हरदोई। 75 वीं जनपदीय माध्यमिक विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2025 का शुभारंभ श्री देवी दयाल इंटर कॉलेज सुभानखेड़ा -हरदोई में मुख्य अतिथि अशोक रावत सांसद मिश्रिख एवं अवनीश कुमार सिंह सदस्य विधान परिषद की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ। साथ ही प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक राम सुजान मिश्र , पूर्व जिला क्रीड़ा सचिव अवधेश त्रिपाठी , पूर्व जिला क्रीड़ा सचिव हंस राज कुशवाहा, जिला क्रीड़ा सचिव राम दयाल मौजूद रहे। सांसद अशोक रावत ने उद्बोधन में कहा कि आज माध्यामिक विद्यालयों के जो छात्र एवं छात्राएं खेल कूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे हैं, वही कल आने वाले समय में हमारे देश की प्रतिभाशाली खिलाड़ी होंगे। अवनीश कुमार सिंह सदस्य विधान परिषद ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज भारत सरकार खेल के दायरे को बढ़ावा देने के लिए ब्लॉक स्तर पर स्टेडियम और अन्य मूल भूत सुविधाएं मुहैया करा रही है। इस प्रतियोगिता के अध्यक्षता कर रहे प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक राम सुजान मिश्र ने सभी आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं आयोजक प्रबंधक तुलसीराम कनौजिया ने सभी का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व क्रीड़ा सचिव अवधेश त्रिपाठी एवं शिवाकांत कुशवाहा ने किया। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका का निर्वाहन श्याम नारायण त्रिवेदी, राम दयाल, संजीव कुशवाहा, रजनीश पाण्डेय, अनुराग मिश्रा, सरोज कुमार , अतुल कुमार, पंकज प्रताप सिंह, अखिलेश कुमार सिंह, नेहुल यादव, वीरेंद्र यादव, श्री आदि ने की। इस अवसर पर माध्यामिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य डॉ राजेश तिवारी, योगेन्द्र यादव, हरिचंद्र गौतम, रमाशंकर पाठक, मनोज कुमार, श्री ,अमित वर्मा , उदय प्रकाश, अशोक कुमार, रोहित कुमार कनौजिया प्रतियोगिता में 55 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। प्रथम दिवस पर हुई प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागीयों का विवरण इस प्रकार है (सब जूनियर बालक)******** (600 मीटर दौड़) प्रथम - हिमांशु (दुर्गा प्रसाद इंटर कॉलेज खासौरा) द्वितीय - सचिन पाल(कोटपाल सिंह इंटर कॉलेज अटिया मझिगवां ) तृतीय- रोहित कुमार (भगवान बुद्ध इंटर कॉलेज संडीला) (सब जूनियर बालिका )******* (600 मीटर दौड़) प्रथम - मोनी (जनता इंटर कॉलेज भरावन) द्वितीय - रजनी (कोटपाल सिंह इंटर कॉलेज अटिया मझिगवां) तृतीय- सोनी (छत्रपति इंटर कॉलेज हसनापुर) (जूनियर बालक)********** (800 मीटर दौड़ ) प्रथम - अनिकेत सिंह (कोटपाल सिंह इंटर कॉलेज अटिया मझिगवां) द्वितीय - विकास पाल (पी बी आर इण्टर कॉलेज तेरवा गौसगंज) तृतीय - संदीप कुमार वर्मा (हत्याहरण इंटर कालेज, हत्याहरण ) (जूनियर बालिका)********* (800 मीटर दौड़) प्रथम - रेनू शुक्ला (अम्बिका बक्श इंटर कॉलेज पंडरवाकिला) द्वितीय - प्रिया यादव (श्री देवी दयाल इंटर कॉलेज