आज दिनांक 2 अगस्त को एस डी एम व तहसील दार महोदय गोवर्धन से उन्हें नया पदभार सभाल ने की बधाई दी और गोवर्धन क्षेत्र की सभी समस्याओं से अवगत कराया अत: तहसील प्रशासन के द्वारा जल्दी समाधान का भरोसा मिला है अन्यथा की स्थिति में बडा धरना प्रदर्शन किया जायेगा फिर भी नहीं हुआ तो भारतीय किसान यूनियन टिकैत आन्दोलन को मजबूर होगी, इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष श्री बुद्धा सिंह प्रधान जी, निवर्तमान तहसील अध्यक्ष राजकुमार नेंन, व्लांक अध्यक्ष घूरेलाल शाश्त्री, व्लांक महासचिव डा, नेपाल सिंह,व्लांक उपाध्यक्ष ओ पी कुन्तल, व्लांक मीडिया प्रभारी अभिषेक सिंह, सलाहकार मोहन सिंह, महामन्त्री मेम्बर सिंह, प्रवक्ता केशव सिंह आर्य,मण्डल सचिव दयाराम सिंह, तहसील सचिव हरबीर सिंह, संयोजक मुरारी लाल, अर्थात अन्य प्रतिनिधि भी मौजूद रहे, जय बाबा महेन्द्र सिंह टिकैत अमर रहें भा, कि, यू, टिकैत, जिन्दाबाद,, सादर, घूरेलाल शाश्त्री,,
आज दिनांक 2 अगस्त को एस डी एम व तहसील दार महोदय गोवर्धन से उन्हें नया पदभार सभाल ने की बधाई दी और गोवर्धन क्षेत्र की सभी समस्याओं से अवगत कराया अत: तहसील प्रशासन के द्वारा जल्दी समाधान का भरोसा मिला है अन्यथा की स्थिति में बडा धरना प्रदर्शन किया जायेगा फिर भी नहीं हुआ तो भारतीय किसान यूनियन टिकैत आन्दोलन को मजबूर होगी, इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष
श्री बुद्धा सिंह प्रधान जी, निवर्तमान तहसील अध्यक्ष राजकुमार नेंन, व्लांक अध्यक्ष घूरेलाल शाश्त्री, व्लांक महासचिव डा, नेपाल सिंह,व्लांक उपाध्यक्ष ओ पी कुन्तल, व्लांक मीडिया प्रभारी अभिषेक सिंह, सलाहकार मोहन सिंह, महामन्त्री मेम्बर सिंह, प्रवक्ता केशव सिंह आर्य,मण्डल सचिव दयाराम सिंह, तहसील सचिव हरबीर सिंह, संयोजक मुरारी लाल, अर्थात अन्य प्रतिनिधि भी मौजूद रहे, जय बाबा महेन्द्र सिंह टिकैत अमर रहें भा, कि, यू, टिकैत, जिन्दाबाद,, सादर, घूरेलाल शाश्त्री,,
- मथुरा जनपद के छाता तहसील में अपने निजी स्वार्थ के लिए और अधिकारियों से बेबुनियादी मांगे मनवाने को अधिवक्ताओं चला रहे धरना।1
- "मां कामाख्या आदिशक्ति हैं, उनका आशीर्वाद सभी को मिले": नितिन नवीन कार्यकारी अध्यक्ष भाजपा #viral #माँ_कामाख्या1
- Post by ATV INDIA (Ajeet chauhan)1
- मथुरा। शहर के कृष्णा नगर क्षेत्र से एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक पिता की गंभीर लापरवाही के चलते एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बताया जा रहा है कि पिता ने अपने 5 साल के मासूम बच्चे को कार की चाबी देकर गाड़ी में बैठा दिया और स्वयं वहां से चला गया। इसी दौरान बच्चे ने अनजाने में कार स्टार्ट कर दी, जिससे कार बेकाबू होकर गली में दौड़ने लगी। बेकाबू कार ने गली में खड़ी दो स्कूटी, एक हुंडई एक्सटर कार और एक अर्टिगा कार को टक्कर मार दी। गनीमत रही कि कार कुछ दूरी पर जाकर बमुश्किल रुक गई, अन्यथा बड़ा जान-माल का नुकसान हो सकता था। घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई कार को चलते देख आसपास खेल रहे बच्चों ने उसे रोकने की कोशिश की और अपनी जान जोखिम में डाल दी। हालांकि, खतरे को भांपते ही बच्चे डर के मारे भागने लगे। इस घटना से मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई और लोग दहशत में आ गए। बताया गया है कि कार कृष्णा नगर निवासी कपिल खंडेलवाल पुत्र मोहन खंडेलवाल की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे पहले भी बच्चे को कई बार गाड़ी की चाबी दी जा चुकी है, जिसकी शिकायत पड़ोसियों ने परिजनों से की थी, लेकिन इसके बावजूद लापरवाही जारी रही। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शुक्रवार शाम 5:00 बजे से वायरल हो रहा है। मामले की जानकारी मिलने पर पता चला कि मामला 24 दिसंबर का है जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है भाई स्थानीय लोगों ने हादसे को देखते हुए सभी अभिभावकों से अपील है कि छोटे बच्चों को कभी भी वाहन की चाबी न दें। एक छोटी सी लापरवाही किसी की जान पर भारी पड़ सकती है। सावधानी ही सुरक्षा है।1
- Post by Subhash Chand1
- उत्तर प्रदेश में योगी राज के दौरान एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि एक सिपाही ने युवती से छेड़खानी की, जिससे नाराज होकर युवती ने सरेआम उसकी वर्दी फाड़ दी। घटना के बाद मौके पर हंगामा हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और संबंधित सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की बात कही जा रही है।1
- पुलिस गाड़ी बने धक्का प्लेट नदबई में रेलवे फाटक के पास पुलिस कर्मी और जनता की मदद से पुलिस गाड़ी को धक्का लगाते दिखे कोई भी इमरजेंसी होने पर पुलिस जनता के पास कैसे पहुंचें पुलिस को खुद मदद की ज़रूरत है3
- नितिन नवीन ने कामाख्या धाम को बताया शक्ति का स्रोत, कहा- "इस ऊर्जा से लगेंगे देश-सेवा में"1