुर पुलिस टीम द्वारा 02 नफर अन्तर्जनपदीय शातिर चोरों को पुलिस मुठभेड के पश्चात गिरफ्तार करने के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक औरैया द्वारा दी गयी बाईट-2
- **साइबर थाना पुलिस टीम द्वारा ऑनलाइन ठगी करने वाले 02 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर कब्जे से पेटीएम के 16, भारत पे के 12 व फोन पे के 75 क्यूआर स्कैनर (कुल 103 क्यूआर स्कैनर), 03 मोबाइल फोन, 04 अदद फर्जी सिम कार्ड व रूपये 2,29,600/- लाख रूपये नकद बरामद। पुलिस अधीक्षक औरैया द्वारा दी गयी बाईट4
- *थाना दिबियापुर क्षेत्र अंतर्गत कंचौसी मार्ग विझाई पुल के पास हुई पुलिस मुठभेड़ के संबंध में क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा दी गई बाइट।*2
- 🌹🌹❤️🌹🌹🌹🌹 हरिओम तिवारी संवाददाता औरैया हर खबर पर हमारी नजर1
- किशौरा मौजा के खनन माफियाओं का तांडव, डेढ़ बीघा खेत से रातों-रात 500 ट्राली मिट्टी का अवैध खनन, पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर मंगलपुर थाना क्षेत्र के झींझक कस्बा निवासी अमित गुप्ता ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि उनकी माता मिथिलेश गुप्ता के नाम पर किशौरा मौजा में रामपुर रोड स्थित कब्रिस्तान के सामने लगभग डेढ़ बीघा कृषि भूमि है। पीड़ित के अनुसार 10 जनवरी की रात खनन माफियाओं ने बुलडोजर की मदद से खेत से करीब 500 ट्राली मिट्टी का अवैध खनन कर लिया। अवैध खनन के कारण खेत में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिससे भूमि को भारी नुकसान पहुंचा है। इस संबंध में मंगलपुर थाना प्रभारी महेश कुमार ने मंगलवार को करीब 1 बजे बताया कि पीड़ित की तहरीर प्राप्त हो गई है। मामले की जांच की जा रही है और जांच के आधार पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।1
- उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी का सपना कई युवाओं के लिए मुश्किल बन गया है। UPESSC ने असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा आयोजित की थी, जिसमें 1.14 लाख से ज्यादा उम्मीदवार शामिल हुए थे, लेकिन पेपर लीक और भ्रष्टाचार के चलते परीक्षा रद्द कर दी गई। STF ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया और चेयरपर्सन को इस्तीफा देना पड़ा। सरकार ने जल्द संशोधित तिथियों का वादा किया है, लेकिन सवाल यह है कि कब तक युवाओं के सपनों के साथ ऐसा खेल होगा।1
- थाना कोतवाली औरैया/एस0ओ0जी0/सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा गोली मारकर युवक को घायल करने से सम्बन्धित अभियोग के वाँछित 03 नफर अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार-* *कार्यवाही-* श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर महोदय व श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र महोदय,कानपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक औरैया के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण में दिनांक 10.01.2026 को थाना कोतवाली औरैया/एस0ओ0जी0/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना कोतवाली औरैया पर पंजीकृत अभियोग मु0अ0स0 024 /2026 धारा 109(1)/352/351(2)/61(2)/127(2) बीएनएस से संबन्धित वाँछित 03 नफर अभियुक्तगण 1.ऋषभ गौतम ऊर्फ बादशाह 2.ध्रुव सक्सेना 3.रवि गुप्ता ऊर्फ टनटन को थाना कोतवाली औरैया क्षेत्रान्तर्गत कखावतू मोड से गिरफ्तार कर कब्जे से एक अदद अवैध देशी पिस्टल ,एक अदद जिन्दा कारतूस व घटना मे प्रयुक्त एक अदद स्कूटी तथा एक अदद मोटरसाईकिल पल्सर बरामद की गई । *घटना का संक्षिप्त विवरण-* दिनांक 10.01.26 को डायल 112 द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दिबियापुर नहर पुलिया के पास एक व्यक्ति को कुछ व्यक्तियों द्वारा गोली मार दी गई है। प्राप्त सूचना पर उच्चाधिकारीगण व थाना दिबियापुर पुलिस द्वारा घटनास्थल स्थल का निरीक्षण कर घटना के शीध्र अनावरण हेतु टीमों का गठन किया गया था तथा वादी (घायल ) आशुतोष तिवारी पुत्र स्व राजकुमार तिवारी निवासी करमपुर थाना कोतवाली औरैया की तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली औरैया पर अभियोग मु0अ0सं0 024 /2026 धारा 109(1)/352/351(2)/61(2)/127(2) पंजीकृत किया गया था । जिसके क्रम में संयुक्त पुलिस टीम संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान दिबियापुर बाईपास पर मौजूद थी कि मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि नहर पुलिया के पास एक युवक को गोली मारने वाले अभियुक्तगण कखावतू मोड के पास खडे है प्राप्त सूचना पर संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर 03 नफर अभियुक्तगण1.