सुभानखेड़ा) तृतीय - सुनैना (कोटपाल सिंह इंटर कॉलेज अटिया मझिगवां) (सीनियर वर्ग बालक)******** (800 मीटर दौड़ ) प्रथम -निखिल यादव (आई आर इण्टर कॉलेज संडीला) द्वितीय - श्याम जी (सेठ बाबू राम भारती इंटर कॉलेज पाली) तृतीय - आकाश (सेठ बाबू राम भारती इंटर कॉलेज पाली) (सीनियर वर्ग बालिका )********* (800 मीटर दौड़ ) प्रथम - सोनाली देवी (अम्बिका बक्श इंटर कॉलेज पंडरवाकिला) द्वितीय - अनुष्का (कोटपाल सिंह इंटर कॉलेज अटिया मझिगवां) तृतीय - आशमा बानो (कोटपाल सिंह इंटर कॉलेज अटिया मझिगवां) (सीनियर वर्ग बालिका ) (गोला क्षेपण) प्रथम - शीतल देवी (बी एन इंटर कॉलेज भगवंत नगर मल्लावां) द्वितीय - नंदनी (बी एन इंटर कॉलेज भगवंत नगर मल्लावां) तृतीय - आकांक्षा सिंह (कोटपाल सिंह इंटर कॉलेज अटिया मझिगवां
हरदोई। 75 वीं जनपदीय माध्यमिक विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2025 का शुभारंभ श्री देवी दयाल इंटर कॉलेज सुभानखेड़ा -हरदोई में मुख्य अतिथि अशोक रावत सांसद मिश्रिख एवं अवनीश कुमार सिंह सदस्य विधान परिषद की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ। साथ ही प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक राम सुजान मिश्र , पूर्व जिला क्रीड़ा सचिव अवधेश त्रिपाठी , पूर्व जिला क्रीड़ा सचिव हंस राज कुशवाहा, जिला क्रीड़ा सचिव राम दयाल मौजूद रहे। सांसद अशोक रावत ने उद्बोधन में कहा कि आज माध्यामिक विद्यालयों के जो छात्र एवं छात्राएं खेल कूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे हैं, वही कल आने वाले समय में हमारे देश की प्रतिभाशाली खिलाड़ी होंगे। अवनीश कुमार सिंह सदस्य विधान परिषद ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज भारत सरकार खेल के दायरे को
बढ़ावा देने के लिए ब्लॉक स्तर पर स्टेडियम और अन्य मूल भूत सुविधाएं मुहैया करा रही है। इस प्रतियोगिता के अध्यक्षता कर रहे प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक राम सुजान मिश्र ने सभी आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं आयोजक प्रबंधक तुलसीराम कनौजिया ने सभी का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व क्रीड़ा सचिव अवधेश त्रिपाठी एवं शिवाकांत कुशवाहा ने किया। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका का निर्वाहन श्याम नारायण त्रिवेदी, राम दयाल, संजीव कुशवाहा, रजनीश पाण्डेय, अनुराग मिश्रा, सरोज कुमार , अतुल कुमार, पंकज प्रताप सिंह, अखिलेश कुमार सिंह, नेहुल यादव, वीरेंद्र यादव, श्री आदि ने की। इस अवसर पर माध्यामिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य डॉ राजेश तिवारी, योगेन्द्र यादव, हरिचंद्र गौतम, रमाशंकर पाठक, मनोज कुमार, श्री
