Shuru
Apke Nagar Ki App…
गति बर्षो की भाँति इस बर्ष भी ग्राम भारमाओ मे बिशाल मा सती जी का मेला कार्य क्रम
SV
Sandeep verma
गति बर्षो की भाँति इस बर्ष भी ग्राम भारमाओ मे बिशाल मा सती जी का मेला कार्य क्रम
- Rinku TiwariRasulabad, Kanpur Dehat🙏4 days ago
More news from Kanpur Dehat and nearby areas
- ANIKALP Hospital, Pukhrayan: Free OPD with Female MBBS Gynecologist & Full Medical Facilities1
- मेरी जन्मभूमि के जवारे खगानीपुर पतारा कानपुर 🙏 plz follow & like 🙏1
- मुजफ्फरपुर गांव के पास कैची पुलिया बंबा में संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला युवक का शव, परिजनों में मचा कोहराम,हत्या की आशंका सिकंदरा तहसील क्षेत्र के मुजफ्फरपुर के पास स्थित कैची पुलिया बंबा में एक युवक का शव मोटरसाइकिल सहित मृत अवस्था में सोमवार की सुबह करीब 8 बजे पड़ा मिला। परिजन हत्या कर शव बंबा में फेंके जाने का आरोप लगा रहे हैं । मौत की सूचना पाते ही सीओ डेरापुर , मंगलपुर पुलिस व फोरेंसिंक टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर साक्ष्य एकत्र कर शव पोस्टमार्टम हेतु भेजा है। रेंवा गांव निवासी अजय दिवाकर के पुत्र तनवीर का रविवार को मुंडन संस्कार था। रविवार शाम को वह अपने घर में रिस्तेदारो को खाना खिला रहा था।उसी समय उसके पास रात 10 बजे करीब किसी व्यक्ति का फोन आ गया।उसी फोन पर वह मोटर साइकिल लेकर चला गया।जब वह वापस नही लौटा तो उसके पिता शिवनाथ ने रात में तलाश की। लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। सोमवार की सुबह बलियापुर के प्रधान राजपाल सिंह जब वह अपने खेत पर जा रहे थे तभी उन्हें बंबा में एक युवक पड़ा दिखाई दिया।जिसकी सूचना प्रधान ने मंगलपुर पुलिस को दी। उधर शव पड़े होने की खबर पाकर मृतक के पिता पहुंच गए। उन्होंने अपने पुत्र के रुप में पहचान कर ली । अपने पुत्र का शव देखते ही उसके पिता वदहास हो गए। उधर मौत की सूचना घर पहुंचते ही मृतक की पत्नी राखी , पुत्री कनिष्का व पुत्र तनवीर और बड़े भाई दिलसार , प्रदीप, छोटे भाई आशीष व आकाश का रो रोकर बुरा हाल था।जब कि मृतक के पिता ने अपने गांव के एक युवक पर हत्या कर शव फेंके जाने का पुलिस के सामने आरोप लगाया।मंगलपुर थाना प्रभारी संजय गुप्ता ने बताया कि परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं। लेकिन मृतक के शरीर में चोट के निशान नहीं मिले।मृतक का शव पोस्टमार्टम हेतु भेजा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।1
- ऑनलाइन सस्ते में सामान खरीदे। https://t.me/QuickShavings1