ऋषभ गौतम ऊर्फ बादशाह 2.ध्रुव सक्सेना 3.रवि गुप्ता ऊर्फ टनटन को हिरासत में लेकर उनके कब्जे से एक अदद अवैध देशी पिस्टल ,एक अदद जिन्दा कारतूस व घटना मे प्रयुक्त एक अदद स्कूटी तथा एक अदद मोटरसाईकिल पल्सर बरामद की गयी । पूछताछ एवं बरामदगी के आधार उपरोक्त अभियोग में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट की बढोत्तरी कर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है । *गिरफ्तार अभियुक्तगण विवरण-* 01. ऋषभ गौतम ऊर्फ बादशाह पुत्र कल्लू ऊर्फ हरिओम नि0, नारायणपुर कोतवाली औरैया ज0 औरैया उम्र 21 वर्ष 02. ध्रुव सक्सेना पुत्र नितिन सक्सेना निवासी मोहल्ला नारायणपुर थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया उम्र 21 वर्ष 03.रवि गुप्ता ऊर्फ टनटन पुत्र रामकुमार गुप्ता निवासी मोहल्ला नारायणपुर थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया उम्र 25 वर्ष *पूछताछ का विवरण-* अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि एक डेढ महीना पहले रवि गुप्ता ऊर्फ टनटन अपने दो –तीन साथियो के साथ ग्राम करमपुर गये थे जहां पर हम लोगों की आशुतोष तिवारी व उसके साथियों के साथ मारपीट हुई थी जिसमें रवि गुप्ता ऊर्फ टनटन का सिर फट गया था तभी से रवि गुप्ता ऊर्फ टनटन अपना बदला लेने के लिए सही मौके की तलाश कर रहे थे कि दिनाक 10.01.2026 को अभियुक्तगण को पता चला कि आज आशुतोष तिवारी अपनी गाडी लेने टाटा एजेन्सी दिबियापुर रोड पर गया है । तभी अभियुक्तगण द्वारा आशुतोष तिवारी का पीछा किया गया दिबियापुर नहर पुलिया के पास अभियुक्तगण ने अपनी मोटरसाइकिल व स्कूटी को आशुतोष तिवारी की कार के सामने लगा कर,ऋषभ गौतम ने पिस्टल से तीन फायर जान से मारने की नियत से आशुतोष तिवारी के ऊपर किये थे परन्तु दो फायर आशुतोष की कार मे लगे थे ,एक फायर आशुतोष तिवारी को लग गया था और अभियुक्तगण अपनी मोटरसाइकिल व स्कूटी लेकर मौके से भाग गये थे । तभी से हम लोग पुलिस से बचने के लिए इधर उधर घूम रहे थे । *अपराधिक इतिहास-* अभियुक्त ध्रुव सक्सेना पुत्र नितिन सक्सेना उर्फ अन्नू निवासी मौहल्ला नारायणपुर थाना कोतवाली औरैया जिला औरैया 1.मु0अ0स0 0212/2023 धारा 336/504/506 भादवि थाना व जिला औरैया 2. मु0अ0स0 282/2025 धारा 109/191(2)/191(3)/351(2)/352 बी0एन0एस थाना व जिला औरैया 3.मु0अ0स0 0310/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना व जिला औरैया 4. मु0अ0स0 024/2026 धारा 109(1),352,351(2),61(2),127(2) बीएनएस थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया अभियुक्त ऋषभ गौतम ऊर्फ बादशाह पुत्र कल्लू ऊर्फ हरिओम मोहल्ला नारायणपुर थाना कोतवाली औरैया ज0 औरैया 1.मु0अ0स0 024/2026 धारा 109(1)/352/351(2)/61(2)/127(2) BNS व बढ़ोत्तरी धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया अभियुक्त रवि गुप्ता उर्फ टनटन गुप्ता पुत्र रामकुमार गुप्ता निवासी नरायनपुर कोतवाली औरैया जिला औरैया 1.मु0अ0स0 744/2022 धारा 147/279/323/420/467/468/471/504/506 भादवि थाना व जिला औरैया 2.मु0अ0स0 597/2024 धारा 115(2)/308(5) बी0एन0एस थाना व जिला औऱैया 3. मु0अ0स0 101/2025 धारा 115(2)/351(2)/352 बी0एन0एस व 3(1)(घ),3(1)(द) व 3(2)VA एससी एसटी एक्ट थाना व ज0 औरैया 4. मु0अ0स0 0816/2025 धारा 115(2)/351(2)/352 बी0एन0एस थाना व जिला औरैया 5. मु0अ0स0 024/2026 धारा 109(1)/352/351(2)/61(2)/127(2) BNS व बढ़ोत्तरी धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया *बरामदगी-* 01.घटना मे प्रयुक्त एक अदद स्कूटी HR26FT8718 02.घटना मे प्रयुक्त एक अदद मोटरसाईकिल पल्सर UP79U1083 03.एक अदद अवैध देशी पिस्टल , 04.एक अदद जिन्दा कारतूस *गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम-* 01.श्री राजकुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली औरैया । 02.श्री समित चौधरी प्रभारी स्वाट/सर्विलांस टीम । 03.उ0नि0 जाकिर हुसैन मय हमराह । 04. उ0नि0 राममनोज द्विवेदी मय हमराह ।2