,अमित वर्मा , उदय प्रकाश, अशोक कुमार, रोहित कुमार कनौजिया प्रतियोगिता में 55 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। प्रथम दिवस पर हुई प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागीयों का विवरण इस प्रकार है (सब जूनियर बालक)******** (600 मीटर दौड़) प्रथम - हिमांशु (दुर्गा प्रसाद इंटर कॉलेज खासौरा) द्वितीय - सचिन पाल(कोटपाल सिंह इंटर कॉलेज अटिया मझिगवां ) तृतीय- रोहित कुमार (भगवान बुद्ध इंटर कॉलेज संडीला) (सब जूनियर बालिका )******* (600 मीटर दौड़) प्रथम - मोनी (जनता इंटर कॉलेज भरावन) द्वितीय - रजनी (कोटपाल सिंह इंटर कॉलेज अटिया मझिगवां) तृतीय- सोनी (छत्रपति इंटर कॉलेज हसनापुर) (जूनियर बालक)********** (800 मीटर दौड़ ) प्रथम - अनिकेत सिंह (कोटपाल सिंह इंटर कॉलेज अटिया मझिगवां) द्वितीय - विकास पाल (पी बी आर इण्टर कॉलेज तेरवा गौसगंज) तृतीय - संदीप कुमार वर्मा (हत्याहरण इंटर कालेज, हत्याहरण ) (जूनियर बालिका)********* (800 मीटर दौड़) प्रथम - रेनू शुक्ला (अम्बिका बक्श
इंटर कॉलेज पंडरवाकिला) द्वितीय - प्रिया यादव (श्री देवी दयाल इंटर कॉलेज सुभानखेड़ा) तृतीय - सुनैना (कोटपाल सिंह इंटर कॉलेज अटिया मझिगवां) (सीनियर वर्ग बालक)******** (800 मीटर दौड़ ) प्रथम -निखिल यादव (आई आर इण्टर कॉलेज संडीला) द्वितीय - श्याम जी (सेठ बाबू राम भारती इंटर कॉलेज पाली) तृतीय - आकाश (सेठ बाबू राम भारती इंटर कॉलेज पाली) (सीनियर वर्ग बालिका )********* (800 मीटर दौड़ ) प्रथम - सोनाली देवी (अम्बिका बक्श इंटर कॉलेज पंडरवाकिला) द्वितीय - अनुष्का (कोटपाल सिंह इंटर कॉलेज अटिया मझिगवां) तृतीय - आशमा बानो (कोटपाल सिंह इंटर कॉलेज अटिया मझिगवां) (सीनियर वर्ग बालिका ) (गोला क्षेपण) प्रथम - शीतल देवी (बी एन इंटर कॉलेज भगवंत नगर मल्लावां) द्वितीय - नंदनी (बी एन इंटर कॉलेज भगवंत नगर मल्लावां) तृतीय - आकांक्षा सिंह (कोटपाल सिंह इंटर कॉलेज अटिया मझिगवां
- सड़क हादसे एक की मौके पर मौत1
- maa anandi news updet 👍1
- प्रयागराज मे यूनाइटेड फोरम ऑफ़ पेंशनर्स एसोसिएशन का 43 वा पेंशनर दिवस समारोह 17 दिसंबर बुधवार प्रातः 11 बजे से 47 पेंशनर संगठनो के पेंशनर्स, रेलवे पेंशनर्स,पूर्व सैनिक सहित सभी पेंशनर एकता पदयात्रा इंदिरा गांधी चौराहा से चलकर तपोवन पार्क पहुंचेंगे जहां सभा होगी तत्पश्चात सहभोज होगा, सभी पेंशनर्स भाई बहन सादर आमंत्रित हैं यूनाइटेड फोरम ऑफ़ पेंशनर्स एसोसिएशन प्रयागराज जो 47 पेंशनर संगठनो के पेंशनर, रेलवे पेंशनर्स एवं पूर्व सैनिकों का संयुक्त संगठन है के तत्वावधान में गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी 43वां पेंशनर दिवस समारोह धूमधाम से सत्संग भवन लाल बहादुर शास्त्री तपोवन पार्क न्यू कैंट प्रयागराज में 17 दिसंबर 2025 बुधवार को प्रातः 11:00 बजे से 3:00 तक आयोजित किया जाएगा जिसमें सबसे पहले प्रातः 10:00 बजे से 11:00 बजे तक सभी पेंशनर्स, रेलवे पेंशनर्स,पूर्व सैनिक सहित दयानंद मार्ग स्थित इंदिरा गांधी चौराहा पर एकत्रित होकर वहां से तपोवन पार्क तक पेंशनर एकता पदयात्रा करते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे जहां सभा कार्यक्रम होगा कार्यक्रम में आप सभी विभागों के पेंशनर्स भाई बहन तथा पूर्व सैनिक सादर आमंत्रित है कृपया समय से पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाये व इसका आनंद उठाएं कार्यक्रम में पेंशनर एकता पदयात्रा के बाद,श्रद्धेय डी एस नाकरा एवं सरदार किशन सिंह के चित्रों पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होगी,मुख्य अतिथि पूर्व सांसद केशरी देवी पटेल, विशिष्ट अतिथि सांसद प्रवीण पटेल, न्यायमूर्ति सभा जीत यादव, ब्रिगेडियर अमर यादव, न्यायाधीश कैप्टन डी पी एन सिंह ,न्यायाधीश श्री भगवान सिंह ,डॉक्टर एसपी सिंह, नरेश पाल सिंह महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे, बीके सिंह महाप्रबंधक बीएसएनल सहित कई अतिथिगण सादर आमंत्रित हैं उनके पहुंचने पर उनका स्वागत किया जाएगा तथा 80 वर्ष आयु पूरी करने वाले पेंशनर्स का मंच से विशेष सम्मान होगा संस्था के क्रियाकलापों पर चर्चाएं होगी पेंशनर्स की 31 मांगों का प्रस्ताव पारित करा कर सरकार को भेजा जाएगा, मुख्य अतिथि व अन्य सभी अतिथियों तथा यूनियन नेताओं के विचार सुनने को मिलेंगे अंत में अध्यक्षता कर रहे शिवचरण सिंह का उद्बोधन व धन्यवाद ज्ञापन होगा कार्यक्रम के उपरांत सभी का सामूहिक सहभोज की व्यवस्था है जिसका सभी लोग आनंद लेंगे उक्त सभी कार्यक्रम प्रातः 11:00 से 3:00 बजे तक संपन्न होंगे जिसकी सूचना संस्था के महामंत्री एवं मीडिया प्रभारी श्याम सुंदर सिंह पटेल ने दिया है आमंत्रण पत्र की प्रति प्रस्तुत है4
- लखनऊ: शहीदपथ पर चलती कार में लगी भीषण आग कार में सवार 2 लोग बाल-बाल बचे बोनट से धुआं निकलते ही चालक ने कार रोकी विस्फोट के डर से दोनों तुरंत कार से उतरकर भागे शहीदपथ सर्विस लेन सेक्टर-जे के पास की घटना सूचना के बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं करीब 20 मिनट में आग पर पाया गया काबू आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है1
- आरसीसी रोड नवनिर्माण कार्य चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट, जिम्मेदार मौन, घटिया सामग्री पुरानी ईंटों से हो रहा नवनिर्माण कार्य, हरदोई की ब्लाक अहिरोरी की ग्राम पंचायत करीमनगर सैदा मजरा रामनगर में आरसीसी रोड नवनिर्माण में गंभीर अनियमितताओं का मामला सामने आया है। गांव के दर्जनों ग्रामीण महिला पुरुषों ने ठेकेदार प्रधान और संबंधित अधिकारियों पर घटिया सामग्री के उपयोग तथा मानकों की अनदेखी कर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। आरसीसी रोड नवनिर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग को लेकर ग्रामीणों ने चिंता व्यक्त की है बताया बरसात के मौसम में जगह-जगह से टूट जाएगी और स्थिति और अधिक खराब हो जाएगी। आरसीसी रोड के किनारे बनाई गई नाली में सारी पुरानी ईट का उपयोग किया जा रहा है रोड निर्माण में कहीं पर गिट्टी की कुटाई तो कहीं पर कुटाई के नाम पर अध्धे बिछाकर रश्म अदाएगी की जा रही है जिसकी जुड़ाई मानक बिहीन सामग्री बालू,डस्ट नाम मात्र की सीमेंट से किया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है यहां के जिम्मेदार प्रधान, ठेकेदार अधिकारियों की मिलीभगत से सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है। उन्होंने प्रशासन से इस मामले की गहन जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी कामरान ने कहा में इसको अभी चेक करवाता हूं यदि ठेकेदार या कर्मचारियों की लापरवाही पाई जाती है, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। ग्राम विकास अधिकारी उज्ज्वल ने बताया है कि इसकी पहले भी एपीओ सर ने जांच की है और फिर हम लोग मौके पर जाकर जांच करेंगे अनिमितताएं पाई गई तो उसका सुधार किया जाएगा। फिलहाल वहां के जिम्मेदार प्रधान इस मामले को लेकर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं।1
- Post by पत्रकार कमलेश कुमार पोरवाल1
- *जिलाधिकारी की निरीक्षण में अनुपस्थित मिले सात कार्मिक, एक दिन का वेतन काटने का निर्देश, साथ ही अधिशासी अभियंता से स्पष्टीकरण कलाम* रीतू रिपोर्टर संवाददाता कानपुर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज अपराह्न लगभग 1:30 बजे गोविंद नगर स्थित नलकूप खंड प्रथम कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय में सात कार्मिक अनुपस्थित पाए गए। इस पर जिलाधिकारी ने सभी अनुपस्थित कार्मिकों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश देते हुए उनसे स्पष्टीकरण तलब किया। अनुपस्थित पाए गए कार्मिकों में भुवनेंद्र कुमार, मोहम्मद मोइन, सुनीता शुक्ला, प्रियंका देवी, योगेंद्र कुमार, रेशम देवी तथा विकास साहू शामिल हैं। निरीक्षण के दौरान भुवनेंद्र कुमार की ड्यूटी बीएलओ के रूप में दर्शाई गई थी, किंतु जिलाधिकारी द्वारा मोबाइल पर संपर्क किए जाने पर यह तथ्य सामने आया कि वे अपराह्न 1:30 बजे तक घर पर ही थे और उस समय तक बीएलओ संबंधी कोई कार्य नहीं किया गया था। जिलाधिकारी ने कार्यालय का मूवमेंट रजिस्टर मांगा, जो मौके पर उपलब्ध नहीं कराया जा सका। इस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त की और निर्देश दिए कि मूवमेंट रजिस्टर में विधिवत अंकन किए बिना कोई भी कर्मचारी कार्यालय न छोड़े। उन्होंने कार्यालय परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के भी स्पष्ट निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कार्यालय में व्याप्त अव्यवस्था को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने नलकूप खंड-एक के अधिशासी अभियंता से स्पष्टीकरण तलब किया।1
- आगरा पुलिस आयुक्त, आगरा श्री दीपक कुमार (IPS)दोपहिया वाहन चालकों, कॉलेज विद्यार्थियों एवं आमजन को प्रत्यक्ष डेमो के जरिए समझाया गया! पुलिस आयुक्त, आगरा श्री दीपक कुमार (IPS) के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में सहायक पुलिस आयुक्त, सदर द्वारा थाना सदर बाजार क्षेत्रान्तर्गत तरबूज एवं हेलमेट के माध्यम से सड़क सुरक्षा एवं हेलमेट के महत्व को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान दोपहिया वाहन चालकों, कॉलेज विद्यार्थियों एवं आमजन को प्रत्यक्ष डेमो के जरिए समझाया गया कि हेलमेट का उपयोग किस प्रकार दुर्घटना की स्थिति में जीवन रक्षक सिद्ध होता है। इस पहल का उद्देश्य दंडात्मक कार्यवाही के बजाय जागरूकता के माध्यम से यातायात नियमों के पालन हेतु लोगों को प्रेरित करना है।2